Saturday, 13 April 2019

राशन कार्ड सबका बनेगा, चाहे सरोज पांडेय हो या प्रेमप्रकाश , कोई भी बनवा ले, ________ प्रदेश के ठेकेदार भी चेत जाए, मजदूरो के मजदूरी को न करे चोरी , नही तो सीधे एफ आई आर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

प्रदेश के ठेकेदारो को चेतावनी मजदूरो के मजदूरी चोरी किये तो होगी एफ आई आर - भूपेश बघेल  उतई फोटो।नगर पंचायत उतई के मवेशी बाजार में स्थित दशहरा मैदान में लोकसभा चुनावी सभा को संबोधोत करते हुए छग के मुख्यमन्त्री भुपेश बघेल ने कहा की प्रदेश मे ठेकेदार अगर आपकी मजदूरी कम करके देता है तो उसके ऊपर तुरंत कार्यवाही करेगी, इस प्रकार के समस्या बीएसपी प्लांट मे अधिक होती है,इस समस्या के निदान के लिए  सरकार जल्द ही प्रावधान बनायेगी,    आगे चुनावी भाषण मे मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र के मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि देश के लोगो को जिस प्रकार मोदी में गुमराह किया है वैसे सरकार नही चाहिए, प्रदेश में हमने जो वादा किया था उसे पूरा किए है।और किसानों की चेहरे में जो खुशी ऋण माफी में देखने को मिली है वो हमारे प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपल
ब्धि है।बघेल में आगे कहा कि भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले वाले ठेका श्रमिको का जो परिश्रमिक है उसे पूरा दिलाया जाएगा जो ठेकेदार श्रमिको के हक की राशि को गबन करता है उसके प्रति ठोस कार्यवाही की जाएगी।इसलिए अभी प्रदेश में जो साथ सरकार बनाने के लिए आप लोगो ने दिया है उसी प्रकार केंद्र में कांग्रेस सरकार  बनाने के लिए आप लोगो का सहयोग जरूरी है।सभा स्थल में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रविन्द्र चौबे रुद्रगुरु तुलसी साहू प्रतिमा चन्द्राकर  जितेंद्र साहू केशव बंटी हरमुख सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम ने किया। कार्यक्रम को समा बाँधने के लिए छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम ममता चन्द्राकर कृत चिन्हारी का आयोजन किया गया था। इस दौरान खुमान सिंह साहू भीष्म हिरवानी दिवाकर गयकवाह डिकेन्द्र हिरवानी कुलदीप सैनी प्रहलाद वर्मा तोषण साहू संजय गिरी विष्णु देशलहरे राजेन्द्र सिंह यादव गौरी चन्द्राकर आदि थे।
सीएम का कार्यक्रम उतई में शाम 6 बजे था लेकिन वे सवा सात बजे कार्यक्रम स्थल में पहुचे इसलिए जो भीड़ होनी थी। _______________________अब बनेगा सब का राशन कार्ड, सरोज पांडेय हो या प्रेमप्रकाश -   प्रदेश मे जल्द ही नए राशन कार्ड बनाए जायेंगे, चाहे वे गरीब हो या अमीर,,, मुख्यमंत्री ने चुनावी लहज मे सरोज पांडेय व प्रेमप्रकाश पांडेय का नाम लेकर मजाकिया लहजे मे कहा की उनका भी कार्ड बनेगा,,,, मतलब हर परिवार को राशन का अधिकार होगा।  _____________________ परिवार के हर राशन कार्ड पर 35 किलो चावल, 7 से अधिक सदस्य पर प्रति व्यक्ति 7 किलो के हिसाब से -   जल्द ही प्रदेश मे चावल वितरण के नए नियम बनाए जायेंगे, पहले प्रति व्यक्ति 7 किलो तक नियम था वह अब हर कार्ड के पीछे 35 किलो होगा,    _____________________ मेरी भाभी प्रतिमा को भूलना मत - चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा की प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को अपनी भाभी बताते हैं वोट देने की अपील की

No comments:

Post a Comment