छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज दुर्ग जिला की कार्यकारिणी की घोषणा की गई डिकेश सेन की समाजिक गतिविधियों एवं कार्यशैली को देखते हुवे सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश दिशा निर्देश दुर्ग जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सेन जी एवं सेन समाज सेवा समिति भिलाई अध्यक्ष रीकेश सेन जी की अनुशंसा पर निवासी उर्जावान डिकेश सेन जी को दुर्ग जिला युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया तत्पश्चात निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सेन जी ने (सभा) को संबोधित करते हुवे कहा कि इस नयी कार्यकारणी के गठन के साथ हम सब सेन समाज को एक नए प्रारूप दिशा में ले जाएंगे जहां युवा ,वरिष्ठ सब समाज के प्रति अपने इच्छाशक्ति अनुसार योगदान प्रदान करेंगे
उसके बाद डिकेश सेन जी ने अपने उदबोधन में कहा मैं यह मेरा सौभाग्य है जो इतनी कम उम्र में आप सब ने मूझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है मै आप सब स्वजाति बन्धुओं एवं समाज के एक एक सदस्य को विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वाहन एवं पालन करूंगा आप सारे युवा साथियों को भी आवाह्न करना चाहूंगा आप मेरे साथ कदम से कदम से मिलाके चलने का प्रयत्न कर सुनिश्चित करें कि हम अपने सकारात्मक ऊर्जा एवं सोच निष्ठा एवं अनुशासन के साथ समाज को एक अलग उचाई पे लेके चले क्योंकि अनुशासन नहीं तो कुछ भी नहीं साथ ही डिकेश सेन ने संकल्प लेते हुए कहा आज से मेरा अत्यधिक क्षण समाज कल्याण एवं युवक युवतियों को जागरूक सक्रिय कर समाज को सदगति के लिए योगदान करने हेतु प्रेरित करना है

No comments:
Post a Comment