Saturday, 13 October 2018

माँ के भक्ति देखने गए ,वापस आये तो , सोमनी में 10 ने ली अंतिम सांस ,,,माखन साहू की रिपोर्ट

*भिलाई के एक ही परिवार के 12 लोगों की सोमनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत*



अंजोरा।।.  डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर वापस लौट रहे भिलाई कैम्प 01 के एक ही परिवार के 12 लोगों की आज सोमनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। स्कोर्पियो  में सवार एक ही परिवार के लोगों की डोंगरगढ़ से लौटते समय ट्रक से आमने सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। हादसा नेशनल हाइवे में सोमनी के पास सुबह 7 बजे की है।
नवरात्रि के चलते एक ओर की सड़क पदयात्रियों के लिए खाली कर दी गई है और दूसरी ओर की सड़क में दोनों तरफ से आवाजाही हो रही है। इसी वजह से यह बडा़ हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार भिलाई कैम्प वन का परिवार दो वाहन में सवार होकर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए गया था।
दर्शन कर लौटते समय  वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएम 5880 की सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलडी 9025 से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की स्कोर्पिओ  के परखच्चे उड़ गए। सवार 13 लोगों  में 12 की मौके पर ही मौत हो गई।और एक मासूम बच्चे बचे है जिसको जिला अस्पताल में भर्ती किया है। मृतक एक ही परिवार के थे। इनका नाम अभी पता नहीं चल पाया है

माखन साहू✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

No comments:

Post a Comment