Tuesday, 2 October 2018

ओ बी सी के बहाने मुख्यमंत्री का सपना, प्रदेश के एकमात्र कांग्रेस सांसद का बयान,,, पिछड़ा होगा मुख्यमंत्री,,,, नया विवाद फिर , भूपेश, सिंहदेव, चरण के बाद चौथे दावेदार

 चुनावों में बीजेपी मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में ही चौथी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं जैसीसीजे और बसपा गठबंधन की तरफ से बहुमत मिलने पर अजीत जोगी सीएम के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस इस रेस में अभी सबसे पीछे चल रही है,हालांकि उसके अंदर से ही कई बार सीएम चेहरे को लेकर बयान सामने आते रहे हैं। अब एक बार फिर दुर्ग सांसद और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने पार्टी के सीएम उम्मीदवार को लेकर बयान देकर राजनीति गर्मा दी है।
पिछड़ा वर्ग से होगा कांग्रेस का सीएम- सांसद ताम्रध्वज साहू
कांग्रेस को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर सासंद ताम्रध्वज साहू का कहना है,कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। क्योंकि इसी उम्मीद में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस से जुड़ रहा है। साहू के इस बयान के बाद कांग्रेस में ही अटकलों का दौर शुरू हो चुका है।       ,    ,, ,,   ,इस बयान से साफ है की कांग्रेस चरणदास के बयान का बदला  ले ली ,अब देखना  की कांग्रेस संगठन मे चुनाव मे कितनी सीट जीत पाएगी ,,, व मुख्यमंत्री भूपेश, चरण, य तमर्धवज् य सिंह देव 

No comments:

Post a Comment