रमन का आगमन और जिले भर के काँग्रेशियो का नजर बन्द होना,,जी पाटन में रमण सिंह की सभा होने वाली है और जिले भर के काँग्रेशियो को थाना में तो कई नेताओं को नजरबंद कर दियाहै ताजा जानकारी अनुसार जिला अध्यक्ष दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में पाटन में हो रहे अटल विकास यात्रा का विरोध प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियो को पुलिस विभाग द्वारा भारी मशक्त कर सेलुद में गिरफ्तार कर उतई थाने में लाया गया। धरनापर्दशर्न करने जा रहे पाटन कांग्रेस प्रभारी राजेन्द्र साहू,पूर्व विधायक दुर्ग ग्रामीण प्रतिमा चंद्राकर,जिला सचिव डिकेन्द्र हिरवानी,सचिव ओ बी सी सेल मोनेश बंछोर,संसद प्रतिनिधि तरुण बंजारे,कांग्रेस नेता रविन्द्र वर्मा,पार्षद तोषण साहू,संजय गिरी ,कुलदीप सैनी,विष्णु देशलहरे,पार्वती मंडावी,पुरेंद्र वर्मा, युवा नेता तिलक साहू,भोला कोसरिया,डिकेश्वरी नायक,गितेश्वरी चतुर्वेदी गिरींद्र भम्भोले,सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया।

No comments:
Post a Comment