कलाकारों के रसोई तक पहुचाया मदद,आर्थिक मदद भी,किंग नितेश ने
पवन बंजारे,दुर्ग
*कलाकारों के घर जाकर दिया राशन व सहयोग राशि
* अनेक जगह दे चुके है मानव सेवार्थ हेतु राशि
हमेशा छःत्तीसगढ़ की सेवा करने चाह रहे है नितेश
दुर्ग। परमपूज्य गुरु घासीदास के उपदेश , भाई चारा और मनखे मनखे एक समान जैसे उपदेशो को सार्थकता प्रदान करते हुए नौजवान छत्तीसगढ़ किंग के नाम से मशहूर समाजसेवी नितेश कुमार गेन्द्ररे कोहका निवासी ने गरीब कलाकारों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। विगत 18 माह से कोरोना काल के दौरान एक ओर कलाकारों में मायूसी है आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण दर दर भटक रहे कलाकारों को सरकार के तरफ से अभी तक एक रुपये का आर्थिक सहयोग नही मिला है सभी कलाकारों ने अपनी रोना रोरहे है कइयों ने अपने मूल विधा छोड़कर दूसरा अन्य काम धाम करने मजबूर है विगत 2 ढाई वर्षों से शांसन से एक भी कार्यक्रम नही मिलने से कलाकारों ने गरीबी का दंश झेल रहे है डूबते को तिनके का सहारा को चरितार्थ करते हुए समाज सेवी ,
कलाकारों के नाम किया खाद्य सामग्री सहित आर्थिक सहयोग ---
छत्तीसगढ़ किंग के नाम मशहूर नितेश गेन्द्ररे ने कलाकारों का सुध लेते हुए बारी बारी से लगभग 25 कलाकारों को आर्थिक रूपसे मदद की और साथ मे 50 ,50 किलो चावल ,दाल,10,10 किलो आलू प्याज एवं अन्य किराना समान वितरण किया कलाकारों में प्रमुख रूपसे वरिष्ट भरथरी व पंथी गायिका सूश्री अमृता बारले, पंडवानी गायिका श्रीमती रेणु साहू, प्रसिद्ध बासुरी वादक सतीश सिन्हा ,जगमोहन साहू लोक कलाकार डोमन यादव,लोक गायिका कुमारी कल्याणी बारले, थानसिंह साहू , हरीश देशलहरे , लोक मंच के प्रख्यात कलाकार विजय साहू , करमा नृत्य कलाकार ,रूपराम ठाकुर , रत्न निषाद , पंचराम सोरी , दिनु राम ठाकुर , पंथी क्लाकलार गुलशन कुमार ,आदि 25 कलाकारों को सहयोग प्रदान कर सच्चे मानव सेवा का परिचय दिया है
इसलिए कहा जाता है छत्तीसगढ़ किंग नितेश
इ सके पहले नितेश कुमार छत्तीसगढ़ किंग ने ग्राम ओटेबन्द में जयस्तंभ चौक में स्टील रेलिंग,टाइल्स एवं गली सीमेंटीकरण के लिए 75000 रुपये,गुंडरदेही भटगांव में ग्रिल के लिए 50000 रुपये,ग्राम परसदा भागवत समारोह में साहू समाज को 45000 रुपये ,ग्राम केही एक अपंग आदमी को दुकान खोलने के लिए 100000 रुपये ग्राम अछोटी में जैतखाम बनाने के लिए 150000 रुपये,पुरदा नवागांव में मिनी माता जयंती के लिए 20 000 रुपये,ग्राम बुडगहन में बूढ़ादेव गउराचौरा बनाने के लिए 30000 रुपये,सेन समाज परिचय सम्मेलन के लिए 20000 रुपये का आर्थिक सहयोग के अतिरिक्त अब तक दो दर्जन से ज्यादा गाँवो में व गरीब परिवारों को सहयोग कर अपनी समाज सेवा का परिचय देते हुए बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को सार्थक करने का प्रयाश किया गया इस तरह कलाकारों का सहयोग पद्मश्री राधेश्याम बारले के निवेदन को स्वीकार किया और सहयोग करने के लिए आगे आया सभी कलाकारों ने दिल से धन्यवाद दिया

No comments:
Post a Comment