उतई। गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 28 अप्रैल को दशहरा मैदान उतई में किया गया है। जिसमें जगतगुरु गुरु रुद्र कुमार के सानिध्य में 40 जोड़े एक साथ फेरे लेंगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया करेंगे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, पीसीसी मीडिया प्रभारी जितेंद्र साहू, जिला पंचायत के पूर्व सभापति केशव हरमुख, पार्षद विष्णु देशलहरे विशेष अतिथि होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि सतनामी समाज मे आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इससे खर्चीली शादी व दहेज लेने देने पर रोक लगेगी। समारोह में समाज के 40 जोड़ो का आदर्श विवाह किया जाएगा।
सामुदायिक भवन से निकलेगी बारात
श्री गायकवाड़ ने बताया कि आदर्श विवाह की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। सुबह 10 बजे से चुलमाटी, 11 बजे से मायन, दोपहर 1 बजे बारात स्वागत, 3 बजे पाणिग्रहण, 4 बजे विदाई होगी। 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा। अतिथि आगमन 10 बजे होगा। उन्होंने बताया कि 12 बजे सामुदायिक भवन से 40 जोड़ो की एक साथ बारात निकलेगी। जो गुरुद्वारा में पूजा अर्चना कर नगर का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुचेगी। जहाँ बारातियो का जोरदार स्वागत किया जाएगा। स्वागत के लिए समिति से जुड़े 30 गांव के लोग शामिल होंगे। जिसमें उतई, डुमरडीह, डुंडेरा, खोपली, घुघसीडीह, कांशीडीह, देऊरझाल, पतोरा, चुनकट्टा, मुड़पार, महकाकला, महकाखुर्द, सेलूद, गोंड़पेंड्री, छाटा, नेवई, उमरपोटी, हनोदा, धनोरा, खम्हरिया, पाऊवारा, पुरई, करगाडीह, कातरो, जजगिरी आदि शामिल है।
सम्मेलन में 5 हजार लोग होंगे शामिल
कार्यक्रम में आदर्श विवाह के साथ सामाजिक सम्मेलन भी होगा। गिरौदपुरी धाम के जगतगुरु गुरु गद्दीनशीन गुरु रुद्र कुमार के सानिध्य में सामाजिक सम्मेलन होगा। जिसमें समाज के धर्मगुरुओं सहित सामाजिक लोग व भंडारी, शाटीदार को भी आमंत्रित किया गया है। पेयजल व भोजन का इंतजाम भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया है। सभी जोड़ो के लिए पृथक पृथक मंडप बनाया जा रहा है। घराती व बाराती के ठहरने का इंतजाम सामुदायिक भवन में किया गया है। कार्यक्रम स्थल में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है।
40 जोड़े एक साथ लेंगें फेरे
कुल 40 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। जिसमे चमेली संग धर्मेंद्र, गंगा संग पुराणिक, अंकेश्वरी संग चंद्रशेखर, रामेश्वरी संग भूपेंद्र, हीरावती संग रेशमलाल, पप्पी संग भूपेंद्र टंडन, रीना संग देवव्रत, शैलेन्द्री संग छोटेलाल, मंजू संग राजेश, नीलिमा संग उमेश, सरीता संग विमल, कलिन्द्री संग योगेश, भानेश्वरी संग टालेश्वर, तारिणी संग खुमान, सविता संग विशाल, सुषमा संग प्रशांत, दुर्गा संग रमेश, ज्योति संग नरेन्द्र, लक्ष्मी संग मुकेश, रीना संग ललित, नंदनी संग वेदनारायण, सीमा संग अवध कुमार, मोहनी संग करण, संतोषी संग जितेंद्र, धनेश्वरी संग धनंजय, किरण संग नितेश, ललिता संग रेखराम, मीनाक्षी संग दीपक, निराशा संग सूरज, माधुरी संग भूखेंद्र, नेहा संग पकंज, दुर्गा संग नीलकमल, शबनम संग किशोर, राजेश्वरी संग विजय, पेमिन संग रमेश, शांति संग चंद्रशेखर आदि शामिल है।






