Wednesday, 27 November 2019

रमन सिंह की कॉपी है भूपेश की सरकार ,धान खरीदी में जनता से धोखा - धर्मेंद्र बंजारे

पुर्व मुख्यमन्त्री के राह चल पड़े मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल -- जोगी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ मे धान खरीदी और समर्थन मूल्य को लेकर आरोप प्रत्यारोप चल रहा है मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल के अनुसार धान की खरीदी इस वर्ष 2500 रु मूल्य न देकर 1850 रु मे खरीदा जावेगा शेष राशि देने  या न देने के लिये एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जावेगी।  जिस पर प्रतिक्रिया देते छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण विधानसभा युवा अध्यक्ष  धर्मेंद्र बंजारे ने कहा की  छत्तीसगढ के यशस्वी मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल जी पुर्व मुख्यमन्त्री  रमन सिंह के  राह पर चल पड़े है । जिस प्रकार भाजपा सरकार  मे पुर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह अपने घोषणा पत्र  मे वादे  किया गया था की हमारी सरकार आयेगी तो  हम 2100 रु के समर्थन मूल्य मे धान खरीदेंगे व बोनस भी देंगे किन्तु सत्ता मे आने के बाद  अपने वादे को भुल गये  और धान को 1400 रु के मूल्य पर खरीदे थे । रमन सिंह के उसी राह पर चलते हुवे  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने घोषणा पत्र  मे  किसानो के लिये किये गये वादे 2500 रु मे किसानो की धान खरीदने की बात कही थी जिसे मुकरते हुवे 1850 रु के मूल्य पर धान खरीदने की बात कही जिसे सुन छत्तीसगढ़ के  किसान काफी चिंतित हो गये  है   ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की किसानो को व जनता को  धोखा दिया है ऐसा करके मुख्यमंत्री जी  किसान विरोधी नेता बन  चुके है क्योकि  छत्तिसगढ़ के किसानो के चैहरे पर  चिंता साफ देखी जा सकती है। और मुख्यमंत्री के द्वारा गठित की गयी समिति का एक मात्र उददेश्य केवल छत्तीसगढ़ के किसानो व जनता को गुमराह कर शासन करना है। इसके पुर्व शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा एक समिति गठित की गई है सत्ता मे आये   एक वर्ष पुर्ण होने को है किंतु आज तक उस समिति के निर्णय का अता पता नही है ।।                        आगे  बंजारे जी ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनता ऐसे लोगो देख रही है और समय आने पर सबक सिखाने से नही चुकेगी । जोगी सरकार की याद करते हुए धर्मेंद्र बंजारे ने कहा कि अजित जोगी मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली जाकर अपनी व छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज को प्रधानमंत्री तक पहुचाया था,लेकिन अब भूपेश सरकार सिर्फ घोषणा करके पीछे हटना जानती है , , सरकार के शराब बंदी के नियमो को भी जनता को  बेवकूफ बनाने जैसा है क्योंकि अभी तक वो समिति ये तय नही कर पा रही है कि शराब कब तक बंद होगा  सिर्फ कोरी अफवाह फ़ैलाने की साजिस कांग्रेस सरकार बखूबी कर रहीहै

No comments:

Post a Comment