Tuesday, 27 December 2022

जिले का प्रसिद्ध गुरु पर्व एवम सतनाम मेला 31 को,जुटेंगे प्रादेशिक सामाजिक प्रवक्ता,,


परम पूज्य गुरुघासीदास बाबा

 उरला का प्रसिद्ध गुरु पर्व 31 को, सतनाम मेला भी 


गुरुघासीदास जयंती गुरुपर्व को उरला में हर बार की तरह 31को मनाया जा रहा है ,जयंती आयोजन समिति के खेलन बंजारे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंथी के पितामह  पुराणिक चेलक होंगे वही अध्यक्षता प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे होंगे साथ में विशेष रूप से वीरेंद्र ढिढी ,प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष पवन बंजारे,मानसिंह राय,ऋषि टंडन,बृजलाल पटेल,जमुना एमएम साहू रहेंगी । कार्यक्रम में शोभायात्रा के साथ पलोचढाव,प्रसाद वितरण कर विशाल सतनाम मेला का आयोजन भी किया जाना है । जयस्तभ चौक उरला में होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मनोज टंडन,पंकज बंजारे,अजीत चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने पूरी मेहनत से लगी है।

Thursday, 28 July 2022

अपने प्रियजनो के नाम हरियाली का संकल्प लेकर हरेली की अनूठी परंपरा की शुरुवात की साहू समाज, डुण्डेरा ने


 प्रियजन पौधे के साथ हरेली  की अनूठी   परंपरा 


  हरेली में साहू समाज डुंडेरा ने अनूठी परंपरा की शुरुवात करी है  साहू समाज के सभी समुदाय के लोगो ने कोरोना काल मे मृत हुए समाजिक लोगो के याद में उनके  परिजनों के साथ छत्तीसगढ़ की पहली त्योहार की शुरुवात में उनके नाम से पौधरोपण किया गया उसके बाद ही हरेली की परंपरागत शुरुवात कर विभिन्न खेल की गतिविधियां की शुरुवात की गयी , इस अवसर पर दिवंगत हुए समाजिक व्यक्ति में देवचारण साहू,उमेन्द्र साहू,भुखन साहू,टिकेश्वर साहू,किशुन साहू,चिंताराम ,संतोष साहू,जग्गु साहू,सुरजा बाई,कमला बाई,जनकबाई, दुलेश्वरी बाई के याद में हरेली का कार्यक्रम किया गया ।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष छंगा लाल साहू ने कहा कि समाज के उन लोगो को आज याद करते हुए उनके कार्यो को आज    याद करकेउनके नाम से पेड़ो का रोपण किया गया जिससे समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिला ,युवा वर्ग से विजय साहू ने कहा कि अपने समाज के लोगो याद करना जरूरी है जिनके कार्यो से समाज को एक नई दिशा मिली है कोरोना में हम अपने लोगो को खोने पर   पौधे के माध्यम से श्रंद्धांजलि दे रहे है ।जिसमे महिलाओ की भी पूरी भागीदारी रही है ।

    दिवगंतो की याद में पौधे से हरेली की अनूठी परंपरा की शुरुवत करने के बाद कुर्सी दौर,मटका फोड, नारियल फेक का कार्यक्रम समाजिक स्तर में किया गया , 



ये रहे उपस्थित 

साहू समाज के अध्यक्ष छंगालाल साहू, उमाशंकर साहू,खोमलाल साहू,महिला अध्यक्ष अन्नू बाई साहू,नारायणी साहू,श्यामलाल साहू,,शंकर ,गंगू राम,सुरेंद्र साहू,अगर्मन साहू,कार्तिक ,मनहरण साहू,संजय साहू,विजय साहू,दुर्गेश साहू,जितेंद्र साहू,मनीष साहू,गंगोत्री साहू,सुचित्रा साहू,टामिन साहू,रेवती साहू,लक्ष्मी साहू,सावित्री,मिना साहू,कुंती साहू,पूर्णिमा साहू,चित्ररेखा साहू आदि उपस्थित रहे ।


 युवाओ की सोच ने समाज को दी एक नही दिशा - साहू समाज के युवाओं में एक अलग जज्बा समाजिक कार्यो में देखा जा रहा है युवा विजय साहू ,दुर्गेश साहू ,संजय साहू ,नारायणी साहू आदि ने समाज मे कुछ अलग करने की सोच के कारण ही समाज मे शिक्षा ,सांस्कृतिक,पर्यावरण सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रही है ।


Tuesday, 4 January 2022

रिसाली की पहली महापौर होगी ,शशि ,कांग्रेस की जीत तय, सिर्फ प्रक्रिया बाकी सभा पति के लिए ये भी फाइनल

 रिसाली की पहली महापौर हुआ तय 


 इनका चुना जाना भी लगभग तय, वार्ड 9 की पार्षद शशि सिंहा ही होगी  महापौर  


नगर निगम रिसाली के पहली महापौर लगभग फाइनल हो चुकी है हालांकि चुनावी प्रक्रिया जरूर बची है लेकिन कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत होने के कारण शशि सिंहा का चूना जाना लगभग तय माना जा रहा है ,जबकि सभापति में केशव बंछोर का चूना जाना भी तय माना जा रहा है  हालांकि भाजपा ने रमा साहू व सभापति हेतु धर्मेन्द्र भगत का नाम जरूर भरा है लेकिन जीत कांग्रेस की जरूर होगी


Monday, 3 January 2022

नए महापौर सभापति को मिला गुरु का मुंह मीठा का उपहार,गुरु ने जनता का धन्यवाद भी ज्ञापित किया

 *मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने भिलाई 3 चरोदा निगम के नवनिर्वाचित महापौर, सभापति और पार्षदों को जीत की बधाई दी*


*लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने नवनिर्वाचित श्री निर्मल कोसरे और श्री कृष्णा चंद्राकर को महापौर और सभापति पद के लिए मुंह मीठा कराकर दी बधाई*


*अहिवारा विधायक एवं पीएचई मंत्री ने विधानसभा क्षेत्रवासियों का दिल से आभार व्यक्त किया*


दुर्ग 3 जनवरी, 2022। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और अहिवारा विधायक गुरु रूद्र कुमार से आज भिलाई-3 स्थित निवास कार्यालय में भिलाई-3 चरोदा नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और सभापति समेत कॉन्ग्रेस पार्षदों ने पहली मुलाकात की। मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने नवनिर्वाचित महापौर, सभापति और सभी पार्षदगण को निकाय चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


अहिवारा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों को जीत के साथ नववर्ष की बधाई देते हुए निगम के विकास में नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर, सभापति एवं पार्षदों से पूरी विनम्रता के साथ सहानुभूतिपूर्वक निगम के विकास के लिए कार्य करने को कहा ताकि निगम को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके और नागरिकों को और ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिल सके।


मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा उनकी मांगों को पूरा करने ईमानदारी और निष्ठा से काम करें। ताकि आने वाले समय में आम जनता का पूरा सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी के कार्यक्रमों, नीतियों और जनहितकारी कार्यों के से प्रेरित होकर आम जनता ने हमारा साथ दिया है। नगरीय निकायों के पदाधिकारियों का दायित्व है कि वे आम जनता की अपेक्षा के अनुरूप सतत संपर्क में रहते हुए अपने दायित्व को पूरा करें। इस दौरान उन्होंने कहा इस चुनाव की जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को जाता है इसलिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन विकास मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, पूर्व सभापति श्री विजय जैन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनोज मढरिया, श्री राजेश दाडेकर समस्त नवनिर्वाचित पार्षद गण समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।


निर्मल कोसरे को मिला ताज,अध्यक्ष में कृष्णा बने हीरो,नगर निगम भिलाई चरोदा में नही हुआ उलटफेर

 


पालिक निगम भिलाई चरोदा में महापौर व सभापति का निर्वाचन पूरा हो गया। कांग्रेस के निर्मल कोसरे भिलाई चरोदा निगम के दूसरे महापौर चुने गए। वहीं कांग्रेस के ही कृष्णा चंद्राकर को सभापति की कुर्सी मिली। निर्मल कोसरे को 24 वोट व भाजपा प्रत्याशी नंदनी जांगड़े को 16 मत मिले। इसी प्रकार सभापति के लिए कृष्णा चंद्राकर को 24 वा भाजपा के चंद्र प्रकाश पांडे को 16 वोट मिले। इस तरह दोनों पदों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया। इसी के साथ भिलाई चरोदा निगम में महापौर व सभापति को लेकर चल रहा है इंतजार भी समाप्त हो गया।


उल्लेखनीय है कि सोमवार को नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में महापौर व सभापति का निर्वाचन हुआ। इससे पहले सुबह 10:00 बजे कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी 40 पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ के बाद महापौर व सभापति निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई। 11:00 से 12:00 तक नामांकन दाखिले की कार्रवाई हुई। नामांकन जांच के बाद दोपहर 1:00 से 2:00 तक पार्षदों ने वोटिंग की। वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हुई जिसमें महापौर के लिए कांग्रेस के निर्मल को श्रेय को 24 व भाजपा की नंदनी जांगडे को 16 पार्षदों ने वोट किया। वही सभापति के लिए कांग्रेस के कृष्णा चंद्राकर को 24 व भाजपा के चंद्र प्रकाश पांडे को 16 वोट मिले।

कांग्रेस नेता व लोकगायक प्रदीप वर्मा मीले पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी से ,कांग्रेस के मजबूती के लिए दिए रिपोर्ट कार्ड भी,सराहा गया रिपोर्ट

 बड़ी खबर- काँग्रेस नेता व लोकगायक  प्रदीप वर्मा ने नववर्ष के अवसर पर सपरिवार, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी जी से की सौजन्य भेंट।

             इस अवसर पर वर्मा ने उन्हें नववर्ष की बधाई दी व रिसाली नगर निगम चुनाव में, पार्टी द्वारा दी गई अपनी जिम्मेदारी व चुनाव में अपनी सक्रियता की रिपोर्ट सौंपी और उन्हें केक खिलाकर प्रदेश में निकाय चुनावों में हुई काँग्रेस पार्टी की जबरदस्त जीत की बधाई दी।

             इस अवसर पर प्रदीप वर्मा ने उन्हें कवि द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी जी द्वारा रचित कविता सहित शैलेश जी की छायाचित्र भेंट की।


Saturday, 1 January 2022

सत्य पर जो उपदेश दिए वो पूरे ब्रम्हांड में बाबा ने ही दिए ,दूसरे संतो से सबसे अलग - ताम्रध्वज साहू


 जय सतनाम युवा मंच ,रिसाली सेक्टर भिलाई नगर के तत्वाधान में आयोजित बाबा गुरुघासीदास के 265 जयंती के अवसर पर  एक दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में   दोपहर 1 बजे से मंगल आरती कर पंथी के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई,सेत ध्वजारोहण  समिति के अध्यक्ष डी आर गुलशन ने किया।  

 गुरुघासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए इस अवसर पर  मंत्री जी ने कहा कि  

 बाबा जी को नमन करते हुए हमारे छत्तीसगढ़ लगातार बाबा जी के बतायेमार्ग पर चलकर तरक्की कर रहे है आज के अनुसार बाबा जी के विचार  की बहुत जरूरी है बुराइयों को दूर करे तो सभी समाज उन्नति कर सके ,जिस समाज मे ज्यादा बुराई है वही सबसे ज्यादा विकास से पीछे, 

सत्य ही ईश्वर है यही विश्व की सबसे बड़ी संदेश है जैसे सत्य में ही ईश्वर का वास है ,अबधनोरा व उमरपोती भी होगा निगम का हिस्सा,25 लाख स्वीकृत करते हुए सतनाम युवा मंच को बधाई देता हूं,अचार संहिता के बाद काम चालू करें, इसी प्रकार 

अध्यक्षता कर रहे कमल टंडन ने कहा कि सतनामी समाज को हमेशा बाबा जी के उपदेश का पालन करना चाहिए जिससे समाज की गति उच्च हो सके साथ मे शिक्षा जैसे हथियार से समाज की उन्नति हो ।।  



 पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने कहा कि बाबा जी के विचार मनखे मनखे एक समान के परंपरा को बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है    


विशेष अतिथि के रूप में  हेमंत बंजारे, पार्वती ढिढी जी,हेमिन चतुर्वेदी जी  रामजी गायकवाड़ , टी आर कोसरिया,रतन बंजारे, रामचंद्र देशलहरे,शिवप्रसाद कोसरे,,अरुण बंजारे, ,दुर्गावती चतुर्वेदी,संध्या बंजारे, रीमा बंजारे, अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डी. आर .गुलशन, उपाध्यक्ष  राजकुमार चतुर्वेदी,  गंगा प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष किसनलाल टण्डन, संरक्षक नेतराम बारले सहित हुप सिंह कोसरिया, अनिरुद्ध कुर्रे लोकनाथ बघेल, मनाहर मार्कण्डेय ,जितेंद्र देशलहरे ,रमेश नारंग, तोमनराज चतुर्वेदी, राजेंद्र बंजारे, श्री मदन कोसरे ,मोतीलाल बंजारे, कृष्ण कुमार बंजारे, मुंगेश कुर्रे, सुरेंश कुमार जोशी, सन्तोष कुमार जोशी, कमलेश खुटेल ,सुमन बघेल

रामलाल चतुर्वेदानी, सहदेव   के सम्मानित  सदस्य - अध्यक्ष दुर्गावती चतुर्वेदी, मिथलेश गायकवाड़, शकुंतला देशलहरे, बिना टण्डन, राधिका बंजारे, प्रियंका भार्गव , आदि उपस्थित हुए।