Saturday, 7 August 2021

देशभर से मिली बधाइयो का पुंज ,प्रदेश भर में हुए रोड वाले बाबा की गूंज

 देश भर से बधाइयों का पुंज,हर्षित हुए रोड वाले बाबा 

 


पवन बंजारे।


प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन पर पूरे देश से मिले बधाई शुभकामनायों से   अभिभूत दिखे ,कार्यकर्ताओ के इतनी खुशी के कारण खुद मंत्री ने अपने आपको उनके साथ ही खुशी मनाने लगे जिससे उनके कार्यकर्ताओ ने भी दुगुने उत्साह से जन्मदिन का  जश्न मनाते रहे ।

सुबह से ही मीनाक्षी नगर स्थित निवास में बड़ी संख्या में पहले से कार्यकर्ताओ की  भीड़ उमड़ चुकी थी जो शाम तक लगातार आते रहे ।

 जगह ,जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहे   

  उमरपोटी में हुआ पौधरोपण-  माननीय मंत्री जी के जन्मदिन को उमर्पोटी के ग्रामीणों ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन,इस अवसर पर दिवाकर गायकवाड़,सरपंच टिकेंद्र ठाकुर,महेश कौशिक आदी उपस्थित रहे ।


डूंडेरा में सियान सम्मान समारोह - जन्मदिन को खास बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा सज्जनो को सम्मान किया गया ,जिसमे प्रमुख रूप से तरुण बंजारे,विजय साहू,संजय साहू ,लोमन सोनी उपस्थित रहे ।

 

बोरिगारका में जन्मदिन उत्सव का आयोजन।

 - जनपद सदस्य रकेश हिरवानी के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ  बड़े उत्सव की तरह मिठाई बांट कर जन्मदिन उत्सव का आयोजन किया ।


रिसाली में हुआ भव्य व ऐतिहासिक आयोजन 

       आजाद मार्किट रिसाली में उनके कार्यकर्ताओ ने दुगुने उत्साह के साथ पूरे लावलश्कर के साथ मुम्बई स्टाइल में अपने नेता के जन्मदिन बनाई जिसमे हेमन्त बंजारे,जाहिर अब्बास,प्रेम साहू ,सुरेंद्र बाघमारे,अभिषेक बंछोर प्रमुख थे।


छोटे छोटे आयोजन होते रहे - पोधेरोपन ,मिठाई वितरण,मरीजो को फल 

वितरण भी होते रहे जिसमे डूमरदिह,उताई, हनोदा,अंजोरा में कार्यक्रमो होते रहे ।

No comments:

Post a Comment