Friday, 19 January 2018

,गुरुघासीदास का अपमान कर भाजपा सरकारबिगाड़ रही है संस्कृति, -पवन बंजारे,,,,,, आदिवासी और सतनामी ज्यादा शोषित

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए गुरुघासीदास बाबा के  चित्र को कचरा पेटी में लगाने को नाराज हुए छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के उतई परिक्षेत्र के सामाजिक लोग उतई थाने का घेराव कर  पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने आज एकत्र हुए , भाजपा की छात्र संस्था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 50 वे रायपुर अधिवेशन मे सतनाम पंथ प्रवर्तक गुरु घासीदास बाबा के चित्र को कचरा पेटी में लगाए जाने से नाराज़ सतनामी समाज ने ए बी वी पी के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मंडावी के खिलाफ मामला दर्ज कर  प्रतिबंधात्मक कार्यवाही  करने की मांग को लेकर सतनामी समाज ने आज राज्यपाल के नाम उतई थाना प्रभारी एस आर पठारे को ज्ञापन सौंपा , बाजार चौक से रैली के रूप में थाना पहुंचे सतनामी समाज के लोगों ने  गुरुघासी दास बाबा की जयकारा लगाया तथा  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुर्दाबाद के नारे भी लगे। रायपुर में हुए घटना पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल रही है सोसल मीडिया के सहारे सतनामी समाज भी लामबंद हुए। दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा ,गुरुद्वारा सेवा समिति उतई  व सतनामी समाज उतई परिक्षेत्र ने आज  रैली निकालकर विरोध दर्ज करवाया ,रैली में ,दिवाकर गायकवाड़  ,पवन बंजारे ,लता सोनवानी,ओंकार चतुर्वेदी ,राजू ढिढि ,योगेश्वर महिपाल ,तरुण बंजारे ,भूषण कौशल , लोकेश जोशी ,उमेश पाटिल ,संदीप बंजारे ,विकी गायकवाड़ , उपेश कोसरे ,महेंद्र चेलक , दिनेश देशलहरे ,दीपमाला देशलहरें ,तुलसी कोसरे ,छगन देशलहरे, गुलशन ,पुरेंद्र जांगड़े ,विष्णु देशलहरे , तोमन कुमार ,हेमचन्द गायकवाड़ , ज्ञानदास टंडन,दुर्जन देश लहरे ,महेश कौशिक ,कनक कुरे ,सत्यप्रकाश कौशिक ,खिलेश कौशिक ,चेतन लाल मंड ले ,सत्तेलाल बारले ,सरजू राम ,श्रवण कुमार ,तीरिथ बाई , संहित सतनामी समाज के अनेक वरिष्ठ ,युवा व महिलाएं उपस्थित थीं ।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,सतनामी समाज के गुरु पर लगातार अपमानजनित घटना हो रहा है ,जिस पर शासन को ध्यान देने चाहिए, अन्यथा खामियाजा भुगतने को तैयार रहे।,,,,,,,,,,,,,,,,,               दिवाकर गायकवाड़।                  अध्यक्ष,गुरुघासीदास गुरुद्वारा सेवासमिति,उतई,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,.................    भाजपा सरकार  छतीसगढ़ के पुरखो की सम्मान नही कर पा रही ,आज बाबा गुरुघासीदास का  अपमान हुया है कल अन्य समाज हो सकता है,छतीसगढ़ के लोगो को एक होने की जरूरत है,,,,,,,,,,,,,,,, पवन बंजारे,,समाजिक कार्यकर्ता ,दुर्ग


No comments:

Post a Comment