Saturday, 5 May 2018

3 माह की ख्याति की माँ के आत्महत्या का कारण उनके ही दादा,दोनों ताऊ दोनों ताई, पांचों गिरफ्तार

3 माह की दुधमुंही ख्याति देवांगन क्या पता कि उसकी माँ अब नही रही ,सीने में लिपट कर दूध पीती थी वो अब नही मिलेगी ,,इसका कारण भी उसको गोद मे लेकर खिलाने वाले दादा ,ताऊ ,चाची ,और ताई ही वजह निकली।जिन्होंने ख्याति के माँ को मारने के लिए प्रेरित किये ,अब ख्याति की माँ इस दुनिया मे नही है पोलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों को जेल भेज दिया है ,,,बात कर रहे है डुंडेरा में एक माह में घटी दूसरे नव् विवाहित के आत्महत्या की  सच्चाई का ,जिसमे 27 वर्षीय गीतांजलि देवांगन की जिसके पति देश सेवा में आर्मी में ड्यूटी बाहर करते है  ,जिसको विगत 6 साल से घर के काम के लिए शारीरिक एवम मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे जिससे परेशान होकर गीतांजलि देवांगन ने खाट के डोरी के सहारे सुबह सुबह आत्महत्या कर  ली थी ,जिस  पर ससुर भुवन लाल देवांगन, जेठ शरद लाल देवांगन, जेठजी वीरेन्द्रसिंह देवांगन, जेठानी,ममता देवांगन, जेठानी चंद्रकला देवांगन के खिलाफ 306,34 के धारा के तहत रिमांड पर भेज दिया गया है ,,,ज्ञात हो कि 12 जून 2012 में सिर्री जिला धमतरी से शादी कर लायी गयी गीतांजलि देवांगन का एक 3 माह की दुधमुंही बच्ची भी हुई है,जिसका अब पिता का ही सहारा मिल सकेगा,

No comments:

Post a Comment