] Pawan News:

छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद अवम् सतनामी समाज की आराध्य मिनीमाता की पुण्यतिथि पर शक्ति भवन मे आयोजित संभाग स्तरीय मिनीमाता महिला जागृति शिविर एवम् सम्मान समारोह ' सुरता मिनीमाता' आयोजित किया गया। जिसमे दोपहर 12 से मनसत्य पँथी नृत्य,उतई, के पंथी गीत से हुआ,उसके बाद आरूग् फूल भिलाई लोकसंगीत, के श्रंद्धांजलि भरी गीत ने समां बांधे रखा। जिसके बाद मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया जी आगमन होते ही स्वागत सम्मान किया गया, मंत्री जी ने अपने उद्बोधन मे कहा की मिनिमाता की हृदय इतनी पवित्र थी की उनकी सेवा की वजह से हम सब याद कर रहे है मिनिमाता सब समाज को साथ लेकर चलती थी, हर व्यक्ति की मदद कर मिशाल बन गयी थी, उनके कारण ही भिलाई इस्पात संयंत्र व मिनिमाता बांध इस छतीसगढ़ की भूमि मे स्थित है, आज भी माता अमर है,अध्यक्षता कर रही मंत्री की धर्मपत्नी शकुन डहरिया ने भी मंच को बताया की मिनिमाता जैसे नेत्री छतीसगढ़ की भूमि को जरूरत है जो यहाँ के लोगो के दुख को समझे, मिनिमाता जो दूसरे के दर्द को अपना मानती थी। आज हम सब उनको नमन करते है। विशिष्ट अतिथि हेमंत बंजारे, निर्मल कोसरे, के के खेलवार, अश्वनि साहू, शमशाद बेगम, कांति सोनेश्वरी, गीता बंजारे, नरेश कोठारी, धर्मेंद्र बंजारे,अनुपम गोस्वामी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । __________________________________ ,, इन हस्तियों का हुआ सम्मान---इस कार्यक्रम मे पत्रकार पवन बंजारे, अनुभूति भाकरे, शिक्षक अल्पना देशपांडे, पोषण मारकंडे, नीता त्रिपाठी, एम बी बंजारे, ________________________ इन महिला स्व सहायता समूहों का भी सम्मान----- विभिन्न महिला समूहों -सत्संग महिला समिति तिकरा पारा राजनंदगाव, महिला स्वसहायता समूह, तेंदुभाटा,भोरमदेव महिला समूह, कवर्धा,अनमोल समूह जिला बालोद,,जय माँ दुर्गा स्व सहायता बेमेतरा, ओजस महिला रिसाली,समर्पन महिला मानस मंडली, रीसाली,पर्यावरण मित्र मंडल, रिसाली, सम्मान किया गया। __________________________________ इन समाजिक विशिष्ट व्यक्तियों का भी सम्मान ------ चंद्रकला ताराम, नमीता ठाकुर,दिनेश्वरी भुवार्य,बेन ठाकुर,उमा नेताम्,कुमुद् ठाकुर,कुँती ठाकुर, राजेश ठाकुर,उत्तम मंडावी,करण मानकर, लेमन बढ़ाई, यमला साहू जी, सुलोचना हिरवानी,अनुपमा गोस्वामी,भरत भूषण सूर्यवंशी,नरेश बघेल,आनंद यादव,मनिरानी देशमुख,किरण सूर्यवंशी, ________________________________________ मंत्री जी सपत्नीक हुए शामिल ------------------ भिलाई मे पहली बार नगरीय निकाय अवम् प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया शामिल हुये,उनके साथ रायपुर ग्रामिण के जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता गुरूपंच सहित अन्य अतिथि शामिल हुये ।। _ ______________________________आयोजन के समिति के रूप मे अमृता बारले, सुरेश बंजारे, व् राम जी ठाकुर ,डॉ आर् एस् बारले ,पवन बंजारे, सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे, मंच संचालन भूपेंद्र चनाक्य ने किया।______________________________ सोशल मीडिया मे फैमस हो चुकी 11 वर्षीय आरू ने बाँधा समां,, धमतरी से पहुँची 11 वर्षीय ओजस्वी साहू ,आरु ने बढ़िया गीत के माध्यम से सबको आकर्षित किया, जिसके लिए उनको मंत्री के हाथो सम्मान दिया गया।
[10/08, 22:41] Pawan News: विगत 30 वर्षो से याद कर रहे है,,,,, सुरता मिनिमाता - विगत 30 वर्षों से सुश्री अमृता बारले, डाॅ आर एस बारले, अवम् पवन बंजारे ने, सूरता मिनिमाता के नाम से श्रंधाञ्जलि कार्यक्रम आयोजित कर सेवाभावी कार्य करने वालो को सम्मान करते आ रहे है।