छतीसगढ़ स्थापना दिवस एवम दिवाली मिलन के अवसर पर दूर्ग संभाग स्तरीय महिला सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन आशीष नगर रिसाली में आरुग फूल लोककला मंच के बैनर तले हुआ। जिसके मुख्यअतिथि छतीसगढ़ शासन के महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया रही, उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षा को नारी के लिए अनिवार्य कहते कही की शिक्षा में हम सब महिलाओ को आगे आने चाहिए , जिससे समाज मे फैले कुरीतियों को बाहर कर सके । महिलाओ का,,ऐसे कोई क्षेत्र नही बचा है जिसमे बेटीया पीछे हो , मैं चाहती हु की छतीसगरह की सभी महिलाएं स्वालंबी बने , इसलिए पूरे प्रदेश में ऐसे ट्रेनिंग सेंटर पर हमारी विभाग सोचेगी। ,जब से हमारी सरकार बनी है तब से छतीसगरह के संस्कृति को बचाने के प्रयास किया जा रहा है ।आपके सहयोग से हमारी संस्कृति विदेशो तक फैलाने चाहिए ,क्योकि हमारी सोच हर व्यक्ति हर हर गांव को खुशहाल बनाना है । अध्यक्षता कर रही कलावती बंजारे, कांग्रेस नेता निर्मल कोसरे, नवनियुक्त एल्डरमेन तरुण बंजारे, डॉ आर एस बारले ने भी सभा को संबोधित किया।वही विशेष अतिथि के रूप में ,नीता देशमुख, निर्मल कोसरे, तरुण बंजारे, राकेश मिश्रा,नीलेश चौबे,,मोनिका चंद्राकर,शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पंडवानी, सुवा, पंथी,हास्य प्रहसन सहित छतीसगढ़ सास्कृतिक से जुड़े कार्यक्रम होते रहे । ,इस कार्यक्रम में संभाग से उत्कृष्ट जुड़े महिलाएं का सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम में सुरेश बंजारे, सुश्री अमृता बारले गीता बंजारे, भूपेंद्र चाणक्य,सोनिया गजभिये डॉ आर एस बारले सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। ____________________________________________इन महिलाओं का हुआ सम्मान -दुर्ग संभाग के अंतर्गत चंद्रप्रभा सुधाकर,गौरी बाई निषाद,दुर्गा बंजारे, निर्मला बंजारे, विद्या शर्मा,राधिका बंजारे, ममता देशलहरे,सुनीता बंजारे, राजकुमारी चंद्राकर,गोपेस्वरी वर्मा,दीपमाला बंजारे, मालती यादव, गगेश्वरी साहू,रागनी सोनवानी, सुलोचना हिरवानी,हेमिन चतुर्वेदी,शितमनी साहू,उर्वशी निरोटी,सृष्टि अंगिहोत्री,ललिता सिंह,झालोदेवी चतुर्वेदी,पूर्णिमा मानकर,कुंजबाई साहू,सुनीता चतुर्वेदी,ममता साहू,प्रतिमा नाग,निर्मला साहू, संगीता यादव,अनिशा मंडावी,अर्पणा श्रीवास्तव, चित्रलेखा मंडावी, शेष मंडावी, सुनीति नागवंशी,अंजू नेताम,ज्योति ध्रुव,रोहिणी करमाल,दिनेश्वरी भुआर्य,चन्द्रिकाचनाप,राधा करमाल,_______________________________________________________विभिन्न क्षेत्रों के हस्तियों के भी हुआ सम्मान जिसमे -लोकगायक कुलेश्वर ताम्रकार,पत्रकार रोमशंकर यादव, रूखमणी चतुर्वेदी,बुठु राम पूर्णे, गीता बंजारे, चंदेश्वरी ठाकुर, रामजी ठाकुर, धनश्याम सिंह ठाकुर,कमलेश हिरवानी, वीरेंद्र टंडन,दशरथ नेताम, रूपराम नेताम,सूरेश बंजारे, परमेश्वर नाग,आदि______________________________________________________ छत्तीसगढ़ी गहनों से लदी मंत्री अनिला - कार्यक्रम संयोजिका सुश्री अमृता बारले को जब मंत्री जी के स्वागत में बुलाया गया ,तभी अमृता के ओर से मंत्री जी को चांदी की करधन ,पैर पट्टी,सहित विभिन्न आभूषण मंच से ही पहनाये गए।जो सर्वाधिक चर्चा का विषय रहा है।। ___________________________________________पूरे प्रदेश में चलेगा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की योजना -कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया -`_____________________महिला सम्मेलन में डॉ आर एस बारले के निवेदन पर मंत्री ने तुरंत ही मंच से घोषणा कर दी कि पूरे प्रदेश भर में ऐसी योजना चलाई जाएगी जिससे पूरे प्रदेश की महिलाएं स्वालंबी बन सके।

No comments:
Post a Comment