प्रियजन पौधे के साथ हरेली की अनूठी परंपरा
हरेली में साहू समाज डुंडेरा ने अनूठी परंपरा की शुरुवात करी है साहू समाज के सभी समुदाय के लोगो ने कोरोना काल मे मृत हुए समाजिक लोगो के याद में उनके परिजनों के साथ छत्तीसगढ़ की पहली त्योहार की शुरुवात में उनके नाम से पौधरोपण किया गया उसके बाद ही हरेली की परंपरागत शुरुवात कर विभिन्न खेल की गतिविधियां की शुरुवात की गयी , इस अवसर पर दिवंगत हुए समाजिक व्यक्ति में देवचारण साहू,उमेन्द्र साहू,भुखन साहू,टिकेश्वर साहू,किशुन साहू,चिंताराम ,संतोष साहू,जग्गु साहू,सुरजा बाई,कमला बाई,जनकबाई, दुलेश्वरी बाई के याद में हरेली का कार्यक्रम किया गया ।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष छंगा लाल साहू ने कहा कि समाज के उन लोगो को आज याद करते हुए उनके कार्यो को आज याद करकेउनके नाम से पेड़ो का रोपण किया गया जिससे समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिला ,युवा वर्ग से विजय साहू ने कहा कि अपने समाज के लोगो याद करना जरूरी है जिनके कार्यो से समाज को एक नई दिशा मिली है कोरोना में हम अपने लोगो को खोने पर पौधे के माध्यम से श्रंद्धांजलि दे रहे है ।जिसमे महिलाओ की भी पूरी भागीदारी रही है ।
दिवगंतो की याद में पौधे से हरेली की अनूठी परंपरा की शुरुवत करने के बाद कुर्सी दौर,मटका फोड, नारियल फेक का कार्यक्रम समाजिक स्तर में किया गया ,
ये रहे उपस्थित
साहू समाज के अध्यक्ष छंगालाल साहू, उमाशंकर साहू,खोमलाल साहू,महिला अध्यक्ष अन्नू बाई साहू,नारायणी साहू,श्यामलाल साहू,,शंकर ,गंगू राम,सुरेंद्र साहू,अगर्मन साहू,कार्तिक ,मनहरण साहू,संजय साहू,विजय साहू,दुर्गेश साहू,जितेंद्र साहू,मनीष साहू,गंगोत्री साहू,सुचित्रा साहू,टामिन साहू,रेवती साहू,लक्ष्मी साहू,सावित्री,मिना साहू,कुंती साहू,पूर्णिमा साहू,चित्ररेखा साहू आदि उपस्थित रहे ।
युवाओ की सोच ने समाज को दी एक नही दिशा - साहू समाज के युवाओं में एक अलग जज्बा समाजिक कार्यो में देखा जा रहा है युवा विजय साहू ,दुर्गेश साहू ,संजय साहू ,नारायणी साहू आदि ने समाज मे कुछ अलग करने की सोच के कारण ही समाज मे शिक्षा ,सांस्कृतिक,पर्यावरण सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रही है ।


No comments:
Post a Comment