Wednesday, 31 January 2018

मंत्री ने उठाई चॉक ,और भीड़ गई बच्चो को गणित समझाने,प्रधान शिक्षक को पड़ी डांट

गणित के उलझे सवालो को देख खुद  समझाने लगी  कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू,मंत्री को गणित के प्रश्न हल करते देख  बच्चे भी हुए खुस,ये नजारा आज अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवक्ता के तहत निरीक्षण में पहुची शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डुंडेरा मेदेखने मिली,द्वितीय चरण के अभियान में आज कैबिनेट मंत्री ने सभी कक्षाओं के  बच्चों से रूबरू हुए ।जिसमे कक्षा आठवी के छात्र को हिंदी नही पढ़ने के वजह से अधयापक को निर्देश दिए गए जबकि सातवी कक्षा के गणित विषय मे बच्चो को समझ नही आने की बात सामने आई तो खुद मंत्री जी ने चॉक उठाकर समझाने का प्रयास की जिस पर सभी बच्चों को हा में हा मिली जोस पर मंत्री जी खुस हुए,सख्त निर्देश देते हुए प्रधान अधयापक को उपश्थिति शत शत प्रतिशत रखने निर्देश दिए।उसके उपरांत शाला विकाश समिति के बैठक में भी सभी सदस्यों को स्कूल की निगरानी करने के निर्देश दिए।  आगे कहा कि सभी शिक्षक को उपश्थिति हेतु निर्देश दिए, पवन न्यूज़
से चर्चा करने पर कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने कही की सरकार शिक्षा के मामले में गंभीर है इसलिए इस अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवक्ता अभियान चला रही है,आगे भी शिक्षा के सुधार कार्य चलेगी। ,इस अभियान में शिक्षा विभाग के बीआर सी गोविंद साव, शाला के प्रधान अधयापक ,बी आर खेवार,शिक्षकअंजना उमरिकर,शिक्षक  सी एम गजपाल , शिक्षक एम एस ठाकुर,  ए के देवांगन, सुनीता महिलांग,संगीता यादव,पिंकी सेन ,शाला विकाश समिति से विद्यायक प्रतिनिधि संनिता साहू,विक्रम चंद्रकार,  संकुल प्रभारी साँवत राम साहू, गोविंद साव, जे आर साहू,इंद्रजीत साहू, टोप सिंह साहू , ,साधना साहू, कुसुम,अशोक साहू साहू, जयश्री देवगन ,त्रिवेणी साहू,जामुल साहू,प्रवीण साहू ,हेमलता सिन्हा,हेमलता महिलांग,

Monday, 29 January 2018

अजित जोगी असली आदिवाशी ,हाईकोर्ट ने किया प्रमाणित,सच की हुई जीत ,जोगी गदगद

अजीत जोगी जी की अधिकृत प्रतिक्रिया

प्रेस विज्ञप्ति:

सच की हुई जीत, रमन और उनके कांग्रेसी साथी चारों खाने चित।
उच्च न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक। जोगी सरकार बनने के शुभ संकेत।
जोगी की रमन और मोदी को खुली चुनौती। छत्तीसगढ़ में चुनाव कर्नाटक के साथ कराएं।
रमन पॉवरड कमिटी, रमन फ्लॉप कमिटी साबित हुई।

रायपुर 30 जनवरी, २०१८: गाँधी जी की पुण्यतिथि के दिन सच की जीत हुई और हमे न्याय मिला। यह एतिहासिक है। इसके साथ ही, चुनावी वर्ष के प्रथम महीने में उच्च न्यायालय का हमारे पक्ष में फैसला आना शुभ संकेत है एवं  इस बात को पुनः प्रमाणित करता है कि, षड़यंत्र और झूठ अंत में सच के सामने घुटने टेकते हैं। आज भी वही हुआ, मेरे और मेरे परिवार कि राजनितिक और सामाजिक हत्या करने की मंशा से मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं उनके कांग्रेसी साथियों के द्वारा मिलकर चलाया गया कूटरचित और झूठा अभियान, न्यायालय में सच के आगे टिक नहीं पाया। यह जीत मेरी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की है जो रमन राज से त्रस्त हो चुकी है और जोगी सरकार बनाने का मन बना चुकी है।  छत्तीसगढ़ में अब हमारी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह में अगर थोड़ी भी नैतिकता शेष हो तो वो तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा दें। मैं नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा को चुनौती देता हूँ कि वो अप्रैल में कर्नाटक के साथ छत्तीसगढ़ में चुनाव कराएं। भाजपा को छत्तीसगढ़ से भगाने जनता ज्यादा दिन नहीं रुकना चाहती।

Saturday, 27 January 2018

छतीसगढ के बच्चों में प्रतिभाओ की कमी नही ,सरकार देगी 1लाख रुपये-कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू


उतई।फ़ोटो शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डुंड़ेरा  में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति के आसंदी से रमशीला साहू ने कही की छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओ की कमी नही है प्रतिभाओ को अवसर देने की जरूरत है इसी तरह कार्यक्रम एवम खेलकूद होना जरूरी है।जिससे हमारी प्रतिभाओ की प्रतिभा निखार सके।अब बालिका भी बालक से कम नही आंका जा सकता मेरी बेटिया अब बेटे से काफी आगे आ गयी है।अब हमारी सरकार भी बेटी के जन्म पर 1 लाख का बीमा एवम शिक्षा के लिए दे रही है ।जिससे आपके बेटियों का खर्च सरकार वहन करेगी।मंत्री जी ने विद्यालय को 25 हजार देने की घोषणा भी की। भवन के लिए आश्वासन भी दिए। पूर्व विद्यायक प्रतिमा चंद्राकर ने शिक्षा ही ऐसा अधिकार है जिससे समाज का विकाश होता है जिससे हमे आगे बढ़ाता है।इस शाला के विकास ही राष्ट्र का विकाश होगा ।विशेष अतिथि पूर्व विद्यायक दयाराम साहू , थानुराम साहू ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष,विद्यायक प्रतिनिधि इंद्रजीत सोनी, अध्यक्ष टोप सिंह साहू ,विक्रम चंद्रकार, पवन बंजारे,  थे। इस अवसर पर खेलकूद और अच्छे अंक वाले प्रतिभाओ को सम्मान दिया गया ।कार्यक्रम को माँ सरस्वती की प्रतिमा  पर दीप जला कर किया गया ।स्वागत भाषण टोप सिंह साहू एवम शाला प्रतिवेदन शाला प्रमुख अशोक गुप्ता जी ने किया । इस अवसर पर साधना साहू,संनिता साहू,देहुति साहू,जामुन साहू,कुसुम साहू,खुमान सिंह यादव,अन्नू साहू,तेजराम साहू ,जय श्री देवांगन,स्कूल के शाला प्राचार्य अशोक गुप्ता ,शिक्षक रिंकू रानी धर, जया टोले,सरला बजाज,प्रह्लाद वर्मा,विमला ठाकुर,तिजू राम देशलहरे, राममिलन सिन्हा, नारायण सिन्हा, पिंकी सेन,पूर्णिमा वर्मा,रमेश यादव ,जागेश्वर यादव,आदि उपश्थित थे।

Friday, 19 January 2018

,गुरुघासीदास का अपमान कर भाजपा सरकारबिगाड़ रही है संस्कृति, -पवन बंजारे,,,,,, आदिवासी और सतनामी ज्यादा शोषित

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए गुरुघासीदास बाबा के  चित्र को कचरा पेटी में लगाने को नाराज हुए छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के उतई परिक्षेत्र के सामाजिक लोग उतई थाने का घेराव कर  पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने आज एकत्र हुए , भाजपा की छात्र संस्था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 50 वे रायपुर अधिवेशन मे सतनाम पंथ प्रवर्तक गुरु घासीदास बाबा के चित्र को कचरा पेटी में लगाए जाने से नाराज़ सतनामी समाज ने ए बी वी पी के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मंडावी के खिलाफ मामला दर्ज कर  प्रतिबंधात्मक कार्यवाही  करने की मांग को लेकर सतनामी समाज ने आज राज्यपाल के नाम उतई थाना प्रभारी एस आर पठारे को ज्ञापन सौंपा , बाजार चौक से रैली के रूप में थाना पहुंचे सतनामी समाज के लोगों ने  गुरुघासी दास बाबा की जयकारा लगाया तथा  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुर्दाबाद के नारे भी लगे। रायपुर में हुए घटना पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल रही है सोसल मीडिया के सहारे सतनामी समाज भी लामबंद हुए। दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा ,गुरुद्वारा सेवा समिति उतई  व सतनामी समाज उतई परिक्षेत्र ने आज  रैली निकालकर विरोध दर्ज करवाया ,रैली में ,दिवाकर गायकवाड़  ,पवन बंजारे ,लता सोनवानी,ओंकार चतुर्वेदी ,राजू ढिढि ,योगेश्वर महिपाल ,तरुण बंजारे ,भूषण कौशल , लोकेश जोशी ,उमेश पाटिल ,संदीप बंजारे ,विकी गायकवाड़ , उपेश कोसरे ,महेंद्र चेलक , दिनेश देशलहरे ,दीपमाला देशलहरें ,तुलसी कोसरे ,छगन देशलहरे, गुलशन ,पुरेंद्र जांगड़े ,विष्णु देशलहरे , तोमन कुमार ,हेमचन्द गायकवाड़ , ज्ञानदास टंडन,दुर्जन देश लहरे ,महेश कौशिक ,कनक कुरे ,सत्यप्रकाश कौशिक ,खिलेश कौशिक ,चेतन लाल मंड ले ,सत्तेलाल बारले ,सरजू राम ,श्रवण कुमार ,तीरिथ बाई , संहित सतनामी समाज के अनेक वरिष्ठ ,युवा व महिलाएं उपस्थित थीं ।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,सतनामी समाज के गुरु पर लगातार अपमानजनित घटना हो रहा है ,जिस पर शासन को ध्यान देने चाहिए, अन्यथा खामियाजा भुगतने को तैयार रहे।,,,,,,,,,,,,,,,,,               दिवाकर गायकवाड़।                  अध्यक्ष,गुरुघासीदास गुरुद्वारा सेवासमिति,उतई,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,.................    भाजपा सरकार  छतीसगढ़ के पुरखो की सम्मान नही कर पा रही ,आज बाबा गुरुघासीदास का  अपमान हुया है कल अन्य समाज हो सकता है,छतीसगढ़ के लोगो को एक होने की जरूरत है,,,,,,,,,,,,,,,, पवन बंजारे,,समाजिक कार्यकर्ता ,दुर्ग


Tuesday, 16 January 2018

जोगी की पार्टी में फिर गुटबाजी , प्रवक्ता ही कर रहे प्रत्याशी का विरोध,, बाहरी का मुद्दा गरमाया

*जनता कांग्रेस में फिर गुटबाजी ,प्रत्याशी का कर रहे सीधा विरोध*----  दुर्ग ग्रामीण से जनता कांग्रेस के प्रत्यासी बालमुकुंद देवांगन का टिकट  तय  क्या हुआ ,, उनके द्वारा ही नियुक्त  जिले के मीडिया प्रभारी पवन बंजारे ने भाजपा का दामन थाम लिया  ,वहीं दूसरी ओर जिला प्रवक्ता सतीश पारख पार्टी में रहते हुए स्थानीय स्थाई निवासी को ही प्रत्याशी बनाने की मांग  कर रहे है।,,,,, सतीस पारख जो दुर्ग ग्रामीण विकास मंच परिवार के संयोजक भी है उन्होंने दलगत राजनीती से उठकर सभी पार्टियों से स्थानीय स्थाई निवासी अपने कार्यकर्ताओं की योग्यता को समझते हुए उन्हें ही अवसर दिए जाने की हिमाकत की है , बालमुकुंद दुर्ग शहर के निवसी है और उनका मूल निवास बालोद जिला के गुण्डरदेही विधानसभा अन्तर्गत आता है ,बाकी भाजपा कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले है , सतीश पारख हर हाल में स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे है क्यूंकि उनका मानना है कि स्थानीय स्थाई निवासी ही अपने छेत्र की जन भावनाओं को अच्छी तरह समझ सकता है क्युकी वो ता जीवन छेत्र के लोगों के बीच रहकर सेवा देता है और फिर जो कार्यकर्ता जमीनी समस्याओं और जनता से जुड़कर काम करता है उन्हें किनारे लगाकर दूसरे विधानसभा के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाना , उन कार्यकर्ताओं का अपमान है जो समर्पित भाव से पार्टी के लिए अपना समय जीवन लगा देते है ,ऐसे अवसर पर उनका सम्मान होना चाहिए और उन्हें ही प्रत्यासी बनाया जाना चाहिए ,, जाहिर  तौर पर कहा जा सकता है जिला प्रवक्ता का सीधा विरोध से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी का क्या हाल होगा वो तो आगामी चुनाव में ही स्पष्ट होगा किन्तु एक बात साफ है सतीश पारख की लड़ाई सभी राजनीतिक दलों के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने की लड़ाई है ,जिस पर सभी दलों को बारीकी से सोचने और स्थानीय कार्यकर्ताओं को अवसर देने के विषय में सोचने को मजबूर होना पड़ सकता है ,हो सकता है जन भावनाओं को देखते जनता कांग्रेस भी दुर्ग ग्रामीण से स्थानीय कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए ,प्रत्याशी बदल दे और स्थानीय स्थाई निवासी को ही अपना पार्टी प्रत्यासी घोषित कर दे ।

Sunday, 7 January 2018

केंद्रीय मंत्री की पत्नी की जुबान फिसली कहा ,,,साय जी प्रदेश अध्यक्ष हुए तब बेटे को दे पाए ब्रांडेड चीजें---कौसिल्या देव साय,,

आज दुर्ग जिले के प्रवास पर पहुचे केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय एवम उनकी पत्नी श्रीमती कौशिल्या साय ने एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में मंत्री की पत्नी ने अपने उदबोधन में यह कह कर तहलका मचा दिया कि साय जी प्रदेश अध्यक्ष हुए तब अपने बेटे को दे पाए addidos के जूते ,, इतना कहते ही मंच में शांति सी छ गयी ।लोगो को लगा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कितना पैसा मिलता होगा ,।बाद में मंत्री के श्रीमती से पूछने पर चुप होकर निकल गयी ।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,आखिर प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कैसे ब्रांडेड चीजे इस्तेमाल होने लगी ,,बड़ा सवाल---राजनीतिक गलियारे में ये बाते चर्चा का विषय बन गया है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कैसे पैसा मिलता हौ ,क्या भाजपा में वेतन भी मिलता है या कमीशन का असली खेल होता है ।आखिर सवाल हो बनता है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,केंद्रीय मंत्री के पत्नी के जुबान तो नही फिसली-यह चर्चा का विषय रहा कि अपने भाषण में कुछ भी बोलने के करण ,श्रीमती साय की जुबान तो नही फिसली।।।और आगे भी हमे मिलती रहे ऐसे ब्रांडेड                                            ,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,एधरदुर्ग जिले केसंगठन एवम मंडल को खबर भी नही,,,--केंद्रीय मंत्री के दौरा कार्यक्रम  की किसी भी भाजपाई को जानकारी नही थी,मण्डल और न ही जिला में ,पूरा कार्यकर्म निजी परिचय के कारण समय दिया गया ,जिसमे अनान फान न में प्रोटोकाल जारी कर कार्यक्रम में  सामिल हो सके।स्वागत में संगठन से कोई नही  था।,,,,,,,,,,,,,आखिर बड़ा सवाल की प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कैसे बदलते है ब्रांडेड चीजे