Wednesday, 3 January 2024

समाज के विकास हेतु लोगो के हाथ खींचे पैर नही,,रिसाली में हुआ गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन

 समाज के विकास हेतु लोगो के पैर नही हाथ खींचे   ...डी आर गुलशन 


 

रिसाली में हुआ गुरु घासीदास जयंती का भव्य आयोजन

रिसाली/पवन बंजारे


सतनाम युवा मंच के सौजन्य से बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर रिसाली में आयोजित सम्मान समारोह एवम जयंती समारोह के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू थे ,वही समिति के अध्यक्ष डी आर गुलशन ने कहा कि गुरु के बताए मार्ग  पर चलकर समाज तरक्की कर सकता है ,इसलिए समाज को समाज के साथ मिलाकर चलना चाहिए जिससे  लोगो को पैर के बजाय हाथ खींचना चाहिए जिससे समाज का विकास हो सके ।इस कार्यक्रम को महापौर शशि सिन्हा,हेमंत बंजारे, रतन लाल बंजारे ने संबोधित किया 

 

पंथी के साथ हुआ पालो चढ़ाव 


समिति के अध्यक्ष डी आर गुलशन के नेतृत्व में समिति द्वारा पंथी के गीतों के साथ नवीन जैतखाम में पालो चढ़ाव किया गया। जिसमे दुर्गावती चतुर्वेदी, हेमीन चतुर्वेदी,रीमा बंजारे,राधिका बंजारे,बिना टंडन शामिल हुई ।




 हजारों के साथ मिलाकर नए वर्ष का किया स्वागत

 समिति द्वारा नए वर्ष का स्वागत भी किया गया जिसमे पंथी के धूम में समिति के सदस्य द्वारा जोरदार नृत्य कर फूलो के साथ स्वागत किया गया ,जिसमे मुख्य रूप से हूपसिंह,मीना कुर्रे,सुमन बघेल,अनिरुद्ध कुर्रे,लोकनाथ बघेल, सहित समिति के लोग शामिल हुए 





पंथी के धुन में महिलाओं की पंथी  


पंथी के डी जे के धूम में महिलाओं ने खूब नाचे,जिसमे समिति के सभी सदस्य शामिल हुए ,पहली बार अपने नए भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।





अनेक लोगो ने उठाया भंडारे का लाभ 

नए वर्ष के अवसर पर समाज द्वारा आयोजित भोजन भंडारा में अनेक लोग शामिल हुए जिसमे देर रात तक चलता रहा




 इन्होंने कहा 

          

समाज के प्रगति के लिए समाज की संगठन जरूरी है जिससे समाज की प्रगति संभव है 


         नेत राम बारले 

महासचिव ,सतनाम युवा मंच 



समाज को आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रयास करना चाहिए 

        हेमीन चतुर्वेदी 



समाज को अग्रणी विकाश हेतु शिक्षा की जरूरत होती है इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है 

      हेमंत बंजारे 


समाज के प्रगति के लिए लोगो के पैर के जगह हाथ खींचने की जरूरत है 


    डी आर गुलशन 

   अध्यक्ष ,जय सतनाम युवा मंच रिसाली


No comments:

Post a Comment