आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिसाली में ओजस महिला समिति रिसाली एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा हिंदी दिवस पखवाड़ा एवं मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया इस अवसर पर भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान श्रीमती नीता डूमरे मुख्य अतिथि थी अध्यक्षता श्री राजेंद्र राव शिक्षा अधिकारी नगर निगम भिलाई ने किया इस अवसर पर बच्चों के द्वारा हिंदी के बारे में बहुत ही विचारणीय तर्क दिए गए साथ ही वक्ताओं के द्वारा भी हिंदी की दुर्दशा के बारे में बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान की गई ।इसी बीच लोक कला जत्था दुर्ग के द्वारा बहुत सुंदर छत्तीसगढ़ी गीतों पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री संतोष रावत, श्रीमती अजय बेहरा, श्री टीकम चंद्राकर व्याख्याता उच्चतर माध्यमिक शाला धनोरा, प्रधान पाठक देवेंद्र तिवारी शाला की अन्य शिक्षिकाएं, ओजस महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता सिंह एवं अन्य सदस्य, नेहरू युवा केंद्र के सदस्यगण भी उपस्थित रहे ओजस महिला समिति द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही साथ पूर्व माध्यमिक शाला को यूएसबी माइक्रोफोन भी प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तृप्ता कश्यप व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल रिसाली के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया
Saturday, 29 September 2018
खेरथा जामुल् मे होगा,, मिनी माता जागृति सम्मेलन,,, महिला सम्मान भी
अहिवारा विधानसभा मे कल होगा मिनिमाता महिला सम्मेलन, ,जामुल्, खेरथा मे होगा बड़ा कार्यक्रम, के के खेलवार होंगे आयोजन ,, होगा महिलाओ का सम्मान, , अहिलाओ के जागृति के लिए होगा काम ,, मुख्य अतिथि पूर्व आई पि एस राजीव श्रीवास्तव एव के के खेलवार् होंगे अध्यक्षता शमशाद बेगम होंगी, आयोजक ,, ,स्व हरख राम खेलवार स्मृति मंच अछोटीे के सोजन्य से होगा
Subscribe to:
Comments (Atom)



