गणित के उलझे सवालो को देख खुद समझाने लगी कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू,मंत्री को गणित के प्रश्न हल करते देख बच्चे भी हुए खुस,ये नजारा आज अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवक्ता के तहत निरीक्षण में पहुची शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डुंडेरा मेदेखने मिली,द्वितीय चरण के अभियान में आज कैबिनेट मंत्री ने सभी कक्षाओं के बच्चों से रूबरू हुए ।जिसमे कक्षा आठवी के छात्र को हिंदी नही पढ़ने के वजह से अधयापक को निर्देश दिए गए जबकि सातवी कक्षा के गणित विषय मे बच्चो को समझ नही आने की बात सामने आई तो खुद मंत्री जी ने चॉक उठाकर समझाने का प्रयास की जिस पर सभी बच्चों को हा में हा मिली जोस पर मंत्री जी खुस हुए,सख्त निर्देश देते हुए प्रधान अधयापक को उपश्थिति शत शत प्रतिशत रखने निर्देश दिए।उसके उपरांत शाला विकाश समिति के बैठक में भी सभी सदस्यों को स्कूल की निगरानी करने के निर्देश दिए। आगे कहा कि सभी शिक्षक को उपश्थिति हेतु निर्देश दिए, पवन न्यूज़
से चर्चा करने पर कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने कही की सरकार शिक्षा के मामले में गंभीर है इसलिए इस अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवक्ता अभियान चला रही है,आगे भी शिक्षा के सुधार कार्य चलेगी। ,इस अभियान में शिक्षा विभाग के बीआर सी गोविंद साव, शाला के प्रधान अधयापक ,बी आर खेवार,शिक्षकअंजना उमरिकर,शिक्षक सी एम गजपाल , शिक्षक एम एस ठाकुर, ए के देवांगन, सुनीता महिलांग,संगीता यादव,पिंकी सेन ,शाला विकाश समिति से विद्यायक प्रतिनिधि संनिता साहू,विक्रम चंद्रकार, संकुल प्रभारी साँवत राम साहू, गोविंद साव, जे आर साहू,इंद्रजीत साहू, टोप सिंह साहू , ,साधना साहू, कुसुम,अशोक साहू साहू, जयश्री देवगन ,त्रिवेणी साहू,जामुल साहू,प्रवीण साहू ,हेमलता सिन्हा,हेमलता महिलांग,
से चर्चा करने पर कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने कही की सरकार शिक्षा के मामले में गंभीर है इसलिए इस अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवक्ता अभियान चला रही है,आगे भी शिक्षा के सुधार कार्य चलेगी। ,इस अभियान में शिक्षा विभाग के बीआर सी गोविंद साव, शाला के प्रधान अधयापक ,बी आर खेवार,शिक्षकअंजना उमरिकर,शिक्षक सी एम गजपाल , शिक्षक एम एस ठाकुर, ए के देवांगन, सुनीता महिलांग,संगीता यादव,पिंकी सेन ,शाला विकाश समिति से विद्यायक प्रतिनिधि संनिता साहू,विक्रम चंद्रकार, संकुल प्रभारी साँवत राम साहू, गोविंद साव, जे आर साहू,इंद्रजीत साहू, टोप सिंह साहू , ,साधना साहू, कुसुम,अशोक साहू साहू, जयश्री देवगन ,त्रिवेणी साहू,जामुल साहू,प्रवीण साहू ,हेमलता सिन्हा,हेमलता महिलांग,







