Friday, 30 March 2018

2अप्रैल को भारत बंद,,नगर सहित जिले एवम देश भर में तैयारी,,,पिछडो का भी साथ

पूरे देश मे 2अप्रैल को बंद को लेकर अनुसूचित जाति और जन जाती के साथ पिछडो की फौज तैयार हो चुकी है ,,देश मे ऐसे अनेक संगठन ने अपना समर्थन देकर अप्रैल बंद को व्यापक समर्थन हासिल करने में सफलता प्राप्त कर लिए है ,,जिससे बंद की पूरी सफलता प्राप्त कर सकती है ,,दलितोऔर आदिवशियो के लिए तैयार कानून के सुप्रीम कोर्ट के छूट समन्धित आदेश के कारण देश को खतरे का अंदेशा भी लगाया जा रहा है ,,,इधर छतीसगढ़ में भी अनुसूचित जाति और जनजाति के साथ पिछडो का साथ भी मिला रहा है ,,सुप्रिम कोर्ट अपने फैसले वापस ले सकते है ,,,यह निश्चित है कि 2 अप्रैल को भारत बन्द सफल होते दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment