Sunday, 22 October 2023

दुर्ग ग्रामीण में कल होगी ,जोगी कांग्रेस की बड़ी सभा,कार्यकर्ताओं को सम्बोधन के साथ हजारों को पार्टी में करेंगे शामिल, यहां होगा कार्यक्रम

 कल सोमवार को आयेंगे जोगी कांग्रेस के प्रमुख अमित अजीत जोगी , 

ग्राम जांजगीरी में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे,साथ में विभिन्न कार्यकर्ताओं को जोगी कांग्रेस में शामिल करेंगे , कार्यक्रम संयोजक ढालेंद साहू ने बताया कि दुर्ग ग्रामीण की ये पहली सभा होगी जिसमे हजारों की संख्या में  दूसरी पार्टी के लोग जोगी कांग्रेस में शामिल होंगे ,साथ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे ,


Saturday, 21 October 2023

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उमड़ा जन सैलाब जनता का मिल रहा आपार जन समर्थन*



*दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उमड़ा जन सैलाब जनता का मिल रहा आपार जन समर्थन*


दुर्ग ।ग्रामीण  ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रके भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने रिसाली मंडल के ग्राम नेवई बस्ती सत्यम चौक में अपने जनसंपर्क की शुरुआत की । परिचात्मक बैठक से जन समर्थन यात्रा के विस्तार में  परिचात्मक बैठक कर ग्रामीण जनो के सामने गौठान में हो रहे घोटालों और भवन निर्माण के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में खुलकर चर्चा किया ।.जन विश्वास-जन समर्थन-जन आशीर्वाद. यात्रा रिसाली मंडल स्टेशन मड़ोदा के वार्ड क्रमांक 19,20,21 में समस्त कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनके साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया, जिससे विस्वास हो गया है की, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के हर बूथ पर कमल का फूल खिलना तय है।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रके रिसाली मंडल के स्टेशन मरोदा  वार्ड16,17,18 शासकीय उ.मा. विद्यालय के पास में जन समर्थन यात्रा के विस्तार में  परिचात्मक बैठक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता,व ग्रामीण जन एकत्रित हुए। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र रिसाली मंडल के शक्ति विहार में मातृ शक्तियो के साथ परिचात्मक बैठक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, व ग्रामीण जन एकत्रित हुए। सभी माताओ के आशीर्वाद से आज भाजपा को पुर्ण समर्थन मिल रहा है।इस अवसर पर रानी तिवारी,ललिता सिंह, संस्कृति वर्मा,सुषमा सिंह,आरती शर्मा, जग्गु निर्मलकर,प्रदिप और बड़ी संख्या  में कार्यकर्ता गण शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र रिसाली मंडल के रिसाली सेक्टर छोटा रावण मैदान में परिचात्मक बैठक किया गया जिसमें बड़ी संख्या मे वरिष्ठ जनो, युवा कार्यकर्ता, व ग्रामीण जन एकत्रित हुए।बैठक में सभी ने भाजपा को समर्थन कर यह विस्वास दिलाया है कि इस बार भाजपा की विजय तय है।इसी अवसर पर धनेश्वरी साहू भाजपा की रीति - नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया ।

 रिसाली मंडल के रिसाली हिन्द नगर में महिला कार्यकर्ता व सभी  वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से परिचात्मक बैठक किया गया।बैठक में सभी को यह विशवास दिलाया कि भाजपा की सरकार बनते ही रुके हुए  विकाश कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाएगा । भाजपा प्रत्याशी श्री चंद्राकर ने क्षेत्र मे जनसंपर्क कर लोगो से आशिर्वाद लिया। इस अवसर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक  प्रीतपाल बेलचंदन,संयोजक जागेश्वर साहू, सह संयोजक रोहित साहू ,मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे,,सुश्री कंचन सिंह, विधि यादव,मनोहर देवांगन, दशरथ साहू, महामंत्री राजू जंघेल,रामाधार रिगरी,ताखेराम साहू,भागवत बुंदेला,उपेंद्र रिगरी,तामेश्वर साहू,नीरज प्रजापति, भूपेंद्र बेलचंदन, संजय यादव,रानू धनकर,गौकरण मांडले, लक्ष्मी चंद डहरे, पंचराम साहू,बाबूलाल साहू,तेजराम साहू,ममता नवीन सिन्हा, नवीन सिन्हा, डामन सार्वा, नरेंद्र निर्मलकर,राजूराम, रंजन सिन्हा, नरेंद्र कोसे, गजेन्द्री कोठारी,रानी तिवारी, ललिता सिंह, संस्कृति वर्मा, सुषमा सिंह,आरती शर्मा,जग्गू निर्मलकर, प्रदीप, पुन्नी बाई, शोभा देशमुख,सुनीता चन्द्राकर, कामिनी दास,तरुण देशमुख ,गोपाल साहू,राहुल बंसोड़, अशोक साहू,भरत हिरवानी ,कृष्णा चन्द्राकर,जे.आर. वर्मा ,पंच राम साहू,गोविंद साहू,संध्या साहू, कमलेश हिरवानी, शैलेंद्र साहू ,किरण यादव, मोगरा देशमुख,आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।

Monday, 9 October 2023

डुंडेरा को मिलेगा दो माडल जैतखाम की सौगात,कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू पहुंचे भूमिपूजन में,आकर्षक बनाने का निर्णय भी

 डुंडेरा को मिलेगा,दो गिरौधपुरी मॉडल जैतखाम,आज हुआ भूमिपूजन 

 उतई /

स्थानीय सतनामी समाज इंदिरा नगर एवम  शास्त्री चौक की मांग पर नगर निगम द्वारा आज डुंडेरा में दो जैतखाम मॉडल पर भूमिपूजन किया गया ,मॉडल जैतखाम के लिए कांग्रेस नेता जितेंद्र साहू शामिल हुए ,सतनामी समाज के लोगो ने की खुशी जाहिर 

   डुंडेरा में इंदिरा नगर सतनामी समाज   


, शास्त्री चौक सतनामी से लगातार मांग आने पर  समाज के सहमति से नगर पालिक निगम रिसाली के सौजन्य से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू के कर कमलों से जैत खाम के गिरौधपुरी मॉडल बनाने हेतु आज सुबह 9बजे विधिवत पूजा अर्चना किया गया,जिसमे प्रमुख रूप से सतनामी समाज इंदिरा नगर से टीकाराम बंजारे,दिनेश बंजारे विशेवशर कुर्रे,राजू कोसरे,वही शास्त्री चौक सतनामी समाज से टापू कोसरे,प्रदीप बंजारे, चंदू गायकवाड़,कीर्तन कोसरे नरेंद्र कौसरे प्रदीप बंजारे टोपू कोसरे ओमप्रकाश कोसरे राजेंद्र कोसरे

 कमला कोसरे पुष्पा बंजारे सुनीता सोनवानी अनीता कोसरे प्रीति कोसरे बतासिया कोसरे कमलाबाई कोसरे राश बाई मन्हारे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे

   


वही नगर निगम रिसाली के महापौर शशि सिन्हा, एल्डरमैन तरुण बंजारे,पार्षद अनूप डे,पार्षद रोहित धनकर,पार्षद निगम सिंह,पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर, छंगा लाल साहू,संतोष बंजारे,श्रीराम साहू ,अशोक साहू,धर्मेंद्र बंजारे,जीनत साहू, 



बनेगा गिरौधपुरी जैसे आकर्षक  

रिसाली निगम के सौजन्य से बनने वाले इस जैटखाम में विशेष सजावट की रूपरेखा बनाई गई है जिससे जैतखाम काफी आकर्षक लगेगा,इससे पहले भी सुभाष चौक मॉडल जैतखाम का निर्माण किया गया है उसी के तर्ज पर दो जगह डुंडेरा में बनेगा जैतखाम बन रहा है 


 गुरु घासीदास जी का विचार ,जैतखाम में समाहित,इसलिए मॉडल जैतखाम बना रहे है ,जिससे लोगो को बुराई से दूर जाकर बाबा के बताए मार्ग पर चलने प्रेरित हो सके _ जितेंद्र साहू,प्रदेश महामंत्री पीसीसी 

 

हमारे समाज के लिए गर्व की बात है कि समाज को दो मॉडल जैतखाम की सौगात दिया गया है जिसका आज भूमिपूजन किया गया,हमारे द्वारा वर्षो से मांग किया जा रहा था,इसके लिए मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार करते है 

       विशेश्वर कुर्रे,अध्यक्ष सतनामी समाज इंदिरा नगर डुंडेरा