Thursday, 17 May 2018

किसानों की कमाई भी सरकार ने नही छोड़ी ,,बीमा के नाम पर किसानों के साथ धोखा:-स्वेता सतीश पारख

प्रदेश सरकार ने लूट लिया किसानों को
फसल बीमा की वसूली की किन्तु मुवावजा राशि ऊंट के मुह में जीरा
उतई -फ़ोटो-प्रदेश सरकार ने पुरे प्रदेश में किसानों से फसल बीमा के नाम पर करोड़ों की प्रीमियम वसूली की,आकाल पड़ने के बाद उन्ही किसानों को मुवावजा देने के मामले में सरकार का किसानों के साथ किये धोखे का खुलासा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई सोसायटी में देखने को मिला जहां से किसानों की फसल बीमा की राशि 17 लाख 30 हजार प्रीमियम भेजी गई किन्तु आकाल उपरान्त सरकार द्वारा प्रदाय मुवावजा राशि उतई सोसायटी के उमरपोटी गाव के मात्र एक किसान को 3554 रूपये बीमा मुवावजा के रूप में प्रदान किया इस हिसाब से देखा जाय तो अकेले उतई सोसायटी से किसानों का 17 लाख 26 हजार 446 रूपये सरकार ने हड़प कर किसानों के साथ आजादी के बाद के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी लूट की है उक्त आरोप नगर पंचायत उतई चुनाव में अध्यक्ष पद की स्वतन्त्र प्रत्याशी रही श्रीमती श्वेता सतीश पारख ने लगाये है उन्होंने पुरे दावे के साथ कहा की उतई सोसायटी के एक किसान श्रीमती मधु सिंह पति ऋषि कुमार उमरपोटि निवासी को मात्र 3554 रूपये की मुवावजा राशि मिली है जो ऊंट के मुह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ करता है ।उक्त मुवावजा राशि उतई सोसायटी के अंतर्गत मिले किसान के धनोरा स्थित खेत  के फसल की नुकसानी के एवज में मिला है चूँकि किसान निवास स्थान के आधार पर सोसायटी के सदस्य बनते है इसलिए मधु सिंग उतई सोसायटी की सदस्य है जबकि इनका खेत चंदखुरी सोसायटी के धनोरा गाव् में है इस दृष्टिकोण से हिसाब लगाएं तो उतई सोसायटी अंतर्गत आने वाले गाव के किसी किसान को फसल नुकसानी की मुवावजा राशि नही प्रदाय कर सरकार ने उतई सोसायटी के किसानो के प्रीमियम की 17 लाख 30 हजार की पूरी राशि पर डाका डाला है जो हमारे अन्न दाता किसान भाइयों के साथ धोखा है ।श्रीमती श्वेता ने कहा की  पुरे जिले में फसल बीमा की शासन ,द्वारा वसूली  प्रीमियम राशि का हिसाब करोड़ों और प्रदेश में कई अरबों में है इस हिसाब से रमन सरकार ने प्रदेश के  किसानों से अरबों की लूट कर अपने आप को देश की नम्बर वन लुटेरी सरकार की श्रेणी में ला खड़ा किया है जिसका परिणाम 05 माह बाद होने वाले चुनावों में रमन सरकार को भुगतना होगा।श्रीमती पारख ने कहा की किसानों के श्राप से रमन सरकार का अंत सुनिश्चित है ।

No comments:

Post a Comment