Sunday, 28 April 2019

आदर्श विवाह अच्छा प्रयास, गरीबो के लिए वरदान,- चैतन्य बघेल,, वाहवाही शादियो से पैसे बचाकर युवाओ के व्यवसाय मे लगाने - गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,,,,,,,, *37 जोड़ो का आदर्श शादी कर सतनामी समाज ने रचा इतिहास* * सभी जोड़ो को पौधे देकर पर्यावरण का अच्छा संदेश भी*


उतई। गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 28 अप्रैल को दशहरा मैदान उतई में किया गया है। जिसमें जगतगुरु गुरु रुद्र कुमार के सानिध्य में 40 जोड़े एक साथ फेरे लेंगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया करेंगे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, पीसीसी मीडिया प्रभारी जितेंद्र साहू, जिला पंचायत के पूर्व सभापति केशव हरमुख, पार्षद विष्णु देशलहरे विशेष अतिथि होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि सतनामी समाज मे आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इससे खर्चीली शादी व दहेज लेने देने पर रोक लगेगी। समारोह में समाज के 40 जोड़ो का आदर्श विवाह किया जाएगा। 

सामुदायिक भवन से निकलेगी बारात
श्री गायकवाड़ ने बताया कि आदर्श विवाह की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। सुबह 10 बजे से चुलमाटी, 11 बजे से मायन, दोपहर 1 बजे बारात स्वागत, 3 बजे पाणिग्रहण, 4 बजे विदाई होगी। 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा। अतिथि आगमन 10 बजे होगा। उन्होंने बताया कि 12 बजे सामुदायिक भवन से 40 जोड़ो की एक साथ बारात निकलेगी। जो गुरुद्वारा में पूजा अर्चना कर नगर का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुचेगी। जहाँ बारातियो का जोरदार स्वागत किया जाएगा। स्वागत के लिए समिति से जुड़े 30 गांव के लोग शामिल होंगे। जिसमें  उतई, डुमरडीह, डुंडेरा, खोपली, घुघसीडीह, कांशीडीह, देऊरझाल, पतोरा, चुनकट्टा, मुड़पार, महकाकला, महकाखुर्द, सेलूद, गोंड़पेंड्री, छाटा, नेवई, उमरपोटी, हनोदा, धनोरा, खम्हरिया, पाऊवारा, पुरई, करगाडीह, कातरो, जजगिरी आदि शामिल है।

सम्मेलन में 5 हजार लोग होंगे शामिल
कार्यक्रम में आदर्श विवाह के साथ सामाजिक सम्मेलन भी होगा। गिरौदपुरी धाम के जगतगुरु गुरु गद्दीनशीन गुरु रुद्र कुमार के सानिध्य में सामाजिक सम्मेलन होगा। जिसमें समाज के धर्मगुरुओं सहित सामाजिक लोग व भंडारी, शाटीदार को भी आमंत्रित किया गया है। पेयजल व भोजन का इंतजाम भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया है। सभी जोड़ो के लिए पृथक पृथक मंडप बनाया जा रहा है। घराती व बाराती के ठहरने का इंतजाम सामुदायिक भवन में किया गया है। कार्यक्रम स्थल में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है।

40 जोड़े एक साथ लेंगें फेरे
 कुल 40 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। जिसमे चमेली संग धर्मेंद्र, गंगा संग पुराणिक, अंकेश्वरी संग चंद्रशेखर,  रामेश्वरी संग भूपेंद्र, हीरावती संग रेशमलाल, पप्पी संग भूपेंद्र टंडन, रीना संग देवव्रत, शैलेन्द्री संग छोटेलाल, मंजू संग राजेश, नीलिमा संग उमेश, सरीता संग विमल, कलिन्द्री संग योगेश, भानेश्वरी संग टालेश्वर, तारिणी संग खुमान, सविता संग विशाल, सुषमा संग प्रशांत, दुर्गा संग रमेश, ज्योति संग नरेन्द्र, लक्ष्मी संग मुकेश, रीना संग ललित, नंदनी संग वेदनारायण, सीमा संग अवध कुमार, मोहनी संग करण, संतोषी संग जितेंद्र, धनेश्वरी संग धनंजय, किरण संग नितेश, ललिता संग रेखराम, मीनाक्षी संग दीपक, निराशा संग सूरज, माधुरी संग भूखेंद्र, नेहा संग पकंज, दुर्गा संग नीलकमल, शबनम संग किशोर, राजेश्वरी संग विजय, पेमिन संग रमेश, शांति संग चंद्रशेखर आदि शामिल है।

मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य का राजनीति मे आने के संकेत, *दुर्ग मे बड़े कार्यक्रमो को निपटाए, ओएसडी आशीष वर्मा रहे साथ*

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवारिक सदस्यों को शायद ही सुना की कोइ राजनीति मे है या आ रहे है लेकिन आज रविवार को दुर्ग जिले के दो बड़े कार्यक्रमो मे अपने पिता के प्रतिनिधि के रूप मे शामिल होकर सबको चौका दिया पहली बार इन बड़े मंच मे मुख्यअतिथि के रूप मे शामिल हैं जिससे यह स्पष्ट संकेत है की मुख्यमंत्री के सुपुत्र का राजनीतिक मे आना सुनिश्चित है, हालांकि उनके सुपुत्र ने कुछ भाषण नही दिया बल्कि सबसे स्नेह पूर्वक भेंट जरूर किया।  ________________________________________________________मुख्यमंत्री भूपेश के सबसे वफादार आशीष वर्मा के साथ आये थे - चैतन्य बघेल - मुख्यमंत्री के ओएसडि आशीष वर्मा यु तो सबसे पसंदीदा चेहरा है मुख्यमंत्री का, इसलिए चैतन्य भी उनके साथ आकर सभी से विनम्र भाव से मिलते नजर आये।

Friday, 26 April 2019

नरेंद्र मोदी के पहले से जारी है मंत्री सोहन का स्वच्छता की मुहिम, बरसो से चमका रहे है *न कोई घर, न परिवार, सब स्वच्छता के भरोसे चलता है पेट*



उतईजिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो,मैं नही कहता किताबो में लिखा है यारो" यह गीत किसी और के लिए नही बल्कि उतई नगर के मंत्री(सोहन लाल साहू) के लिए लागू होता है।सोहन लाल साहू जो कि उतई नगर के बंजारी पारा वार्ड 10 के रहने वाले है और इनके परिवार के लोग भी यही निवास करते है।विडम्बना कहे या फिर पारिवारिक परेशानी इनके इस कदर बना दिया कि इनके परिवार के लिए यह अल्प बुद्धि बन गया जिसके चलते इनका परिवार नही बस पाया और फिर अकेला जिंदगी गुजारने मजबूर।इनका न घर , न परिवार और न ही कोई रिश्तेदार जहा पर रात गुजारने की जगह मिल जाए वही सो जाते है जहाँ पर दो वक्त की रोटी मिल जाए वही चला जाता है।लेकिन इनमें भी एक खासियत है वह भी स्वच्छता को लेकर।जिस प्रकार भारत सरकार ने स्वच्छता को लेकर एक मुहिम जारी कर स्वच्छता अभियान चलाया है वैसे ही सोहन लाल साहू ने भी स्वच्छता अभियान छेड़ दिया है।यदि आप इनके सफाई का जायजा लेना चाहते है तो प्रतिदिन सुबह 6 बजे बस स्टैंड डूमरडीह चौक में ले सकते है।सोहन द्वारा डूमरडीह चौक में जितने भी दुकान है उनके सामने पड़े कचरे को पूरी तरह से साफ कर देता है ऐसे साफ करता है कि वह पर एक कागज का टुकड़ा नजर नही आएगा।सफाई के एवज में दुकानदार जो भी मेहनताना देता है उसे सहज स्वीकार कर लेता है।सोहन लाल साहू का सबसे बड़ी बात यह है कि यदि उन्हें कुछ भी कहे वह ना नही बोलेगा हा ही बोलेगा।जिंदगी जीने के लिए कुछ न सही भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान ही सही है।यदि कोई होटल वाले इन्हें काम पर बुलाता है तो इनकी एक ही बात पेटभर खाना चाहिए पैसा नही।सही कहना है पैसा किसके लिए मांगेगा जब कोई उनका है नही तो।ईश्वर कही न कही सबके लिए दाना पानी का व्यवस्था बनाया है,चाहे वह कोई भी कार्य क्यो न हो।

Wednesday, 24 April 2019

28अप्रैल को सतनामी व साहू समाज का आदर्श विवाह व समाजिक सम्मेलन, *मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री व विधायक करेंगे शिरकत*


उतई। गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 28 अप्रैल को दशहरा मैदान उतई में  जगतगुरु गुरु रुद्र कुमार के सानिध्य में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया करेंगे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, पीसीसी मीडिया प्रभारी जितेंद्र साहू, जिला पंचायत के पूर्व सभापति केशव हरमुख, पार्षद विष्णु देशलहरे विशेष अतिथि होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि सतनामी समाज मे आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इससे खर्चीली शादी व दहेज लेने देने पर रोक लगेगी। समारोह में समाज के 51 जोड़ो के आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 35 जोड़ो का पंजीयन हो चुका है। आयोजन को लेकर समाज के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए है।

30 गांव के सामाजिक लोग करेंगे मेजबानी
श्री गायकवाड़ ने बताया कि आदर्श विवाह की तैयारी शुरु हो चुकी है। गांव गांव बैठक लेकर आदर्श विवाह के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। समिति से जुड़े उतई के आसपास के 30 गांव के सामाजिक लोग कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। जिसमें उतई, डुमरडीह, डुंडेरा, खोपली, घुघसीडीह, कांशीडीह, देऊरझाल, पतोरा, चुनकट्टा, मुड़पार, महकाकला, महकाखुर्द, सेलूद, गोंड़पेंड्री, छाटा, नेवई, उमरपोटी, हनोदा, धनोरा, खम्हरिया, पाऊवारा, पुरई, करगाडीह, कातरो, जजगिरी आदि शामिल है।

Saturday, 20 April 2019

प्रचार मे आगे विजय, प्रतिमा तेज जरूर मगर पीछे, *कई मंत्री भी लगे लेकिन विजय को रोक पाना मुश्किल तो नही*

*दुर्ग लोकसभा के जनता द्वारा मिल रहा स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद मुझे जनसेवा एवं राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित कर नई ऊर्जा प्रदान करती है - विजय बघेल*



गर्मी के इस गर्म मौसम और तपती दोपहरी में राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव, जनसम्पर्क और सभा के लिए भीड़ जुटाना असान नही है. चुनाव के इस अवसर पर राजनीतिक पार्टि के लिए कार्यकर्ता एवं मतदाता देवतुल्य समान होता है. कार्यकर्ता व मतदाता ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करता है. कार्यकर्ता और मतदाताओं की भीड़ जुटाने में सबसे भाग्यशाली प्रत्याशी दुर्ग लोकसभा के श्री विजय बघेल जी है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से श्री विजय बघेल जी को टिकिट मिलने की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिली है. नामांकन दाखिल करने से पूर्व ही श्री बघेल जी का दौरा एवं जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू हो गया था. लोकसभा प्रत्याशी श्री विजय बघेल जी क्षेत्र में जहां भी जनसंपर्क करने एवं आशीर्वाद लेने जाते है वहाँ कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों का हुजूम उमड़ पड़ता है.

 दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी श्री विजय बघेल जी कहते है कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं मतदाता साथियों का अपार स्नेह, प्रेम, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है. जो मुझे जनसेवा एवं राष्ट्रसेवा के लिए निरंतर प्रेरित करती है.

हनुमान जयंती के अवसर पर समस्तजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री बघेल जी ने कहा भगवान मर्यादापुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी एवं महावीर हनुमंत लाल जी के बीच के प्रगढ़ प्रेम से पूरी दुनिया परिचित है. भगवान श्रीरामचंद्र जी पवनपुत्र हनुमान जी के महत्व को बताते हुए कहते है कि कपीस के ऋण से हम कभी उऋण नही हो सकते. आज हम हर मंदिर में देखते है कि श्रीराम जी के साथ-साथ हनुमान जी भी विराजमान रहते है और हुनमान जी के साथ-साथ श्रीरामजी उनके सीने में विराजमान रहते है. ऐसे ही स्नेह और प्रेम दुर्ग लोकसभा के समस्तजनों से मेरा भी है. आप सबका आशीर्वाद और स्नेह है तब मैं हूं. आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे आप लोगो का सेवक बनाया गया है तो उसके पीछे आप सभी का आशीर्वाद है. समय सीमित और क्षेत्र विस्तृत होने के कारण ऐसा भी होता है कि सूचनाएं पूर्ण रूप से नही पहुंच पाती है और सूचना समय मे पहुंच जाता है तो सभी लोगों से आशीर्वाद लेते-लेते मुझे पहुंचने में विलंब हो जाता है फिर भी कार्यक्रम, सभा और जनसम्पर्क में मुझे आशीर्वाद देने के लिए बुजुर्ग नागरिकगण, माताएं-बहनें, युवासाथी एवं देवतुल्य कार्यकर्तागण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहते है. आप सभी  कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का उत्साह और उमंग बता रहा है कि आप सभी दुर्ग लोकसभा में विकास का कमल खिलाकर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः भाजपा के मजबूत मोदी सरकार बनाने के लिए लक्ष्य हमारा, मोदी दोबारा के साथ दृढ़ संकल्पित है.


दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनता अपने-अपने स्तर पर दृढ़ता के साथ काम कर रहे है. कभी ऐसा भी होता है कि समय के आभाव में कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से मेरा मुलाकात नहीं हो पाता है लेकिन वे सभी पूरी लगन और निष्ठा से कार्य कर रहे है. ऐसे सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता के प्रति मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. क्षेत्रवासियों द्वारा मुझे मिल रहे अपार समर्थन एवं आत्मीयता से मन आनंदित हो उठता है. मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम सब मिलकर स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध दुर्ग लोकसभा का निर्माण कर देश एवं प्रदेश में क्षेत्र की एक अलग पहचान बनाएंगे.

Monday, 15 April 2019

सगा भाई ही निकला चोरी का आरोपी, हाईप्रोफाइल चोरी का हुआ खुलासा, *एस डी ओ पी राजीव शर्मा व सतीश पुरीया के पूछताछ से हुआ खुलासा*

 उतई, दुर्ग थाना अंतर्गत घुघसीडीह मे लाखो की चोरी का खुलासा पाटन  एस ड़ी ओ पी राजीव शर्मा ने किया,                     घटना मे सामने आया की चोरी नरेंद्र चंद्राकर के घर पर  10 अप्रैल को हुआ था जिस पर पुलिस को घर वाले पर ही शुरुवाती शक था जैसे है कड़ाई से पूछताछ हुए तब खुद के परिवारिक सदस्य दुर्गा प्रसाद चंद्राकर ने चोरी की बात कबूली,,, इस मामले पर थाना उतई के प्रभारी सतीश पुरिया का अहम् योगदान रहा। ≂

Saturday, 13 April 2019

राशन कार्ड सबका बनेगा, चाहे सरोज पांडेय हो या प्रेमप्रकाश , कोई भी बनवा ले, ________ प्रदेश के ठेकेदार भी चेत जाए, मजदूरो के मजदूरी को न करे चोरी , नही तो सीधे एफ आई आर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

प्रदेश के ठेकेदारो को चेतावनी मजदूरो के मजदूरी चोरी किये तो होगी एफ आई आर - भूपेश बघेल  उतई फोटो।नगर पंचायत उतई के मवेशी बाजार में स्थित दशहरा मैदान में लोकसभा चुनावी सभा को संबोधोत करते हुए छग के मुख्यमन्त्री भुपेश बघेल ने कहा की प्रदेश मे ठेकेदार अगर आपकी मजदूरी कम करके देता है तो उसके ऊपर तुरंत कार्यवाही करेगी, इस प्रकार के समस्या बीएसपी प्लांट मे अधिक होती है,इस समस्या के निदान के लिए  सरकार जल्द ही प्रावधान बनायेगी,    आगे चुनावी भाषण मे मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र के मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि देश के लोगो को जिस प्रकार मोदी में गुमराह किया है वैसे सरकार नही चाहिए, प्रदेश में हमने जो वादा किया था उसे पूरा किए है।और किसानों की चेहरे में जो खुशी ऋण माफी में देखने को मिली है वो हमारे प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपल
ब्धि है।बघेल में आगे कहा कि भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले वाले ठेका श्रमिको का जो परिश्रमिक है उसे पूरा दिलाया जाएगा जो ठेकेदार श्रमिको के हक की राशि को गबन करता है उसके प्रति ठोस कार्यवाही की जाएगी।इसलिए अभी प्रदेश में जो साथ सरकार बनाने के लिए आप लोगो ने दिया है उसी प्रकार केंद्र में कांग्रेस सरकार  बनाने के लिए आप लोगो का सहयोग जरूरी है।सभा स्थल में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रविन्द्र चौबे रुद्रगुरु तुलसी साहू प्रतिमा चन्द्राकर  जितेंद्र साहू केशव बंटी हरमुख सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम ने किया। कार्यक्रम को समा बाँधने के लिए छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम ममता चन्द्राकर कृत चिन्हारी का आयोजन किया गया था। इस दौरान खुमान सिंह साहू भीष्म हिरवानी दिवाकर गयकवाह डिकेन्द्र हिरवानी कुलदीप सैनी प्रहलाद वर्मा तोषण साहू संजय गिरी विष्णु देशलहरे राजेन्द्र सिंह यादव गौरी चन्द्राकर आदि थे।
सीएम का कार्यक्रम उतई में शाम 6 बजे था लेकिन वे सवा सात बजे कार्यक्रम स्थल में पहुचे इसलिए जो भीड़ होनी थी। _______________________अब बनेगा सब का राशन कार्ड, सरोज पांडेय हो या प्रेमप्रकाश -   प्रदेश मे जल्द ही नए राशन कार्ड बनाए जायेंगे, चाहे वे गरीब हो या अमीर,,, मुख्यमंत्री ने चुनावी लहज मे सरोज पांडेय व प्रेमप्रकाश पांडेय का नाम लेकर मजाकिया लहजे मे कहा की उनका भी कार्ड बनेगा,,,, मतलब हर परिवार को राशन का अधिकार होगा।  _____________________ परिवार के हर राशन कार्ड पर 35 किलो चावल, 7 से अधिक सदस्य पर प्रति व्यक्ति 7 किलो के हिसाब से -   जल्द ही प्रदेश मे चावल वितरण के नए नियम बनाए जायेंगे, पहले प्रति व्यक्ति 7 किलो तक नियम था वह अब हर कार्ड के पीछे 35 किलो होगा,    _____________________ मेरी भाभी प्रतिमा को भूलना मत - चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा की प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को अपनी भाभी बताते हैं वोट देने की अपील की