जय सतनाम युवा मंच ,रिसाली सेक्टर भिलाई नगर के तत्वाधान में आयोजित बाबा गुरुघासीदास के 265 जयंती के अवसर पर एक दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे से मंगल आरती कर पंथी के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई,सेत ध्वजारोहण समिति के अध्यक्ष डी आर गुलशन ने किया।
गुरुघासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि
बाबा जी को नमन करते हुए हमारे छत्तीसगढ़ लगातार बाबा जी के बतायेमार्ग पर चलकर तरक्की कर रहे है आज के अनुसार बाबा जी के विचार की बहुत जरूरी है बुराइयों को दूर करे तो सभी समाज उन्नति कर सके ,जिस समाज मे ज्यादा बुराई है वही सबसे ज्यादा विकास से पीछे,
सत्य ही ईश्वर है यही विश्व की सबसे बड़ी संदेश है जैसे सत्य में ही ईश्वर का वास है ,अबधनोरा व उमरपोती भी होगा निगम का हिस्सा,25 लाख स्वीकृत करते हुए सतनाम युवा मंच को बधाई देता हूं,अचार संहिता के बाद काम चालू करें, इसी प्रकार
अध्यक्षता कर रहे कमल टंडन ने कहा कि सतनामी समाज को हमेशा बाबा जी के उपदेश का पालन करना चाहिए जिससे समाज की गति उच्च हो सके साथ मे शिक्षा जैसे हथियार से समाज की उन्नति हो ।।
पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने कहा कि बाबा जी के विचार मनखे मनखे एक समान के परंपरा को बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है
विशेष अतिथि के रूप में हेमंत बंजारे, पार्वती ढिढी जी,हेमिन चतुर्वेदी जी रामजी गायकवाड़ , टी आर कोसरिया,रतन बंजारे, रामचंद्र देशलहरे,शिवप्रसाद कोसरे,,अरुण बंजारे, ,दुर्गावती चतुर्वेदी,संध्या बंजारे, रीमा बंजारे, अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डी. आर .गुलशन, उपाध्यक्ष राजकुमार चतुर्वेदी, गंगा प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष किसनलाल टण्डन, संरक्षक नेतराम बारले सहित हुप सिंह कोसरिया, अनिरुद्ध कुर्रे लोकनाथ बघेल, मनाहर मार्कण्डेय ,जितेंद्र देशलहरे ,रमेश नारंग, तोमनराज चतुर्वेदी, राजेंद्र बंजारे, श्री मदन कोसरे ,मोतीलाल बंजारे, कृष्ण कुमार बंजारे, मुंगेश कुर्रे, सुरेंश कुमार जोशी, सन्तोष कुमार जोशी, कमलेश खुटेल ,सुमन बघेल
रामलाल चतुर्वेदानी, सहदेव के सम्मानित सदस्य - अध्यक्ष दुर्गावती चतुर्वेदी, मिथलेश गायकवाड़, शकुंतला देशलहरे, बिना टण्डन, राधिका बंजारे, प्रियंका भार्गव , आदि उपस्थित हुए।