एक छात्र कि दर्द भरी apil--- सा थियों मैं एक बेरोजगारी का मारा हुआ आम आदमी हूँ। हमें पिछले कुछ दिनों से व्यापमं का डेटा लीक होने की खबर मिल रही थी जिसे व्यापमं ने साधारण बात कह कर खारिज कर दिया और जाँच के नाम पर SP रायपुर को FIR लिखवा दिया गया। जबकि व्यापमं के डेटा जो ओएमआर सीट और रोल नंबर लीक होना कोई आम बात नही जिसका ऑडियो भी शोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। जबकि व्यापमं द्वारा कमेटी बनाकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाना था। लेकिन कोई भी जाँच कमेटी नही बनाया गया। और आज व्यापमं के ऑफिसियल वेव साइट में सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के मॉडल आंसर पर 31 जुलाई के जगह 6 जुलाई लिखा होना इस बात का सबूत हैं कि पक्का व्यापमं के डेटा के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा हैं, या व्यापमं के अधिकारियों द्वरा पेपर लीक या मध्यप्रदेश व्यापमं घोटाला की बू आ रही हैं। मगर अफसोस कि छत्तीसगढ़ के भोले भाले युवक केवल सोशल मीडिया में ही बड़ी बड़ी बातें कर सकते हैं। सड़क पर उतर कर विरोध नही कर सकते भले ही योग्य उम्मीदवारों के बदले आयोग्य उम्मीदवार का चयन हो जाये। साथियों अगर आप अब भी सीरियस नही तो प्लीज व्हाट्सएप फेसबुक खेलना बन्द करें। और दम हैं तो शीध्र ही राज्य सरकार के समक्ष आंदोलन कर जांच कमेटी बनाकर व्यापमं के सलाहकार श्री प्रदीप चौबे जी को तत्काल प्रभाव से पद से अलग करने की मांग करें। तभी व्यापमं में पारदर्शिता आएगी। नही तो ....... मुझे भी क्या?

इस खबर की हर लाइन में हिंदी व्याकरण में गलती है। पहले हिंदी सुधारे
ReplyDeleteहिंदी की लाइन सुधारने के लिए बोलने वाले उसने किसी को चेक करवाने के लिए नही भेजा
ReplyDeletebisrukawde17@gmail
ReplyDeletebisrukawde17
ReplyDelete