Thursday, 7 June 2018

मंत्रो से भी होता है 500 के नोट डबल ,, विस्वास करने पर 1.5 लाख की चपत

ग्राम कातरो के तेजराम साहु के घर सांप पकड़ने वाले यम्हु कुमार नाम का व्यक्ति 29.05.18  उसके घर आया था तंत्र मंत्र और हाथ की सफाई से 500 के नोट  को डबल किया जिससे तेजराम साहु और उसके घरवाले उसके झांसे में आकर उस व्यक्ति यम्हु कुमार को करीबन एक लाख पचास हजार रुपए दिए ।
फिर यम्हु कुमार तेजराम साहु को Kबेल्हारी लें गया और बोला कि तंत्र मंत्र काम नहीं कर रहा है कहकर बिलई माता मंदिर धमतरी जाना होगा कहकर धमतरी ले गया ।
और वहां तेजराम साहु से बोला कि तुम मुझ पर विश्वास रखो तुम्हारा पैसा डबल हो जायेगा कहकर मोबाइल नंबर देकर तेजराम साहु को घर वापस भेज दिया। फिर दुसरे दिन तेजराम साहु धमतरी पहुंचकर उस व्यक्ति यम्हु कुमार को फोन किया तो वह तेजराम साहु को अपने बात मे घुमाने लगा कि अभी निकला हु ,पहुंचने वाला हु कहकर मोबाइल बंद कर दिया । फिर तेजराम साहु को धोखा का अहसास होने पर पुलिस चौकी मचांदुर आकर उस व्यक्ति यम्हु कुमार  के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया और घटना की सारी जानकारी चौकी मचांदुर के प्रभारी श्री देवशरण सिंह को बताया जिससे अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 भा.द.वि. जोड़कर तलाश शुरू कर दिया। जिसे  मचांदुर पुलिस ने आरोपियों को पैसे के साथ रंगे हाथ धमतरी के आसपास पकड़ लिया। और आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment