*छ्त्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ,रायपुर की परीक्षा केंद्र अब डुंडेरा में* -------------- दुर्ग जिले के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में ओपन स्कूल की परीक्षा केंद्र नही होने के कारण छात्र छात्राओं के भटकने के कारण राज्य सरकार ने उतई के समीप डुंडेरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को ओपन स्कूल की अधिकृत परीक्षा केंद्र खोला गया है संस्था के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था में परीक्षा आवेदन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ हो चुका है जो 15 दिसम्बर तक चलेगा ,इच्छुक विधायर्थी संस्था में आकर परीक्षा फार्म भर सकते है ।परीक्षा आवेदन पत्र 125 रुपया में मिल रहा है । 9753370333 इस मोबाइल नम्बर से संपर्क कर सकते है ।

No comments:
Post a Comment