Friday, 30 November 2018

असहाय लोगो को गर्म कपड़े दे, ग्रामीण युवा दे रहे सेवाभावी संदेश, अभी सृजन ने की पहल

*उतई न्यूज़*:-उतई नगर में *सृजन युवा संगठन के सदस्यों द्वारा* हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, बढ़ते ठण्ड को देखते हुए दशहरा मैदान में *गरीबो असहायों को खाना खिलाकर उन्हें कंबल साल व् साड़ी तथा पैंट शर्ट के कपडे का वितरण किया गया* जिसमें भारी संख्या में बुजुर्ग महिला व् पुरुष शामिल हुए।
*इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सृजन युवा संगठन* के अनिल वर्मा, सुमन्त कुमार, टिकेंद्र साहू, विनोद सोनी, कमल मानिक, योगेश, गौकरण, दिनेश साहू, ईश्वर साहू, डॉ संतोष कवर, डॉ ताराचंद, कु पूनम, कु ममता बेहरा, पुराणिक, कीर्ति वर्मा, जितेश कुमार, छत्रपाल साहू, कुंदन देवांगन, ऋषि साहू, योगेश कुमार, लोकेश कुमार, लारेंद्र चंद्राकर, देवेंद्र कुमार, चंद्रकांत साहू, चित्रेश साहू, गांव के वरिष्ठ पंडित श्री उमाशंकर अवस्थी जी, सतीश पारख जी,किशोर साहू, गुलशन शर्मा, कु स्वाति विश्वकर्मा, दिलीप पटेल तथा अन्य लोग उपस्थित थे!!!!!

No comments:

Post a Comment