Friday, 11 August 2023

छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद के पुण्यतिथि पर उतई में किया गया माल्यार्पण,मिनी माता के आदर्शो पर चलने का किया गया आव्हान

 छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद,सतनामी समाज के आराध्य मिनी माता के पुण्यतिथि पर उतई नगर में भावभीनी श्रद्धांजलि  दी गई,मंगल पथ के गीतों के साथ पूजा अर्चना कर किया गया ,  इस अवसर पर उतई सोसायटी के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने कहा कि मिनी माता के कार्यों से हमे आज भी सिख मिलती है जिसके कार्य से समाज में व्याप्त बुराइयां दूर हुई थी समाज के लिए जो किया गया वो भी अनुकरणीय रही समाज उनके कार्यों को याद करके उनके पुणिथिति पर याद कर रहा है मिनी माता जी छत्तीसगढ़ के पहली महिला सांसद होने के साथ सतनामी समाज के आराध्य है उनके हम सब मिल कर स्मरण कर समाज में फैले हुए बुराइयों को दूर करने प्रयास करे,तभी एक नेक समाज की स्थापना हो सकेगी,

 इस अवसर पर समाज द्वारा प्रसाद वितरण किया गया,मंगल पथ की गीत भी प्रस्तुत की गई ।



इस अवसर पर  जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष झमिट गायकवाड़,उतई सोसायटी अध्यक्ष दिवाकर गाकवाड़,नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी,पार्षद दीपमाला देशलहरे,उतई गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष भूषण कौशल,सरपंच टिकेंद्र ठाकुर,सरपंच गोवर्धन बारले,उपसरपंच महेश कौशिक,नगर सतनामी समाज के अध्यक्ष नारायण गायकवाड़,विष्णु देशलहरे,पंकज मार्कंडेय,मुकेश साहू पार्षद प्रह्लाद वर्मा,पार्षद मन्नू गिर,कांग्रेस अध्यक्ष बहादुर नेताम,योगेश मंडले,,सत्यप्रकाश कौशिक,गोविंद बंजारे,उपसरपंच पाटिल,सहित अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे,


No comments:

Post a Comment