जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 18 जून को शासकीय कन्या शाला उतई में आयोजित किया गया है,जोसमे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वी एवम 12 वी परीक्षा के छात्र जिसने 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किया हो उनके साथ उत्कृष्ट शिक्षक का भी सम्मान किया जाना है ,जिसमे दुर्ग जिले के समस्त जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया है ,दिनभर चलने 16 जून को होगा प्रतिभाओबक सम्मान ,उतई पत्रकार संघ के तत्वाधान
वाले इस कार्यक्रम में उतई पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोशन बम्भोले,कार्यक्रम संयोजक पवन बंजारे,सुरेन्द्रशर्मा,राजेश बंजारे,लेखराम सोनव्वानी,डोमन,साहू,सतीस परख,किशोर साहू,संजय साहू,राजेन्द्र साहू आदि ने कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा की है
वाले इस कार्यक्रम में उतई पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोशन बम्भोले,कार्यक्रम संयोजक पवन बंजारे,सुरेन्द्रशर्मा,राजेश बंजारे,लेखराम सोनव्वानी,डोमन,साहू,सतीस परख,किशोर साहू,संजय साहू,राजेन्द्र साहू आदि ने कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा की है






