Monday, 29 January 2018

अजित जोगी असली आदिवाशी ,हाईकोर्ट ने किया प्रमाणित,सच की हुई जीत ,जोगी गदगद

अजीत जोगी जी की अधिकृत प्रतिक्रिया

प्रेस विज्ञप्ति:

सच की हुई जीत, रमन और उनके कांग्रेसी साथी चारों खाने चित।
उच्च न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक। जोगी सरकार बनने के शुभ संकेत।
जोगी की रमन और मोदी को खुली चुनौती। छत्तीसगढ़ में चुनाव कर्नाटक के साथ कराएं।
रमन पॉवरड कमिटी, रमन फ्लॉप कमिटी साबित हुई।

रायपुर 30 जनवरी, २०१८: गाँधी जी की पुण्यतिथि के दिन सच की जीत हुई और हमे न्याय मिला। यह एतिहासिक है। इसके साथ ही, चुनावी वर्ष के प्रथम महीने में उच्च न्यायालय का हमारे पक्ष में फैसला आना शुभ संकेत है एवं  इस बात को पुनः प्रमाणित करता है कि, षड़यंत्र और झूठ अंत में सच के सामने घुटने टेकते हैं। आज भी वही हुआ, मेरे और मेरे परिवार कि राजनितिक और सामाजिक हत्या करने की मंशा से मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं उनके कांग्रेसी साथियों के द्वारा मिलकर चलाया गया कूटरचित और झूठा अभियान, न्यायालय में सच के आगे टिक नहीं पाया। यह जीत मेरी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की है जो रमन राज से त्रस्त हो चुकी है और जोगी सरकार बनाने का मन बना चुकी है।  छत्तीसगढ़ में अब हमारी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह में अगर थोड़ी भी नैतिकता शेष हो तो वो तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा दें। मैं नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा को चुनौती देता हूँ कि वो अप्रैल में कर्नाटक के साथ छत्तीसगढ़ में चुनाव कराएं। भाजपा को छत्तीसगढ़ से भगाने जनता ज्यादा दिन नहीं रुकना चाहती।

No comments:

Post a Comment