Saturday, 19 May 2018

कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू की उंगली हेलिकॉप्टर के डोर में फंसी,आज हुआ सफल सर्जरी,,एक हफ्ते के बाद होगी सामान्य

महिला बाल विका
श एवम समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू 12 मइ को एक कार्यक्रम के दौरान हेलीकाप्टर पर उंगली फंस गई थी ,जिसे इलाज हेतु कालड़ा हॉस्पिटल में इलाज युध्द स्तर पर जारी है कल ही उनके हाथ का प्लास्टिक सर्जरी हुआ है और उंगली धीरे धीरे सामान्य काम करने के लिए सुधार जारी है ,,डॉक्टर कालड़ा का कहना है कि एक हफ्ते में नार्मल हो जाएगी और काम बेहतर स्थिति में कर पायेगी।आज उनको देखने विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल पहुच थे ,साथ शुरु से पति दयाराम साहू उपस्थित थे। उतई पत्रकार संघ के सदस्यों के साथी भी कल देखने एवम कुशलछेम पूछने पहुचे,,जिसमे रोशन बमभोले,पवन बंजारे लेखराम सोनवानी,संजय साहू,राजेन्द्र साहू सहित बहुत से सदस्य पहुचे थे ,,महिला बाल विकास मंत्री को अभी बेड रेस्ट की सलाह दी गयी थी जिसे एक हफ्ते के बाद सामान्य स्तिथि हो पाएगी।

No comments:

Post a Comment