16वर्षीय मासूम आज फिर जली दरिंदो के हाथों,,,,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की 11वी कक्षा में अभी परीक्षा भी नही हुआ था कि शाम को मवेशी बांधने गयी चेतना शाम को ही गायब हो गयी सुबह और लाश 1 किमी दूर पैर से जली मिली ,,ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि दरिंदो ने पहले बलात्कार कर चेतना को आग के हवाले कर दिया ,,,जिससे पुररे गॉव में मासूम के प्रति भावना दौर गई,,,दुर्ग जिले के पाटन के अंतिम छोर में बसे गॉव में इस तरह की पहली घटना है ,,,,,,95 प्रतिशत से ज्यादा जली चेतना के शरीर मे कोई निशान ही नही है ,,,,थाना उतई मामले को जाँच कर रही है ,,,चेतना यादव,पिता सियाराम जो बिल्कुल सीधी सरल स्वभाव की अपने घर की अकेली लड़की थी।जो उम्र 16 वर्ष में ही दरिंदो की नजर लग गयी ,अपनी गलती छुपने पैरावट को भी आग लगाई गई है ,,गॉव के ही एक युवक पर संदेह जताई गई है जो अभी फरार है ,,,में आग लग जाने के कारण धारा ,,,छानबीन कर उतई पोलिस ही कुछ दिनों बाद पूरा मामला में छुपे पापियों को गिरफ्तार कर पायेगी की नही ,,मगर चेतना की आशाये भी मर गयी।

No comments:
Post a Comment