Wednesday, 24 April 2019

28अप्रैल को सतनामी व साहू समाज का आदर्श विवाह व समाजिक सम्मेलन, *मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री व विधायक करेंगे शिरकत*


उतई। गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 28 अप्रैल को दशहरा मैदान उतई में  जगतगुरु गुरु रुद्र कुमार के सानिध्य में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया करेंगे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, पीसीसी मीडिया प्रभारी जितेंद्र साहू, जिला पंचायत के पूर्व सभापति केशव हरमुख, पार्षद विष्णु देशलहरे विशेष अतिथि होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि सतनामी समाज मे आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इससे खर्चीली शादी व दहेज लेने देने पर रोक लगेगी। समारोह में समाज के 51 जोड़ो के आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 35 जोड़ो का पंजीयन हो चुका है। आयोजन को लेकर समाज के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए है।

30 गांव के सामाजिक लोग करेंगे मेजबानी
श्री गायकवाड़ ने बताया कि आदर्श विवाह की तैयारी शुरु हो चुकी है। गांव गांव बैठक लेकर आदर्श विवाह के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। समिति से जुड़े उतई के आसपास के 30 गांव के सामाजिक लोग कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। जिसमें उतई, डुमरडीह, डुंडेरा, खोपली, घुघसीडीह, कांशीडीह, देऊरझाल, पतोरा, चुनकट्टा, मुड़पार, महकाकला, महकाखुर्द, सेलूद, गोंड़पेंड्री, छाटा, नेवई, उमरपोटी, हनोदा, धनोरा, खम्हरिया, पाऊवारा, पुरई, करगाडीह, कातरो, जजगिरी आदि शामिल है।

No comments:

Post a Comment