: *पद्म विभूषण डॉ तीजन बाई के जल्द स्वास्थ्य की कामना - भाजपा*
भिलाई - विगत दिनों से पंडवानी की पद्म विभूषण कलाकार डॉक्टर तिजन बाई के स्वास्थ्य खराबी की समाचार मिलने के बाद प्रदेश भाजपा के नेताओ ने चिंता जाहिर करते हुए एक प्रतिनिधि मंडल के रूप आज भाजपा परिवार तिजन बाई से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछकर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना किये, इस अवसर पर मुख्य रूप से रहे प्रदेश संघठन महामंत्री पवन साय ने कहा की तिजन बाई के स्वास्थ्य की चिंता पूरे प्रदेश को है पंडवानी को उचाइयो तक पहॅुचानो मे तिजन बाई का सर्वस्व त्याग रहा है उनके स्वास्थ्य के देखभाल हेतु हमारे जिले के टीम भी निगरानी करेंगे,
पद्म विभूषण डॉ तीजन बाई से सौजन्य भेंट हेतु छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय जी, पद्मश्री डॉ राधे श्याम बारले जी, जिला भिलाई भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया जी, जिला दुर्ग महामंत्री ललित चंद्राकर जी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष राजू लाल नेताम, रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेण्डे शैली ने कुशलक्षेम जाना एवं उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना की, वरिष्ठ नेता राधेश्याम वर्मा, प्रदेश युवा महामंत्री उपकार चंद्राकर, दिलीप पटेल,राजकुमार साहू, तुलसी ध्रुव, तेजस गजानंद, टिकम नायक, मंगल ढिमर्, सीता साहू उपस्थित थी,
*कलाकारों की दुआएं तिजन के साथ है - पद्मश्री राधेश्याम बारले*
पद्मश्री राधेश्याम बारले ने कहा की पूरे प्रदेश के कलाकारों की दुआएं पद्मविभूषण डॉ तिजन बाई के साथ जुड़ी हुई है हर कलाकर तिजन के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य को लेकर लगातार दुआएं मांगी जा रही है
पद्मश्री राधेश्याम बारले
अंतरराष्ट्रीय पंथी नर्तक
