आजादी के बाद पहली बार इस गाँव मे चार विधायक रखेंगे कदम , जिसमे दो मंत्री भी ,विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल , बात कर रहै है दुर्ग जिले से लगे हुए ग्राम पंचायत हनोदा की जिसमे 13 ऑक्टूबर सोमवार को गांव में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण व गुरुगद्दी स्थापना का कार्यक्रम रखा गया है ।जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्रकुमार होंगें। विशेष अतिथि रूप में अरुण वोरा,विधायक भुनेश्वर बघेल ,पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर कार्यक्रम के संबंध में सेवक चंदेल एवम समिति अध्यक्ष बसंत चंदेल ने बताया कि अभी तक इतने विधायक हमारे गांव में नही पधारे है ये पहली बार है कि चार चार विधायक हमारे गांव में कदम रखेंगे ,_______________________________________ इन विकास कार्यो का होगा लोकार्पण - उचित मूल्य की दुकान हेतु भवन, सतनाम भवन ,सतनाम मंदिर, गुरुगद्दी स्थापना सहित अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा ।___________________________________________ ये चार विधायक होंगे शामिल जिसमे दो मंत्री भी ------ लोकार्पण कार्यक्रम में पहली बार पहुच रहे चार विधायक में ताम्रध्वज साहू ,गुरु रुद्र कुमार,अरुण वोरा,भुनेश्वर बघेल जैसे चार विद्यायक शामिल होंगे ।उनके साथ पूर्व मंत्री रमशीला साहू,पूर्व विद्यायक प्रतिमा चंद्राकर, संत कुमार केशकर सहित समाज के नेता गण रहेंगे। _____________________________________________________ सत्य गुरुघासीदास विकास समिति ,हनोदा के बैनर तले होगा कार्यक्रम ---- ये कार्यक्रम सत्य गुरुघासीदास समिति के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमे अध्यक्ष बसंत चंदेल ,वेदनारायन ,मार्गदर्शक सेवक चंदेल , महाराजी टंडन,हीरालाल टंडन,कोमल सोनी, धनीराम खुटेल,डॉ नागेश कोसरे, शांतिलाल मिर्चे, जीवराखन लाल सोनी,अनुज मिर्चे,द्वारिका खुटेल,हृदय टंडन, अग्रदास कोसरे । सहित सभी सदस्य कार्यक्रम के सफलता के लिए लगे हुए ___________________________________________________ पहली बार हमारे गांव में चार विधायक व दो पूर्व विद्यायक पहुच रहे है ये गौरव की बात है ------ शांति लाल मिर्चे ,ग्रामवासी हनोदा ____________________________________________ आजादी के बाद पहली बार शासन के चार विधायक का हमारे ग्राम में पहुचना हमारे लिए सौभाग्य की बात है ------------- मोहन साहू ,सरपंच हनोदा ___________________________________________ गांव के लिए अविस्मरणीय समय होगा सेवक चंदेल ,मार्गदर्शक हनोदा

No comments:
Post a Comment