प्रदेश के उच्च शिक्षा एवम रोजगार मंत्री खुसवंत साहेब के मंत्री बनने के बाद प्रथम समाजिक आगमन आज 2 बजे होने जा रहा हैं जिसमे समाजिक तैयारी हो चुकी हैं आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे ने बताया की यह सम्मान समारोह अब से कुछ देर मे शुरू होगा जिसकी तैयारी हो चुकी हैं
Pawannews24
Saturday, 27 September 2025
Thursday, 12 September 2024
कलेक्टर के खिलाफ , तहसीलदार संघ के अध्यक्ष की घोषणा, लेकिन संघ के सदस्य ही साथ नही ,दो फाड़ की स्थिति ,इस मामले को लेकर की गई थी घोषणा
कनिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी संघ के आदेश को उनके ही सदस्य नही मान रहे , हड़ताल में जाने को लेकर दो फाड़ की स्थिति
ये घटना में नायब तहसीलदार और तहसीलदार के संघ ने हड़ताल की घोषणा की थी
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तहसीलदार को सस्पेंड करने पर प्रदेशभर के तहसीलदार भड़क गए हैं। राज्यभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने बैठक कर कलेक्टर नम्रता गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनको हटाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करने का फैसला लिया है। लेकिन जिले में ही पदस्थ अनुविभाग कुरूद के एक तहसीलदार व एक नायाब तहसीलदार ने इसका विरोध करते हुए आंदोलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।
तहसील कार्यालय भखारा में पदस्थ नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति सिंह ने एक न्यूज को को बताया है कि, छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष ने कलेक्टर धमतरी नम्रता गांधी के ख़िलाफ़ तहसीलदार अनुज पटेल के निलंबन को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उनकी माँग है कि, यदि कलेक्टर धमतरी नहीं हटाई जाती हैं तो सारे तहसीलदार हड़ताल पर चले जाएँगे। वहीं धमतरी जिले के ही तहसीलदार दुर्गा साहू एवं नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने संघ के इस निर्णय से असहमति जताई है और कहा है कि, वे और बहुत से तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल में नहीं जाएँगे। अध्यक्ष के द्वारा एकपक्षीय निर्णय लिया गया है। सबकी सहमति नहीं ली गई है।
वही मिली जानकारी के अनुसार
दुर्ग , बेमेतरा रायगढ़, सहित अनेक जिले के नायब तहसीलदार इस हड़ताल से दूरी बना ली है,
Friday, 23 August 2024
पंथी को ऊंचाइयां प्रदान करने वाले देवदास बंजारे की याद में ,उनके नाम से लोककला महोत्सव,वैचारिक संगोष्ठी एवम सम्मान समारोह उतई में 25 अगस्त को,होंगे विविध कार्यक्रम
पंथी पुरोधा देवदास बंजारे लोककला महोत्सव एवम सम्मान समारोह,25 को उतई में
उतई। पंथी को जनमानस तक पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान देकर प्रसिद्धि पाने वाले महान पंथी कलाकार स्व देवदास बंजारे के स्मृति में पुरखा के सुरता जनकल्याण समिति भिलाई के द्वारा देवदास बंजारे,लोककला महोत्सव,वैचारिक संगोष्ठी एवम सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को कालिका मंच उतई में किया जा रहा है ,जिसमे कार्यक्रम के संयोजक पद्मश्री राधेश्याम बारले है
*ये लोककला ,मचाएंगे महोत्सव में धूम*
लोककला महोत्सव में सबसे पहले छत्तीसगढ़ के कलाओं को संजोने के साथ पंडवानी,पंथी, ढोलामारू ,भरथरी, हास्य प्रहसंग, करमा ददरिया, लोकमंच अंतश जैसे लोककला इस समारोह में समा बांधेंगे
*विभिन्न विधाओं में पारंगत, सेवा भावी लोगो का पुरोधाओं के नाम पर सम्मान*
इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाओं में पारंगत लोगो का सम्मान समारोह रखा गया है जिसमे विभिन्न सम्मान को दिया जाएगा जैसे कला साधक सम्मान,वरिष्ठ नागरिक सम्मान,ग्राम गौरव सम्मान, सतनाम संस्कृति सम्मान,समाजिक पुरोधा सम्मान, अनेक लोगो को दिया जाएगा
*ये रहेंगे अतिथि*
इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल शामिल होंगे वही अध्यक्षता में राजमहन्त डोमन लाल कोरसेवाड़ा विधायक अहिवारा होंगे ,विशिष्ट अतिथि में विधायक ललित चंद्राकर,ओजस्वी मंडावी,मंत्री भाजपा, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, शैलेंद्र शैली,गीता बंजारे,गौकरण दास बघेल,दिनेश जांगड़े,,दिलीप बंजारे रहेंगे,
ये है आयोजन समिति
पुरखा के सुरता जनकल्याण समिति भिलाई के बैनर तले इस कार्यक्रम में मुख्य संयोजक पद्मश्री राधेश्याम बारले होंगे वही अध्यक्ष है राजूलाल नेताम, अश्वान डहरिया,सहदेव बंजारे,भोजराज बारले,बिरेंद्र कुमार टंडन।,चंदू देवांगन,भूषण वर्मा ,कांति साहू,मोरध्वज वर्मा, सोहन रिगरी,दुर्गेश साहू ,विक्की चंद्राकर सदस्य है
Friday, 2 February 2024
3हजार कलाकार,अनेक आयाम से होगा दो दिवसीय बोरिया रंग महोत्सव,अनेक कलाकार सहित राजनीतिक हस्तियां होंगे शामिल
3हजार कलाकार,36 आयाम से होगा दो दिवसीय बोरिया रंग महोत्सव
दुर्ग
प्रदेश के सबसे बड़े रंग महोत्सव ,
बोरिया रंग महोत्सव इस बार 3 एवम 4फरवरी को आयोजित हो रहा है जिसमे 48घंटे लगातार लोककला के आयाम चलते रहेंगे,जिसमे पंथी ,सुआ,जसगित,लोकगीत, मांदरी नृत्य, पंथी नृत्य रामायण,भरथरी सहित अनेक विधाओं के कलाकार प्रस्तुति देंगे,
होगा प्रदेश भर के कलाकारों का सम्मान
दो दिवसीय रंग महोत्सव में प्रदेश भर के ख्याति नाम कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा जिसमे प्रमुख रूप से अनेक महापुरुषों के नाम से सम्मान का नामकरण किया गया है सम्मान पाने वाले में प्रमुख रूप से राजूलाल नेताम,धर्मगुरु सौरभ साहेब,तनुजा बघेल,लता बघेल,पोषण मार्कण्डेय,चूरामन साहू,,रंजीत सारथी,पी बालकिशोर,सुधारण दास कौशल,गोकुल बंजारे,सहित अन्य लोगो का रहेगा सम्मान
इन प्रादेशिक कलाकारों का रहेगा जमावड़ा
रंग महोत्सव के इस आयोजन में फिल्मी कलाकारों सहित छलीवुद के इन हस्तियों का रहेगा जलवा जिसमे कविता वासनिक ,कंचन जोशी,सुनील सोनी,पुनाऊ राम साहू,रोहित कोसारिया,पद्मश्री अनुप्ररंजन,भूपेंद्र साहू,रंग सरोवर,दिलीप ,मोना सेन,गीता बंजारे,अलीम बंशी सहित अन्य कलाकार भी होंगे शामिल
प्रदेश का सबसे बड़ा रंग महोत्सव
प्रदेश स्तर के इस कार्यक्रम को सबसे बड़े रंग महोत्सव के रूप में देखा जाता है जिसमे जिले में पहली स्थान बनाए हुए है जिस कारण से प्रदेश भर के 3हजार कलाकार साथी इस कार्यक्रम में शामिल होकर हजारों दर्शकों को मन मोहने का काम करते है
डॉक्टर राधेश्याम बारले के संयोजन में बोरिया ग्राम के द्वारा होगा कार्यक्रम का आयोजन
दो दिवसीय रंग महोत्सव बोरिया जिला बेमेतरा में मनाए जाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन होता है जिसके संयोजक पद्मश्री आर एस बारले के साथ अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार टंडन,,मुक्तरान कोशरे,आत्मानंद बघेल, हेवेंद्र कुर्रे,भूपेंद्र चाणक्य,भोज बंजारे सहित अन्य कलाकार भी सदस्य के रूप में रहेंगे,इस कार्यक्रम को समस्त ग्रामवासी बोरिया एवम सतनाम संगम पंथी दल के सहयोग से आयोजित किया गया है
ये सांस्कृतिक रंग की रहेगी धूम
विभिन्न सांस्कृतिक रंग में रंगने के लिए सबसे पहले दिन यानी 3फरवरी को पहले कार्यक्रम में सतनाम चौका,पंडवानी,रामायण, मांदरी नृत्य,गेड़ी नृत्य,जसझंकी,पंथी ,भरथरी,खंजेरी नृत्य,अखाड़ा,एवम सतनाम भजन एवम रात्रि में नाचा गम्मत का आयोजन भी किया गया है
दूसरे दिन ये कलाकार बिखेरेंगे रंग
सतनाम भजन,रामधुनि,रावत नाचा, शैला नृत्य,फाग गीत,पंथी नृत्य, कर्मा नृत्य,हास्य प्रहसंग सहित रात्रि में कविता वासनिक कृत अनुराग धारा का आयोजन किया जाना है
Saturday, 6 January 2024
खपरीकला में राज्यस्तरीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया विधायक ललित चंद्राकर ने
*खपरीकला में शुरू हुई राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, विधायक ललित चंद्राकर ने किया शुभारंभ*
दुर्ग ग्रामीण । आदर्श इस्पात ग्राम खपरीकला में वन्देमातरम क्रीड़ा मण्डल व ग्रामवासियों द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन महिला एवं पुरुष कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जय शीतला दुर्ग और साईं मण्डल भिलाई की महिला दलों के बीच खेला गया। विधायक ललित चंद्राकर ने शुभारंभ के अवसर पर सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया और बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। कबड्डी हमारे पारंपरिक खेलों में से एक है और इस खेल के लिए बेहद चुश्ती व फूर्ति की जरूरत होती है। हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ व दुर्ग जिले में कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी हैं। यही नहीं ग्रामीण स्तर पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। आयोजन समिति व ग्रामवासी इसके लिए बधाई पात्र हैं।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री रामशीला साहू, जिला सहकारी मर्यादित बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, महामंत्री शिव निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, संयोजक नारायण साहू, सरपंच राज कुमार साहू,उपसरपंच रमेश साहू, दयालु राम, चैतू राम साहू, डिलेश्वर साहू, विनोद साहू, टोमन, राजु साहू, पिंटू साहू, रामा साहू, महेन्द्र निषाद, भगवती पारकर, रामसिंग साहू, रेफरी संतोष मानिकपुरी, होलकर पारकर, झम्मन दिल्लीवार, गिरधर शर्मा, गणेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Wednesday, 3 January 2024
समाज के विकास हेतु लोगो के हाथ खींचे पैर नही,,रिसाली में हुआ गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन
समाज के विकास हेतु लोगो के पैर नही हाथ खींचे ...डी आर गुलशन
रिसाली में हुआ गुरु घासीदास जयंती का भव्य आयोजन
रिसाली/पवन बंजारे
सतनाम युवा मंच के सौजन्य से बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर रिसाली में आयोजित सम्मान समारोह एवम जयंती समारोह के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू थे ,वही समिति के अध्यक्ष डी आर गुलशन ने कहा कि गुरु के बताए मार्ग पर चलकर समाज तरक्की कर सकता है ,इसलिए समाज को समाज के साथ मिलाकर चलना चाहिए जिससे लोगो को पैर के बजाय हाथ खींचना चाहिए जिससे समाज का विकास हो सके ।इस कार्यक्रम को महापौर शशि सिन्हा,हेमंत बंजारे, रतन लाल बंजारे ने संबोधित किया
पंथी के साथ हुआ पालो चढ़ाव
समिति के अध्यक्ष डी आर गुलशन के नेतृत्व में समिति द्वारा पंथी के गीतों के साथ नवीन जैतखाम में पालो चढ़ाव किया गया। जिसमे दुर्गावती चतुर्वेदी, हेमीन चतुर्वेदी,रीमा बंजारे,राधिका बंजारे,बिना टंडन शामिल हुई ।
हजारों के साथ मिलाकर नए वर्ष का किया स्वागत
समिति द्वारा नए वर्ष का स्वागत भी किया गया जिसमे पंथी के धूम में समिति के सदस्य द्वारा जोरदार नृत्य कर फूलो के साथ स्वागत किया गया ,जिसमे मुख्य रूप से हूपसिंह,मीना कुर्रे,सुमन बघेल,अनिरुद्ध कुर्रे,लोकनाथ बघेल, सहित समिति के लोग शामिल हुए
पंथी के धुन में महिलाओं की पंथी
पंथी के डी जे के धूम में महिलाओं ने खूब नाचे,जिसमे समिति के सभी सदस्य शामिल हुए ,पहली बार अपने नए भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अनेक लोगो ने उठाया भंडारे का लाभ
नए वर्ष के अवसर पर समाज द्वारा आयोजित भोजन भंडारा में अनेक लोग शामिल हुए जिसमे देर रात तक चलता रहा
इन्होंने कहा
समाज के प्रगति के लिए समाज की संगठन जरूरी है जिससे समाज की प्रगति संभव है
नेत राम बारले
महासचिव ,सतनाम युवा मंच
समाज को आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रयास करना चाहिए
हेमीन चतुर्वेदी
समाज को अग्रणी विकाश हेतु शिक्षा की जरूरत होती है इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है
हेमंत बंजारे
समाज के प्रगति के लिए लोगो के पैर के जगह हाथ खींचने की जरूरत है
डी आर गुलशन
अध्यक्ष ,जय सतनाम युवा मंच रिसाली
Friday, 29 December 2023
रिसाली क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन ,गुरुघासीदास जयंती इस बार 30और 31दिसंबर को,होंगे विभिन्न आयोजन,ये अतिथि होंगे शामिल
रिसाली क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन,गुरु घासीदास जयंती 30और31 को ,होंगे विभिन्न आयोजन
रिसाली/जय सतनाम युवा मंच के सौजन्य से सतनाम भवन रिसाली में बाबा गुरु घासीदास जयंती का आयोजन दो दिवसीय किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे ,अध्यक्षता एस पी कोसरे, शिक्षा अधिकारी ,कांकेर होंगे ,विशिष्ट रूप से पद्म श्री आर एस बारले,रामदयाल देशलहरे,महापौर शशि सिन्हा, सहित विशेष रूप से केशव बंछोर, रतन बंजारे,हेमंत बंजारे,शांति लाल मिर्चें,रामजी गायकवाड़,अरुण बंजारे, टी आर कोसरिया,चंद्रभान ठाकुर,विलासराव बोरकर,संजू नेताम,डोमन बारले,शामिल होंगे ,इसी प्रकार महिला अतिथि में दुर्गावती चतुर्वेदी,हेमिन चतुर्वेदी ,रीमा बंजारे,अनिता रोही,संध्या बंजारे, किरण गायकवाड़,
होंगे
इस प्रकार होंगे कार्यक्रम
,इस कार्यक्रम में 30दिसंबर को महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सहित जैतखाम लोकार्पण किया जाना है वही द्वितीय दिवस मंगल आरती,पंथी नृत्य ,सहित पालो चढ़ाव कर प्रसादी वितरण कर अतिथि स्वागत एवम सम्मान समारोह आयोजित होगा,
*ये समिति के पदाधिकारी और सदस्य रहेंगे एक्टिव*
इस कार्यक्रम को सफल बनाने समिति से अध्यक्ष डी आर गुलशन,महासचिव गंगाप्रसाद राय,राजकुमार चतुर्वेदी, किसन लाल टंडन,नेतराम बारले,सहित हुपसिंह,अनिरुद्ध कुर्रे, रमेश नारंग,जितेंद्र,राजेंद्र बंजारे,,कृष्ण कुमार,मोतीलाल,मुंगेश,लोकनाथ






