Saturday, 17 November 2018

दुर्ग ग्रामीण मे कांग्रेस, भाजपा मे संघर्ष, तो शहर मे प्रताप की तगड़ी, पाटन मे भूपेश हीरो

अभी तक कि रिपोर्ट, रोशन सिंह बम्भोले दैनिक भास्कर पत्रकार की कलम से, दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में अभी तक जनता खामोश नजर आ रही है परिणाम कुछ भी आ सकता है।कोई भी प्रत्याशी ये नही कह सकता कि जीत मेरी होगी।हालांकि प्रचार का अंतिम दिन रविवार शाम 5 बजे तक है लेकिन कोई पार्टी अभी तक मतदाताओ को रिझा नही पाई।माना कि प्रचार प्रसार मे दुर्ग ग्रामीण में छजका के प्रत्याशी डॉ बालमुकुंद देवांगन सबसे आगे है मगर अंतिम पड़ाव में थका नजर आ रहा है।और दोनों राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अंतिम समय तक पुर जोर ताकत लगाने में कोई कसर नही छोड़ेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि साहू वोट कांग्रेस और भाजपा में बट जाती है तो परिणाम सोच के विपरीत भी आ सकती है।इस पर सभी प्रत्याशी को विचार और मंथन करना होगा।बहरहाल अब मतदाताओ का मत बताएगा कि विजय श्री का ताज किसे पहनाएगी।

No comments:

Post a Comment