Monday, 29 October 2018
Thursday, 25 October 2018
भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल दो घण्टे हाथ जोड कर खड़े रहे,,विरोधियो के नारों के सामने
जब् पहली बार पाटन पहुँचे भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू तो विरोधियो के इटने तिखे तेवर के सामने शायद ही कोई खडा हो पाता,, लेकिन मोतीलाल ने पूरे 2 घंटे हाथ जोड् कर उनको झेलते रहे,,,,, व उनके चेहरे पर ज्यादा डर के बजाय आत्म विश्वास ज्यादा रहा,,,,,,,,, ये उनके जीत के संकेत तो नही,,,,, youtube मे हमारे चैंनल् को sabcribe जरूर करे
Tuesday, 16 October 2018
फिर 10 की, देवी दर्शन मे बरते सावधानी,, 10 के बाद फिर 10 लोगो ने ली आखिरी सांस्,,, रोशन बम्भोले की खबर
रोशन बम्भोले, दुर्ग,
न्यूज : दर्दनाक सड़क हादसा, माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटना ग्रस्त, भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 10 लोगों की मौत, देखिये
उतई रायपुर महासमुंद. नवरात्रि के अवसर पर माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए. तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक की आपस में जोरदार भिडंत हो गई, जिसमें कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु कोमना स्थित माता के मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे. उसी समय उनकी कार ट्रक से जा टकराई जिससे यह भयावह हादसा हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार घटना नुआपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात कोमना से माता के दर्शन कर लौट रहे थे. तभी उनकी बोलेरो नुआपाड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई, जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि बोलेरो में 10 लोग सवार थे. हादसे के दौरान कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ कि अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई है. इस तरह सभी 10 लोगों की हादसे में मौत हो गई.
बोलेरो इतना जबरदस्त सड़क हादसे का शिकार हुई है कि उसके परखच्चे उड़ गए है. श्रद्धलु उसमें फंस गए, उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. मृतकों का नुआपाड़ा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई. इसकी जानकारी लगते ही परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस घटना से सभी स्तब्ध हो गए.
दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर छत्तीसगढ़ के केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अक्षय ऊर्जा, बोर्ड अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा, उडीसा प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष एंव विधायक बंसतपंडा, महासमुंद जिला भाजपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी, बागबाहरा जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू बसना नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता सम्पत अग्रवाल पहुं
Saturday, 13 October 2018
माँ के भक्ति देखने गए ,वापस आये तो , सोमनी में 10 ने ली अंतिम सांस ,,,माखन साहू की रिपोर्ट
*भिलाई के एक ही परिवार के 12 लोगों की सोमनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत*
अंजोरा।।. डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर वापस लौट रहे भिलाई कैम्प 01 के एक ही परिवार के 12 लोगों की आज सोमनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। स्कोर्पियो में सवार एक ही परिवार के लोगों की डोंगरगढ़ से लौटते समय ट्रक से आमने सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। हादसा नेशनल हाइवे में सोमनी के पास सुबह 7 बजे की है।
नवरात्रि के चलते एक ओर की सड़क पदयात्रियों के लिए खाली कर दी गई है और दूसरी ओर की सड़क में दोनों तरफ से आवाजाही हो रही है। इसी वजह से यह बडा़ हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार भिलाई कैम्प वन का परिवार दो वाहन में सवार होकर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए गया था।
दर्शन कर लौटते समय वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएम 5880 की सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलडी 9025 से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की स्कोर्पिओ के परखच्चे उड़ गए। सवार 13 लोगों में 12 की मौके पर ही मौत हो गई।और एक मासूम बच्चे बचे है जिसको जिला अस्पताल में भर्ती किया है। मृतक एक ही परिवार के थे। इनका नाम अभी पता नहीं चल पाया है
माखन साहू✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अंजोरा।।. डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर वापस लौट रहे भिलाई कैम्प 01 के एक ही परिवार के 12 लोगों की आज सोमनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। स्कोर्पियो में सवार एक ही परिवार के लोगों की डोंगरगढ़ से लौटते समय ट्रक से आमने सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। हादसा नेशनल हाइवे में सोमनी के पास सुबह 7 बजे की है।
नवरात्रि के चलते एक ओर की सड़क पदयात्रियों के लिए खाली कर दी गई है और दूसरी ओर की सड़क में दोनों तरफ से आवाजाही हो रही है। इसी वजह से यह बडा़ हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार भिलाई कैम्प वन का परिवार दो वाहन में सवार होकर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए गया था।
दर्शन कर लौटते समय वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएम 5880 की सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलडी 9025 से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की स्कोर्पिओ के परखच्चे उड़ गए। सवार 13 लोगों में 12 की मौके पर ही मौत हो गई।और एक मासूम बच्चे बचे है जिसको जिला अस्पताल में भर्ती किया है। मृतक एक ही परिवार के थे। इनका नाम अभी पता नहीं चल पाया है
माखन साहू✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
Tuesday, 9 October 2018
बी एस पी मे बड़ा हासदा,,, दो कर्मचारियो कि मौत, कई गम्भीर
भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को गैस पाइप लाइन फटने से बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोक ओवन बैटरी नंबर ११ के सीडीसीपी में गैस पाइप लाइप में विस्फोट हो गया। इससे आग की बड़ी-बड़ी लपटों की चपेट में आकर एक दर्जन से ज्यादा बीएसपी कर्मचारी झुलस गए हैं। वहीं दो कर्मियों की मौत हो गई है। गैस पाइप लाइप फटने से प्लांट में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मेन मेडिकल पोस्ट से एंबुलेंस रवाना की गई है।
सेक्टर 9 अस्पताल में लाए जा रहे हैं झुलसे हुए कर्मचारी
भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइप लाइन फटने से झुलसे हुए एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को उपचार के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर ९ लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आग की लपटों में झुलसे हुए कई कर्मचारी गंभीर बताए जा रहे हैं। फिलहाल अब तक दो की मौत की पुष्टि की गई है।
मची अफरा-तफरी
भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को गैस पाइप लाइन फटने से पूरे प्लांट के अंदर अफरा-तफरी मच गई है। एक दर्जन से ज्यादा झुलसे हुए कार्मिकों के उपचार के लिए सेक्टर ९ में प्रबंधन जुटा हुआ है। बता दे कि १२ जून २०१४ को ब्लास्ट फर्नेश में हुए बड़े हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह दूसरी बड़ी दुर्घटना मानी जा रही है।
सेक्टर 9 अस्पताल में लाए जा रहे हैं झुलसे हुए कर्मचारी
भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइप लाइन फटने से झुलसे हुए एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को उपचार के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर ९ लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आग की लपटों में झुलसे हुए कई कर्मचारी गंभीर बताए जा रहे हैं। फिलहाल अब तक दो की मौत की पुष्टि की गई है।
मची अफरा-तफरी
भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को गैस पाइप लाइन फटने से पूरे प्लांट के अंदर अफरा-तफरी मच गई है। एक दर्जन से ज्यादा झुलसे हुए कार्मिकों के उपचार के लिए सेक्टर ९ में प्रबंधन जुटा हुआ है। बता दे कि १२ जून २०१४ को ब्लास्ट फर्नेश में हुए बड़े हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह दूसरी बड़ी दुर्घटना मानी जा रही है।
Saturday, 6 October 2018
Thursday, 4 October 2018
भुपेश का ध्यान सिर्फ पाटन मे रखना चाहती है भाजपा, जिससे छतीसगढ़ के अन्य सीट मे समय न दे सके,,,,,, कई बड़ी सभा पाटन के आसपास ही
[04/10, 14:02] Pawan News: भापजा के अंदर की खबर है की पाटन विधानसभा को कमजोर चल रहा है इसलिए बड़ी सभाओ को पाटन मे कराने की कार्य योजना बना के चल रही है।
एक बड़ी सभा लगभग पाटन विधानसभा के नजदीक का होना इस बात का परिचायक है कि भूपेश बघेल को हर हाल मे हराने की ठान ली है भाजपा ने ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,पूरी जिम्मेदारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने सम्भाल रखी है ,,------------------आखिर भुपेश ही क्यो ,,, सवाल जरूरी और जवाब ये है कि भुपेश बघेल को पूरे छत्तीसगढ़ के जाने से रोकने के लिए ये सब किया जा रहा ,,भूपेश सिर्फ पाटन में सिमट के राह जाए और भाजपा की सरकार बन जाये ,,,,, रमन के बाद शाह का का बड़ा कार्यक्रम वो भी भूपेश के क्षेत्र के आस् पास ही ।।।।।
[04/10, 14:07] Pawan News: भूपेश को कमजोर करने का
सबसे बड़ा प्रयोग ,,, भाजपा का को सरकार से हटाने के लिए भूपेश को घेरने की तैयारी जरूरी है ,इसलिहाज से भूपेश अपने क्षेत्र में सीमित हो जायेगे और रहो बात जोगी की पार्टी तो सिर्फ काँग्रेस की ही वोट काटेगी ,,जिससे भाजपा को एक अच्छी बढ़त मिलती दिखेगी
एक बड़ी सभा लगभग पाटन विधानसभा के नजदीक का होना इस बात का परिचायक है कि भूपेश बघेल को हर हाल मे हराने की ठान ली है भाजपा ने ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,पूरी जिम्मेदारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने सम्भाल रखी है ,,------------------आखिर भुपेश ही क्यो ,,, सवाल जरूरी और जवाब ये है कि भुपेश बघेल को पूरे छत्तीसगढ़ के जाने से रोकने के लिए ये सब किया जा रहा ,,भूपेश सिर्फ पाटन में सिमट के राह जाए और भाजपा की सरकार बन जाये ,,,,, रमन के बाद शाह का का बड़ा कार्यक्रम वो भी भूपेश के क्षेत्र के आस् पास ही ।।।।।
[04/10, 14:07] Pawan News: भूपेश को कमजोर करने का
सबसे बड़ा प्रयोग ,,, भाजपा का को सरकार से हटाने के लिए भूपेश को घेरने की तैयारी जरूरी है ,इसलिहाज से भूपेश अपने क्षेत्र में सीमित हो जायेगे और रहो बात जोगी की पार्टी तो सिर्फ काँग्रेस की ही वोट काटेगी ,,जिससे भाजपा को एक अच्छी बढ़त मिलती दिखेगी
शिक्षक भी होंगे भीड का हिस्सा,,,, अमित शाह को लेकर,,, भीड जरूरी,,, , सरोज पांडेय का कार्यक्रम,,
छतीसगढ आ रहे अमित शाह के भीड़ की व्यवस्था भी एक प्रश्न चिन्ह लगता जिससे पूरा करके शिक्षाकर्मियों (शिक्षक) को भी भीड़ के रूप इस्तेमाल करने का आज मौखिक आदेश जारी किया गया ,है आखिर हमारे शिक्षक संविलियन के बाद सरकार का साथ देने के विचार कर लिया है , जिससे शिक्षकों का ड्यूटी खाना और पानी बांटने जैसे कामो में ड्यूटी लगाने के लिए जिमेदारी दी जा रही है ,,, इस कार्यक्रम में सबसे बड़ी बात ये है कि। रमन के बाद बड़ी सभा अमित शाहः की होगी जो भुपेश के इर्द गिर्द ही घूम रहा है ।।। इ क् शिक्षक नाम न छापने पर ये सब बताया।
Tuesday, 2 October 2018
ओ बी सी के बहाने मुख्यमंत्री का सपना, प्रदेश के एकमात्र कांग्रेस सांसद का बयान,,, पिछड़ा होगा मुख्यमंत्री,,,, नया विवाद फिर , भूपेश, सिंहदेव, चरण के बाद चौथे दावेदार
चुनावों में बीजेपी मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में ही चौथी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं जैसीसीजे और बसपा गठबंधन की तरफ से बहुमत मिलने पर अजीत जोगी सीएम के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस इस रेस में अभी सबसे पीछे चल रही है,हालांकि उसके अंदर से ही कई बार सीएम चेहरे को लेकर बयान सामने आते रहे हैं। अब एक बार फिर दुर्ग सांसद और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने पार्टी के सीएम उम्मीदवार को लेकर बयान देकर राजनीति गर्मा दी है।
पिछड़ा वर्ग से होगा कांग्रेस का सीएम- सांसद ताम्रध्वज साहू
कांग्रेस को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर सासंद ताम्रध्वज साहू का कहना है,कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। क्योंकि इसी उम्मीद में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस से जुड़ रहा है। साहू के इस बयान के बाद कांग्रेस में ही अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। , ,, ,, ,इस बयान से साफ है की कांग्रेस चरणदास के बयान का बदला ले ली ,अब देखना की कांग्रेस संगठन मे चुनाव मे कितनी सीट जीत पाएगी ,,, व मुख्यमंत्री भूपेश, चरण, य तमर्धवज् य सिंह देव
Monday, 1 October 2018
पाटन - काले झंडे मामले मे, कांग्रेस का धरना, भाजपाइ द्वारा मारपिट का आरोप, जब तक रीहाइ नही तब तक धरना
मुख्यमंत्री रमन सिंह को काला झंडा दिखाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की निःशर्त रिहाई व उनके साथ मारपीट करने वाले भाजपाई कार्यकर्ताओ पर एफ आई आर दर्ज कराने उतई थाने में कांग्रेसी जन धरना दे रहे है।
जब तक निःशर्त रिहाई नही होगी यहां नही उठने की बात जिलाध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा किया गया । लगभग साकडो कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठी है तुलसी साहू
जब तक निःशर्त रिहाई नही होगी यहां नही उठने की बात जिलाध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा किया गया । लगभग साकडो कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठी है तुलसी साहू
काले झंडे मे कामयाब हुये कांग्रेसी, रमन की सभा शुरू होते ही, मुर्दाबाद की गूँज, रमन ने कहा उधर मत देखो, विकास विरोधी है
रमन का आगमन और कांग्रेसियो का नजर बंद या थाना,,,, सब काला का खेल
रमन का आगमन और जिले भर के काँग्रेशियो का नजर बन्द होना,,जी पाटन में रमण सिंह की सभा होने वाली है और जिले भर के काँग्रेशियो को थाना में तो कई नेताओं को नजरबंद कर दियाहै ताजा जानकारी अनुसार जिला अध्यक्ष दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में पाटन में हो रहे अटल विकास यात्रा का विरोध प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियो को पुलिस विभाग द्वारा भारी मशक्त कर सेलुद में गिरफ्तार कर उतई थाने में लाया गया। धरनापर्दशर्न करने जा रहे पाटन कांग्रेस प्रभारी राजेन्द्र साहू,पूर्व विधायक दुर्ग ग्रामीण प्रतिमा चंद्राकर,जिला सचिव डिकेन्द्र हिरवानी,सचिव ओ बी सी सेल मोनेश बंछोर,संसद प्रतिनिधि तरुण बंजारे,कांग्रेस नेता रविन्द्र वर्मा,पार्षद तोषण साहू,संजय गिरी ,कुलदीप सैनी,विष्णु देशलहरे,पार्वती मंडावी,पुरेंद्र वर्मा, युवा नेता तिलक साहू,भोला कोसरिया,डिकेश्वरी नायक,गितेश्वरी चतुर्वेदी गिरींद्र भम्भोले,सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया।
Subscribe to:
Comments (Atom)










