Sunday, 27 May 2018

18 जून को होगा ,जिले भर के प्रतिभाओ का सम्मान ,उत्कृष्ट शिक्षक भी होंगे सम्मानित ,उतई पत्रकार संघ ने उठाया कार्यक्रम का जिम्मा,80 प्रतिशत से अधिक वाले छात्र होंगे सम्मानित

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 18 जून को शासकीय कन्या शाला उतई में आयोजित किया गया है,जोसमे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वी एवम 12 वी परीक्षा के छात्र जिसने 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किया हो उनके साथ उत्कृष्ट शिक्षक का भी सम्मान किया जाना है ,जिसमे दुर्ग जिले के समस्त जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया है ,दिनभर चलने 16 जून को होगा प्रतिभाओबक सम्मान ,उतई पत्रकार संघ के तत्वाधान
वाले इस कार्यक्रम में उतई पत्रकार संघ के अध्यक्ष  रोशन बम्भोले,कार्यक्रम संयोजक पवन बंजारे,सुरेन्द्रशर्मा,राजेश बंजारे,लेखराम सोनव्वानी,डोमन,साहू,सतीस परख,किशोर साहू,संजय साहू,राजेन्द्र साहू आदि ने कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा की है

Wednesday, 23 May 2018

दोनों बहनों की जमकर धुनाई,छेड़छाड़ कर रहे तीनो युवक दुम दबा के भागे ,,गॉव वालो ने की प्रशंशा

बिग ब्रेकिंग ---पुलिस भर्ती की तैयारी में निकली युवती को छेड़ने पर ,,युवकों की पिटाई,,,खुद लड़की के हाथों,,,----डुंड़ेरा उतई मुख्य मार्ग पर अपनी तैयारी कर रही मधु सिंह और गायत्री सिंह (परिवर्तित नाम) को घुघसीडीह के रिषि और उनके दो दोस्त जो बी एसपी में ठेका श्रमिक का काम करते है ,,,उक्त लड़कियों के सामने गंदी हरकत करने के कारण दोनों लड़कियों ने लड़को को जमकर पीटा जिससे दोनों लड़के भाग खड़े हुए और रिषि नामक पकड़ में आया जिसे भी साहसी लड़कियों ने नही छोड़ा ,,,,इन दोनों  साहसी बालिकाओं की पुरे गॉव में प्रशंसा हो रही ,,,वे इस लायक है।   दोनों बहनें बिना किसी को डरे उन युवकों की जमकर छककके छुड़ाई, जिससे लड़के लोग वहा से रफुल चक्कर हो गए ,,

Monday, 21 May 2018

आप ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट ,शहरों में बाहरी,ग्रामीण में छतीसगरिह

गोपाल राय ने जारी
की आप के 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट।                              आप ने जारी की विधानसभा चुनाव के पूर्व 30 सीटों के प्रत्याशियों के नाम ,,,,-----आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने छतीसगढ में आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है ,जिसमे कलेक्टर से लेकर पूर्व पंच को भी टिकट दिया गया है ,दो सीईओ सहित एक पूर्व ज़्ज़ का भी नाम है जैसे दुर्ग शहर से कृष्णकुमार अग्रवाल,रायपुर ग्रामीण से संकेत ठाकुर,  पुररे 30 सीट के दावेदारों में बात करे तो जातीय समीकरण में ब्राम्हण एवम बनिया लोगो को महत्व दिया गया लग रहा है जिसमे 9 उम्मीदवार इसी वर्ग से है ,जबकि ओबीसी से 9 अनुसूचित जाति से 6 और अनुसूचित जान जाती से 6 उम्मीदवार की सूची में जगह दी गयी है जबकि एक सिख व्यक्ति ने भी अपनी सीत पक्की करने में बाजी मारी है

Saturday, 19 May 2018

कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू की उंगली हेलिकॉप्टर के डोर में फंसी,आज हुआ सफल सर्जरी,,एक हफ्ते के बाद होगी सामान्य

महिला बाल विका
श एवम समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू 12 मइ को एक कार्यक्रम के दौरान हेलीकाप्टर पर उंगली फंस गई थी ,जिसे इलाज हेतु कालड़ा हॉस्पिटल में इलाज युध्द स्तर पर जारी है कल ही उनके हाथ का प्लास्टिक सर्जरी हुआ है और उंगली धीरे धीरे सामान्य काम करने के लिए सुधार जारी है ,,डॉक्टर कालड़ा का कहना है कि एक हफ्ते में नार्मल हो जाएगी और काम बेहतर स्थिति में कर पायेगी।आज उनको देखने विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल पहुच थे ,साथ शुरु से पति दयाराम साहू उपस्थित थे। उतई पत्रकार संघ के सदस्यों के साथी भी कल देखने एवम कुशलछेम पूछने पहुचे,,जिसमे रोशन बमभोले,पवन बंजारे लेखराम सोनवानी,संजय साहू,राजेन्द्र साहू सहित बहुत से सदस्य पहुचे थे ,,महिला बाल विकास मंत्री को अभी बेड रेस्ट की सलाह दी गयी थी जिसे एक हफ्ते के बाद सामान्य स्तिथि हो पाएगी।

Thursday, 17 May 2018

किसानों की कमाई भी सरकार ने नही छोड़ी ,,बीमा के नाम पर किसानों के साथ धोखा:-स्वेता सतीश पारख

प्रदेश सरकार ने लूट लिया किसानों को
फसल बीमा की वसूली की किन्तु मुवावजा राशि ऊंट के मुह में जीरा
उतई -फ़ोटो-प्रदेश सरकार ने पुरे प्रदेश में किसानों से फसल बीमा के नाम पर करोड़ों की प्रीमियम वसूली की,आकाल पड़ने के बाद उन्ही किसानों को मुवावजा देने के मामले में सरकार का किसानों के साथ किये धोखे का खुलासा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई सोसायटी में देखने को मिला जहां से किसानों की फसल बीमा की राशि 17 लाख 30 हजार प्रीमियम भेजी गई किन्तु आकाल उपरान्त सरकार द्वारा प्रदाय मुवावजा राशि उतई सोसायटी के उमरपोटी गाव के मात्र एक किसान को 3554 रूपये बीमा मुवावजा के रूप में प्रदान किया इस हिसाब से देखा जाय तो अकेले उतई सोसायटी से किसानों का 17 लाख 26 हजार 446 रूपये सरकार ने हड़प कर किसानों के साथ आजादी के बाद के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी लूट की है उक्त आरोप नगर पंचायत उतई चुनाव में अध्यक्ष पद की स्वतन्त्र प्रत्याशी रही श्रीमती श्वेता सतीश पारख ने लगाये है उन्होंने पुरे दावे के साथ कहा की उतई सोसायटी के एक किसान श्रीमती मधु सिंह पति ऋषि कुमार उमरपोटि निवासी को मात्र 3554 रूपये की मुवावजा राशि मिली है जो ऊंट के मुह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ करता है ।उक्त मुवावजा राशि उतई सोसायटी के अंतर्गत मिले किसान के धनोरा स्थित खेत  के फसल की नुकसानी के एवज में मिला है चूँकि किसान निवास स्थान के आधार पर सोसायटी के सदस्य बनते है इसलिए मधु सिंग उतई सोसायटी की सदस्य है जबकि इनका खेत चंदखुरी सोसायटी के धनोरा गाव् में है इस दृष्टिकोण से हिसाब लगाएं तो उतई सोसायटी अंतर्गत आने वाले गाव के किसी किसान को फसल नुकसानी की मुवावजा राशि नही प्रदाय कर सरकार ने उतई सोसायटी के किसानो के प्रीमियम की 17 लाख 30 हजार की पूरी राशि पर डाका डाला है जो हमारे अन्न दाता किसान भाइयों के साथ धोखा है ।श्रीमती श्वेता ने कहा की  पुरे जिले में फसल बीमा की शासन ,द्वारा वसूली  प्रीमियम राशि का हिसाब करोड़ों और प्रदेश में कई अरबों में है इस हिसाब से रमन सरकार ने प्रदेश के  किसानों से अरबों की लूट कर अपने आप को देश की नम्बर वन लुटेरी सरकार की श्रेणी में ला खड़ा किया है जिसका परिणाम 05 माह बाद होने वाले चुनावों में रमन सरकार को भुगतना होगा।श्रीमती पारख ने कहा की किसानों के श्राप से रमन सरकार का अंत सुनिश्चित है ।

Thursday, 10 May 2018

छोटे से शहर उतई में चलता है मुम्बई जैसे आईपीएल सट्टा,, जानकर हैरान हो जाओगे,,4 लाख तक कि बोली

उतई जैसे छोटे से
नगर में एक कपड़े की दुकान जैन होलसेल,,,नाम सुन के लगेगा कि कपड़े की विशाल दुकान होही मगर जरा खबर सुने,,,कपड़े दुकान की आड़ में क्रिकेट का सट्टा, हैरान कर देगी ये बात मगर 100 परसेंट सही ,क्राइम ब्रांच की तीन ने थाना उतई 0ओलिस की मदद से उतई निवाशी गौतम जैन को रेंज हाथों पकड़कर गिरफ्तार किया है उसके साथ एक मोबाइल,1 लाख से अधिक पैसा,4लाख की सट्टा पत्ती, के साथ गिरफ्तार कर धारा 4 क के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ,,,

Saturday, 5 May 2018

3 माह की ख्याति की माँ के आत्महत्या का कारण उनके ही दादा,दोनों ताऊ दोनों ताई, पांचों गिरफ्तार

3 माह की दुधमुंही ख्याति देवांगन क्या पता कि उसकी माँ अब नही रही ,सीने में लिपट कर दूध पीती थी वो अब नही मिलेगी ,,इसका कारण भी उसको गोद मे लेकर खिलाने वाले दादा ,ताऊ ,चाची ,और ताई ही वजह निकली।जिन्होंने ख्याति के माँ को मारने के लिए प्रेरित किये ,अब ख्याति की माँ इस दुनिया मे नही है पोलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों को जेल भेज दिया है ,,,बात कर रहे है डुंडेरा में एक माह में घटी दूसरे नव् विवाहित के आत्महत्या की  सच्चाई का ,जिसमे 27 वर्षीय गीतांजलि देवांगन की जिसके पति देश सेवा में आर्मी में ड्यूटी बाहर करते है  ,जिसको विगत 6 साल से घर के काम के लिए शारीरिक एवम मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे जिससे परेशान होकर गीतांजलि देवांगन ने खाट के डोरी के सहारे सुबह सुबह आत्महत्या कर  ली थी ,जिस  पर ससुर भुवन लाल देवांगन, जेठ शरद लाल देवांगन, जेठजी वीरेन्द्रसिंह देवांगन, जेठानी,ममता देवांगन, जेठानी चंद्रकला देवांगन के खिलाफ 306,34 के धारा के तहत रिमांड पर भेज दिया गया है ,,,ज्ञात हो कि 12 जून 2012 में सिर्री जिला धमतरी से शादी कर लायी गयी गीतांजलि देवांगन का एक 3 माह की दुधमुंही बच्ची भी हुई है,जिसका अब पिता का ही सहारा मिल सकेगा,

Wednesday, 2 May 2018

3साल की मासूम सिमा भी न बच सकी, दरिदों के हवस की शिकार से ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ कागजों में

सोच के देखो तीन साल  की बच्ची के साथ रैप की घटना सोच कर ही गले से पानी नीचे नही जाता ,,आखिर तीन साल की बच्ची से कैसे  सोच बदली होही ,आखिर तीन साल की बच्ची की शरीर पर ऐसा क्या देखा होगा जिससे उसके कामुक इच्छाएं जाग गए ,,,अभी नन्ही सिमा की सभी अंग विकसित भी नही हुए है ,,और तरिन्दों कि नजर पड़ने लगी ,सभी लोगो इस मामले में सोचने की जरूरत नन्ही बच्ची में हवस की शिकार क्यो हो रही है ,अपने आसपास के माहौल के अनुसार ही भेजे अपने बच्चे को खेलने पता नही कौन राक्षस बन जाये ,,1,अधिकार समय  महिलाओ के पास ही रखे बच्चे को ,,,आखिर ये बात क्यो किया जा रहा है ,,वो इसलिए कि दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के रवेली गॉव की बात कर रहे है वहा एक सीमा (परिवर्तीत नाम) जिसकी उम्र महज 3 साल और 3महीने ही है जिसके साथ एक शादीसुदा 21 वर्षीय राक्षस ने हैवानियत का खेल खेल डाला,,वो भी 1 रुपये की पेप्सी खर्च पर ,,,बच्ची के रोने और गुप्तांग पर खून निकनले से माँ बाप जान पाए ,,  आखिर कैसे इतने बड़ी वारदात हो गई ,क्या कोई शादीसुदा होने के बाद भी नन्ही परी इस तरह का सोच रखते है ,,क्या उस आरोपियों के गुप्तांग काटकर चौराहे पर टांग देना चाहिए ,,क्या उस नन्ही सी परी की मार्मिक दशा क्या होही जिससे उस काबिल करने जिद्दत की होगी।पुलिस हमेशा की तरह बाद में पहुचती है पाटन में इस तरह की कई घटनाएं घाट चुकी है पर भी लोगो मे न पोलिस का डर है ना ही सरकार का ,,,कनाकोट में उस मासूम को जिंदा जलाने की घटना अभी लोगो के जेहन से उतरी भी नही थी कि पाटन ब्लॉक की चिंताजनक घटना,,जबकि राज्य सरकार की महिला बाल विकास मंत्री की गृह जिले की है जो इस मामले में बोलने से इनकार करती है।जबकि सरकार का नारा सिर्फ दिवालो पर बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ,,,,,,