Friday, 13 August 2021

महिलाओ के पारंपरिक खेलो को बढ़ावा देने दुर्ग के जनपद जदस्य के अभिनव पहल,चीला तिहार के नाम से आयोजन

 छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी जनपद सदस्य राकेश हिरवानी द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति को बनाये रखने के लिए *हरेली चीला तिहार जनपद ट्राफी 2021* महिलाओं के लिए पारंपरिक खेलो आयोजन किया जा रहा है , जिसमें जनपद सदस्य द्वारा अपने जनपद क्षेत्र सभी गांव में पाऊवारा, कोकड़ी,कोड़ीया,बोरीगारका, करगाडीह मे ग्राम पंचायत व ग्राम वासियों के सहयोग से हरेली के दिन आयोजन रखा गया व 15अगस्त के दिन जनपद ट्राफी 2021 का आयोजन रखा जा रहा है जिसमें सभी गांव के विजेता महिलाओं की टीम भाग लेंगी। सभी खेल सिर्फ महिलाओं के लिए रखा गया है  जिसमें कब्बड्डी , फुगड़ी, कुर्सी दौड़, नारियल फेंक,फुग्गाफ़ोड़,चीला व्यंजन प्रतियोगिता रखा गया है। विशेष आकर्षण गेड़ी नाच,व छत्तीसगढी नाच आयोजित है आयोजन में महिलाओं के सुझाव के अनुसार सभी गांवों का अलग ड्रेस कोड रखा गया है जिसमें बोरीगारका की महिलाएं हरा रंग साड़ी,करगाडीह का लाल,पाऊवारा गुलाबी, कोकड़ी नीला व कोड़ियां की महिलाओं के लिए पीला रंग का डे्स कोड रखा गया है जिसमें प्रतियोगी महिलाओं के साथ कार्यक्रम में आने वाली सभी महिलाओं को डे्स कोड का ध्यान रखने का निवेदन किया गया है। कार्यक्रम के संरक्षक हर्ष साहु जी व आयोजक इतवारी चीला तिहार समिति है। आयोजन ग्राम पंचायत पाऊवारा हायर सेकेण्डरी ग्राउंड में रखा गया है


No comments:

Post a Comment