Friday, 9 July 2021

रिसाली के वार्ड 9 से धनेश्वरी साहू ने हरियाली के लिए पौधरोपण कर आगे बढ़ाने की ली जिम्मेदारी,अन्य कार्यो में रहती है काफी सक्रिय ,कांग्रेस कार्यकर्ता भी


।ज्योति सहायता समूह के अध्यक्ष धनेश्वरी साहू के नेतृत्व में उतई के वार्ड 9 में वृक्षारोपण की शुरुवात की गई।इससे पहले भी अपनी टीम के साथ धनेश्वरी ने क्षेत्र में अनेक जगह पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने की पहल कर चुकी है जिससे वार्ड 9 सहित पूरे रिसाली निगम को हराभरा करने की मुहिम छेड़ चुकी है ,उनका कहना है कि वार्ड की हर समस्या के लिए पूरे दमखम से तैयार है इस वार्ड के लोगो को कुछ दुख या समस्या न हो इसलिए वे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मिल चुकी है जल्द ही वार्ड के विभिन्न समस्याओं का हल निकाल कर वार्ड 9 को समस्या से मुक्ति दिलाया  जाएगा।इसकी टीम हार व्यकि से समपर्क स्थापित कर समस्याओं को लेकर चिंतित है जिसे लेकर पूरी टीम के साथ हर घर मे संपर्क स्थापित कर चुकी है।

जानिए धनेश्वरी साहू के बारे में 

      वार्ड 9 निवासी धनेश्वरी साहू विगत 10 सालो से समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखी है ,जिसने कोरोना काल मे अनेक गरीबो को राशन सहित विभिन्न गतिविधियो में शामिल होते रहे ,इससे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप कार्य करती रही है । 

 


ज्योति स्वसहायता समूह   ने पहले से महिलाओं को रोजगार देने के प्रयास किया है जिसमे राखी बनाने का प्रशिक्षण देकर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का साहसिक कार्य किया गया ।साथ मे सामाजिक कार्यो को में सक्रिय रूप से भाग लेती है  



 इन 12 सदस्यों के ऊपर रहता है पूरा भार - 

ज्योति स्व सहायता समूह में अध्यक्ष धनेश्वरी साहू के साथ प्रभा वर्मा ,पुन्नी ढूंढे,लाता वर्मा,प्रेम साहू ,प्रेमलता साहू,विमला,ऐश्वर्य साहू, राखी ताम्रकार,वैशाली वर्मा,ज्योति साहू सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment