Friday, 29 December 2023

रिसाली क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन ,गुरुघासीदास जयंती इस बार 30और 31दिसंबर को,होंगे विभिन्न आयोजन,ये अतिथि होंगे शामिल

 रिसाली क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन,गुरु घासीदास जयंती  30और31 को ,होंगे विभिन्न आयोजन 



रिसाली/जय सतनाम युवा मंच के सौजन्य से सतनाम भवन रिसाली में बाबा गुरु घासीदास जयंती का आयोजन  दो दिवसीय किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे ,अध्यक्षता एस पी कोसरे, शिक्षा अधिकारी ,कांकेर होंगे ,विशिष्ट रूप से पद्म श्री आर एस बारले,रामदयाल देशलहरे,महापौर शशि सिन्हा, सहित विशेष रूप से केशव बंछोर, रतन बंजारे,हेमंत बंजारे,शांति लाल मिर्चें,रामजी गायकवाड़,अरुण बंजारे, टी आर कोसरिया,चंद्रभान ठाकुर,विलासराव बोरकर,संजू नेताम,डोमन बारले,शामिल होंगे ,इसी प्रकार महिला अतिथि में दुर्गावती चतुर्वेदी,हेमिन चतुर्वेदी ,रीमा बंजारे,अनिता रोही,संध्या बंजारे, किरण गायकवाड़, 

होंगे 


इस प्रकार होंगे कार्यक्रम 


,इस कार्यक्रम में 30दिसंबर को महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सहित जैतखाम लोकार्पण किया जाना है वही द्वितीय दिवस मंगल आरती,पंथी नृत्य ,सहित पालो चढ़ाव कर प्रसादी वितरण कर अतिथि स्वागत एवम सम्मान समारोह आयोजित होगा, 



*ये समिति के पदाधिकारी और सदस्य रहेंगे एक्टिव*



इस कार्यक्रम को सफल बनाने समिति से अध्यक्ष डी आर गुलशन,महासचिव गंगाप्रसाद राय,राजकुमार चतुर्वेदी, किसन लाल टंडन,नेतराम बारले,सहित हुपसिंह,अनिरुद्ध कुर्रे, रमेश नारंग,जितेंद्र,राजेंद्र बंजारे,,कृष्ण कुमार,मोतीलाल,मुंगेश,लोकनाथ


No comments:

Post a Comment