Tuesday, 27 December 2022

जिले का प्रसिद्ध गुरु पर्व एवम सतनाम मेला 31 को,जुटेंगे प्रादेशिक सामाजिक प्रवक्ता,,


परम पूज्य गुरुघासीदास बाबा

 उरला का प्रसिद्ध गुरु पर्व 31 को, सतनाम मेला भी 


गुरुघासीदास जयंती गुरुपर्व को उरला में हर बार की तरह 31को मनाया जा रहा है ,जयंती आयोजन समिति के खेलन बंजारे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंथी के पितामह  पुराणिक चेलक होंगे वही अध्यक्षता प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे होंगे साथ में विशेष रूप से वीरेंद्र ढिढी ,प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष पवन बंजारे,मानसिंह राय,ऋषि टंडन,बृजलाल पटेल,जमुना एमएम साहू रहेंगी । कार्यक्रम में शोभायात्रा के साथ पलोचढाव,प्रसाद वितरण कर विशाल सतनाम मेला का आयोजन भी किया जाना है । जयस्तभ चौक उरला में होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मनोज टंडन,पंकज बंजारे,अजीत चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने पूरी मेहनत से लगी है।

No comments:

Post a Comment