Monday, 9 October 2023

डुंडेरा को मिलेगा दो माडल जैतखाम की सौगात,कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू पहुंचे भूमिपूजन में,आकर्षक बनाने का निर्णय भी

 डुंडेरा को मिलेगा,दो गिरौधपुरी मॉडल जैतखाम,आज हुआ भूमिपूजन 

 उतई /

स्थानीय सतनामी समाज इंदिरा नगर एवम  शास्त्री चौक की मांग पर नगर निगम द्वारा आज डुंडेरा में दो जैतखाम मॉडल पर भूमिपूजन किया गया ,मॉडल जैतखाम के लिए कांग्रेस नेता जितेंद्र साहू शामिल हुए ,सतनामी समाज के लोगो ने की खुशी जाहिर 

   डुंडेरा में इंदिरा नगर सतनामी समाज   


, शास्त्री चौक सतनामी से लगातार मांग आने पर  समाज के सहमति से नगर पालिक निगम रिसाली के सौजन्य से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू के कर कमलों से जैत खाम के गिरौधपुरी मॉडल बनाने हेतु आज सुबह 9बजे विधिवत पूजा अर्चना किया गया,जिसमे प्रमुख रूप से सतनामी समाज इंदिरा नगर से टीकाराम बंजारे,दिनेश बंजारे विशेवशर कुर्रे,राजू कोसरे,वही शास्त्री चौक सतनामी समाज से टापू कोसरे,प्रदीप बंजारे, चंदू गायकवाड़,कीर्तन कोसरे नरेंद्र कौसरे प्रदीप बंजारे टोपू कोसरे ओमप्रकाश कोसरे राजेंद्र कोसरे

 कमला कोसरे पुष्पा बंजारे सुनीता सोनवानी अनीता कोसरे प्रीति कोसरे बतासिया कोसरे कमलाबाई कोसरे राश बाई मन्हारे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे

   


वही नगर निगम रिसाली के महापौर शशि सिन्हा, एल्डरमैन तरुण बंजारे,पार्षद अनूप डे,पार्षद रोहित धनकर,पार्षद निगम सिंह,पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर, छंगा लाल साहू,संतोष बंजारे,श्रीराम साहू ,अशोक साहू,धर्मेंद्र बंजारे,जीनत साहू, 



बनेगा गिरौधपुरी जैसे आकर्षक  

रिसाली निगम के सौजन्य से बनने वाले इस जैटखाम में विशेष सजावट की रूपरेखा बनाई गई है जिससे जैतखाम काफी आकर्षक लगेगा,इससे पहले भी सुभाष चौक मॉडल जैतखाम का निर्माण किया गया है उसी के तर्ज पर दो जगह डुंडेरा में बनेगा जैतखाम बन रहा है 


 गुरु घासीदास जी का विचार ,जैतखाम में समाहित,इसलिए मॉडल जैतखाम बना रहे है ,जिससे लोगो को बुराई से दूर जाकर बाबा के बताए मार्ग पर चलने प्रेरित हो सके _ जितेंद्र साहू,प्रदेश महामंत्री पीसीसी 

 

हमारे समाज के लिए गर्व की बात है कि समाज को दो मॉडल जैतखाम की सौगात दिया गया है जिसका आज भूमिपूजन किया गया,हमारे द्वारा वर्षो से मांग किया जा रहा था,इसके लिए मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार करते है 

       विशेश्वर कुर्रे,अध्यक्ष सतनामी समाज इंदिरा नगर डुंडेरा

No comments:

Post a Comment