Tuesday, 16 January 2018

जोगी की पार्टी में फिर गुटबाजी , प्रवक्ता ही कर रहे प्रत्याशी का विरोध,, बाहरी का मुद्दा गरमाया

*जनता कांग्रेस में फिर गुटबाजी ,प्रत्याशी का कर रहे सीधा विरोध*----  दुर्ग ग्रामीण से जनता कांग्रेस के प्रत्यासी बालमुकुंद देवांगन का टिकट  तय  क्या हुआ ,, उनके द्वारा ही नियुक्त  जिले के मीडिया प्रभारी पवन बंजारे ने भाजपा का दामन थाम लिया  ,वहीं दूसरी ओर जिला प्रवक्ता सतीश पारख पार्टी में रहते हुए स्थानीय स्थाई निवासी को ही प्रत्याशी बनाने की मांग  कर रहे है।,,,,, सतीस पारख जो दुर्ग ग्रामीण विकास मंच परिवार के संयोजक भी है उन्होंने दलगत राजनीती से उठकर सभी पार्टियों से स्थानीय स्थाई निवासी अपने कार्यकर्ताओं की योग्यता को समझते हुए उन्हें ही अवसर दिए जाने की हिमाकत की है , बालमुकुंद दुर्ग शहर के निवसी है और उनका मूल निवास बालोद जिला के गुण्डरदेही विधानसभा अन्तर्गत आता है ,बाकी भाजपा कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले है , सतीश पारख हर हाल में स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे है क्यूंकि उनका मानना है कि स्थानीय स्थाई निवासी ही अपने छेत्र की जन भावनाओं को अच्छी तरह समझ सकता है क्युकी वो ता जीवन छेत्र के लोगों के बीच रहकर सेवा देता है और फिर जो कार्यकर्ता जमीनी समस्याओं और जनता से जुड़कर काम करता है उन्हें किनारे लगाकर दूसरे विधानसभा के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाना , उन कार्यकर्ताओं का अपमान है जो समर्पित भाव से पार्टी के लिए अपना समय जीवन लगा देते है ,ऐसे अवसर पर उनका सम्मान होना चाहिए और उन्हें ही प्रत्यासी बनाया जाना चाहिए ,, जाहिर  तौर पर कहा जा सकता है जिला प्रवक्ता का सीधा विरोध से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी का क्या हाल होगा वो तो आगामी चुनाव में ही स्पष्ट होगा किन्तु एक बात साफ है सतीश पारख की लड़ाई सभी राजनीतिक दलों के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने की लड़ाई है ,जिस पर सभी दलों को बारीकी से सोचने और स्थानीय कार्यकर्ताओं को अवसर देने के विषय में सोचने को मजबूर होना पड़ सकता है ,हो सकता है जन भावनाओं को देखते जनता कांग्रेस भी दुर्ग ग्रामीण से स्थानीय कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए ,प्रत्याशी बदल दे और स्थानीय स्थाई निवासी को ही अपना पार्टी प्रत्यासी घोषित कर दे ।

No comments:

Post a Comment