आज दुर्ग जिले के प्रवास पर पहुचे केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय एवम उनकी पत्नी श्रीमती कौशिल्या साय ने एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में मंत्री की पत्नी ने अपने उदबोधन में यह कह कर तहलका मचा दिया कि साय जी प्रदेश अध्यक्ष हुए तब अपने बेटे को दे पाए addidos के जूते ,, इतना कहते ही मंच में शांति सी छ गयी ।लोगो को लगा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कितना पैसा मिलता होगा ,।बाद में मंत्री के श्रीमती से पूछने पर चुप होकर निकल गयी ।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,आखिर प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कैसे ब्रांडेड चीजे इस्तेमाल होने लगी ,,बड़ा सवाल---राजनीतिक गलियारे में ये बाते चर्चा का विषय बन गया है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कैसे पैसा मिलता हौ ,क्या भाजपा में वेतन भी मिलता है या कमीशन का असली खेल होता है ।आखिर सवाल हो बनता है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,केंद्रीय मंत्री के पत्नी के जुबान तो नही फिसली-यह चर्चा का विषय रहा कि अपने भाषण में कुछ भी बोलने के करण ,श्रीमती साय की जुबान तो नही फिसली।।।और आगे भी हमे मिलती रहे ऐसे ब्रांडेड ,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,एधरदुर्ग जिले केसंगठन एवम मंडल को खबर भी नही,,,--केंद्रीय मंत्री के दौरा कार्यक्रम की किसी भी भाजपाई को जानकारी नही थी,मण्डल और न ही जिला में ,पूरा कार्यकर्म निजी परिचय के कारण समय दिया गया ,जिसमे अनान फान न में प्रोटोकाल जारी कर कार्यक्रम में सामिल हो सके।स्वागत में संगठन से कोई नही था।,,,,,,,,,,,,,आखिर बड़ा सवाल की प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कैसे बदलते है ब्रांडेड चीजे

No comments:
Post a Comment