Saturday, 7 April 2018

पैसा की भूख ने ली मासूम विना की जान ,,मार कर बताया फांसी ,,सभी परिवार वाले फसे,

उतई।फ़ोटो। दहेज के लिए फिर चढ़ी ,एक मासूम की भेंट, अपने ही गहने मांगने पर सुला दिया हमेशा लिए गहरी नींद में ,ढोङरा अभनपुर ब्लाक की रहने वाली 24 वर्षीय विना साहू की कहानी है जो इस दुनिया मे नही है जिसका   शादी हिन्दू रीति रिवाज से डुंडेरा निवाशी रामचरण साहू के पुत्र चोवाराम साहू से किया गया ,सभी समान दहेज में दिया गया उसके बाद भी व्यवसाय के लिए पैसा की मांग की गई,जैसे तैसे 1लाख 50 हजार देकर पति को मनाया गया ,उसके बाद भी 6 महीने बीता ही था कि और पैसा की मांग चोवा राम ने की जिस पर 30 हजार पैसे उसके पिता जी रेखराम साहू द्वारा दिया लेकिन पैसा की आग चोवा राम की नही बुझी थी और पैसा की मांग की गई पत्नी विना साहू ने अपने मायके की स्थिति अच्छी नही होने के कारण अपने ही जेवरात दे दिए ,,जिसे पति चोवाराम ने जल्द ही वापसी का भरोसा भी दिलाया ,,इसी बात पर हमेशा पति पत्नी के बीच अनबन की स्थिति रहती थी ,,जैसा उसके भाई और पापा ने बताया ,,,संदेह जताया जा रहा है कि इसी बात पर पति ने विना पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया होगा ।पोलिस को  पति  और परिवार वालो ने बताया कि फांसी लगा कर आत्म हत्या किया गया करके इसी बात पर परिवार वालो को शक हुआ ।।उसके भाई ने बताया कि  खुद मार के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या करने का ढोंग रच कर बच निकलने का प्रयास किया गया था , बच नही पाए ,,, और लड़की विना के मां कुमारी बाई और पिता रेखराम साहू के शिकायत पर हत्या और दहेज का मामला दर्ज कर परिवार के पांच सदस्यों सहित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है ।जिसमे मुख्य रूप से पति चोवा राम साहू ,सास  श्रीमती चंपा साहू,जेठ सुग्रीव साहू,जेठ घनश्याम साहू,ससुर रामचरण साहू के ऊपर 304बी धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है  जांच का जिम्मा  द्वितीय श्रेणी अधिकारी एस आर पठारे द्वारा किया जा रहा है,                                 ------------------------पति चोवा राम साहू द्वारा पैसा की मांग की जाती थी इसलिए पहले   एक लाख पचास हजार लेने के बाद भी विना साहू को बेवजह पैसा की मांग की गई।        रेखराम साहू ,,मृतिका का पिता,,,,,,,

No comments:

Post a Comment