Wednesday, 26 December 2018

पत्रकारो ने लिया प्रतिज्ञा, अपने जन्मदिन पर लगायेंगे 10 पौधे, पत्रकार पवन बंजारे ने की इस पहल की शुरुवात, वरिष्ट पत्रकार भी हूये शामिल

एक नई पहल की शुरुवात  पत्रकारो अवम् जनप्रतिनिधियो ने लिया अपने जन्मदिन पर पौधरोपण का संकल्प, ऐसी पहल के रूप मे  आज पत्रकार पवन बंजारे ने अपने जन्मदिन पर लगाया 10 पौधे मुक्तिधाम पर लगा कर  अपना जन्मदिन  को यादगार बनाया, और अपने साथियो सहित शपथ भी दिलाया  की सब अपने जन्मदिन के दिन पर्यावरण को सुरक्षित रखने  संकल्प  लिये,  आज के दिन दुर्ग ग्रामीण पत्रकार संघ उतई अंडा के सक्रिय सदस्य पवन बंजारे के जन्मदिवस पर हरा भरा नगर हो हमारा के तहत मुक्तिधाम उतई में फलदार बादाम का पौधा रोपण किया गया।   इस तरह के संकल्प लेने वाले मे दुर्ग ग्रामीण पत्रकार संघ अध्यक्ष रोशन सिंह बम्भोले महासचिव सुरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष संजय साहू डोमन साहू सचिव राजेन्द्र साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी गुरु घासीदास गुरुद्वारा समिति उतई अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ पार्षद नरेंद्र साहू प्रहलाद वर्मा शिक्षक श्रवण यादव किशोर साहू ,सतीश बौध्द ,महासचिव , जॉर्नलिस्ट यूनियन ,सतीश पारख, भागवत बंजारे समाजिक कार्यकर्ता ,धनेश बंजारे,  स्वाति पटेल, प्रभा निर्मलकर, लता सोनवानी तोरण ठाकुर चुरामन पेंदारिया इंद्रजीत सोनी पवन केशवानी संपादक राष्ट्रबोध्,  दिलीप कुमार,  घनश्याम गजपाल, डोमन् हिरवानी, ओमप्रकाश बंजारे, तरूण बंजारे, पुरेन्द्र जांगड़े, विजय साहू, माखन साहू, हिमानी गायकवाड, मिथलेश गायकवाड  संकल्प लेते हैं प्रतिज्ञा किये,   । इस अवसर पर राष्ट्रबोध के प्रधान संपादक पवन केशवानी ने कहा की इस तरह के कार्य से मानव समाज सहित पूरी दुनिया को फायदा होता है जिससे  पर्यावरण का संतुलन बना रहता है, इसे हम सब इसे प्रतिज्ञा स्वरूप  लेंगे,  इसीप्रकार  दुर्ग ग्रामिण पत्रकार अध्यक्ष रोशन बमभोले ने भी अपने जन्मदिन पर पौधरोपण  की प्रतिज्ञा लेते   हुए  कहा की ऐसे नेक् पहल हर सदस्य करेंगे।

Saturday, 22 December 2018

संत शिरोमणि गुरुघासीदास जयंती पर होगा, छत्तीसगढ़ के शान मंत्री ताम्रध्वज साहू का प्रथम सम्मान, डुण्डेरा

डुण्डेरा चलो ------  डुण्डेरा चलो🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻                         👣👣👣👣👣👣 *संत शिरोमणि गुरुघासीदास जयंती एवम सम्मान समारोह* 2018     🌱🌿🌿🌿🌿🌿☘पूरे विश्व मे सत्य के प्रचारक, अहिंसा के परम्      ज्ञानी,   मार्गदर्शक,  संत गुरुघासीदास जयन्ती के अवसर पर सतनामी समाज डुण्डेरा की सोजन्य से       पलोचढ़ाव, सम्मान समारोह सहित,,,             * *सतनाम तिहार* 2018           🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃सम्मान,,     छत्तीसगढ़ के गौरव, मंत्री, सांसद        आदरनीय,,,,   ___________*ताम्रध्वज साहु*________का प्रथम सम्मान, अवम् अभिनंदन,,, ------------------------------ 💐🍃💐🍃💐🍃 पँथी, लोकसंस्कृतिक मंच,    आतिशबाजी       🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻आप सादर आमंत्रित है🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏आयोजक...............  :::::::::::::'                    *सतनामी समाज, डुण्डेरा*

टी एस सिंहदेव का राहुल के सामने झुकना को ले रहे गलत,,, यह छतीसगढ़ की परंपरा का सम्मान है,,,, जबकि सच्चाई कुछ और थी

सिंह देव द्वारा राहुल को प्रणाम छत्तीसगढ़ की परम्परा का सम्मान

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के शपथ उपरान्त वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी के पैर पड़ते मामले में अनेक तरह की बातें हो रही है ..इस विषय को राष्टबोध पत्रिका ने भी तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करते हुवे इसे वायरल किया है ..इस तरह की अफवाहों को तूल देने वालों को जवाब देते हुवे दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व महामन्त्री प्रवक्ता व् उतई क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य सतीश पारख ने कहा की यदि इस तरह की अफवाहों को आप सच मानते है तो ऐसा सोचने वाले यह समझ ले की ऐसा करके बाबा ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान ही किया है ..छत्तीसगढ़ की संस्कृति अनुरूप भांजा को भगवान राम का दर्जा दिया गया है क्यूंकि छत्तीसगढ़ उनकी माँ कौसल्या का माइका है और इस नाते भांजे को राम मानते हुवे यहां मामा द्वारा भांजा के पैर पड़ने की परम्परा है ...और यहां भी वही विषय है बाबा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुँहबोले भाई है सोनिया जी उनकी बहन है इस नाते राहुल गांधी उनके भांजे है यदि इस बात में सच्चाई भी है तो बाबा ने अपनी उम्र का कोई अपमान नही किया प्रदेश को कहीं शर्मिंदा नही किया बल्कि प्रदेश की संस्कृति का मान बढ़ाया है अतः इस तरह के मामलों को तूल देने की बजाय भावना को समझें तो ही प्रदेश व् हम सब का मान बढ़ेगा ।

पत्रकार होंगे स्वत्रंत, पत्रकारो के लिए भूपेश सरकार की पहल का स्वागत,,__ *पवन बंजारे*

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट युनियन के जिला अध्यक्ष पवन बंजारे ने अपनी जिले के टीम के साथ मुख्यमंत्री  श्री भूपेश बघेल का आभार  माना है, जिसमे मुख्यमन्त्री ने तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून बंनाने पहल की है।  और इस पर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश अवम् तैयारिया करने व नियम बंनाने आदेशित किया है                  ,  उनके इस कदम का जर्नलिस्ट युनियन के जिला अध्यक्ष पवन बंजारे ने कहा की,  पत्रकारो के बहुप्रशिक्षित मांग को मुख्यमन्त्री द्वारा पूरा करना एक ऐतिहासिक निर्णय हो सकता है जिसमे सभी पत्रकारो का सम्मान एवम निष्पक्षता पूर्वक पत्रकारिता करने हेतु स्वतंत्र रहेंगे। इस कानून के लिए हमारे संगठन ने कई बार मांग पत्र दिया था। साथ कांग्रेस  के टि एस सिंहदेव को भी अपने घोषणा पत्र मे शामिल करने का आग्रह किया था। जिस पर कांग्रेस के घोषणा पत्र मे शामिल कर  हमारी भावनाओ का सम्मान किया था।  आगे बढ़ाते हुए इस पर अमल करने की तैयारी भी प्रसंसनीय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हम तहे दिल से स्वागत करते है। जिससे पत्रकारो की उत्पीडन के निवारन और विषम परिस्थितियो मे काम करने वालो पत्रकारो के समग्र हितो को कानून के रूप मे लागू किया जाएगा,जिससे पत्रकारो के स्वत्रता एवम निस्वर्थता दिखाई देगा।                        इस कानून पर दुर्ग ग्रामिण पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोशन सिंह बमभोले ने भी  इस कानून का स्वागत करते हूये कहा है की यह कानून मिल का पत्थर शाबित होगा, जिसमे किसी प्रकार दबाव नही होगा। ,,,,,,,, उसी प्रकार पाटन पत्रकार संघ के बलराम यादव ने कहा की पत्रक्रारो के अधिकारो के लिए कानून बनाने वाली ये पहली सरकार है जिस ने पत्रकारो के दर्द को समझ कर उनकी सुरक्षा हेतु कानून बनाने पहल की, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हम स्वागत करते है।।                 इस कानून के पास होते ही जर्नलिस्ट युनियन के जिला अध्यक्ष पवन बंजारे ने कहा की  इस कानून के लिए मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल का एक कार्यक्रम मे बुला कर सम्मान करेंगे,   आभार  प्रकट करेंगे,  इस प्रेस वार्ता मे  पवन बंजारे,  रोशन सिंह बमभोले,  राजेश बंजारे, लेखराम सोनवानी, माखन साहू,  संजय साहू,  ईस्वर साहू, राजेंद्र साहू,  कुलेश्वर प्रसाद, सतीश बौद्ध, किशोर साहू,  द्वारिका साहू,  तोरण ठाकुर,  गुमेश्वर् साहू,  सहित कई पत्रकार शामिल थे।

Monday, 17 December 2018

कल भी परेशान कर सकता है *समुद्री तूफान फेथई*,,,, आज दिन लगभग खराब, *छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्र आये प्रक्रोप मे*

समुद्री तूफान फेथई सोमवार को आंध्र से टकराएगा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश में होगी भारी बारिश

समुद्री तूफान फेथई -

चक्रवाती समुद्री तूफान फेथई का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान फेथई सोमवार को आंध्रप्रदेश के तट से टकराएगा। जिसकी वजह से तटीय आंध्रप्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के साथ साथ छत्तीसगढ़ में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होगी।

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य मशीनरी को हाई अलर्ट कर दिया है और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें शनिवार को तैनात कर दी गई हैं।

एरिया साइक्लोन वार्निंग सेंटर के निदेशक एस बालचंद्रन के अनुसार तमिलनाडु के समुद्र तट से करीब 900 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के क्षेत्र की वजह से तूफान फेथई बन रहा है। फेथई उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि जिस रफ्तार से तूफान फेथई आगे बढ़ रहा है यह 17 दिसंबर को ओंगोले और काकीनाड़ा के बीच आंध्रप्रदेश के तट को पार कर सकता है। इस दौरान भारी बारिश होने की आशंका है और हवाएं 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

रायपुर में बढ़ेगी ठंड

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में समुद्री तूफान फेथई का असर शनिवार को देखा गया। तेज ठंडी हवाएं पूरी दिन चली। दिन का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री रहा।

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 29.4 डिग्री दर्ज हुआ। राज्य में सबसे ठंडी जगह अंबिकापुर रही जहां न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को रायपुर के मौसम में बदलाव होगा। रायपुर संभाग के कुछ जगहों पर बादल छाएंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। हालांकि बादलों की वजह से दिन का अधिकतम तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा। लेकिन हवा चलने से पूरे दिन ठंडक बनी रहेगी।

Sunday, 16 December 2018

विश्व के अकेले महान संत गुरुघासीदास बाबा,जिसके जयन्ती पर होती है, पूरे भारत मे आधे महीने तक त्योहार, जानिये **सतनाम तिहार**के बारे मे

राजधानी में गुरुघासीदास जी की सिलवर जुबली शोभायात्रा कल , आप सभी सादर आमंत्रित है 🙏🙏🙏💐💐💐💐💐
गुरुघासीदास जी की 262 वी. जंयती की पूर्व संध्या पर परम्परानुसार राजधानी में कल 16 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे आमापारा प्लाजा से " सात श्वेत ध्वज वाहक संतो " की अगुवाई में  भव्य शोभायात्रा निकलेगी ।
💐🙏 शोभायात्रा में अनेकों बडी- बडी आकर्षक झांकियां, पंथी, मंगलभजन, डीजे, बैड, धुमाल, लोक कलाकारों की सांस्कृतिक झलकियाँ, अखाडा दलों का शौर्य प्रदर्शन आकर्षण के केंद्र होगे ।
🙏💐 रायपुर में शोभायात्रा का इस साल 25 वां वर्ष है जिसे सिलवर जुबली वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में सतनामी समाज के अनुयायी हजारों की संख्या में सपरिवार शामिल होगें ।
💐🙏शोभायात्रा में बाईक रैली  व आतिशबाजी प्रतिबंध रहेगा ।
💐🙏शोभायात्रा आमापारा प्लाजा से प्रारंभ होकर कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, बुढा तालाब, इंडोर स्टेडियम, नगर निगम व्हाइट हाउस, महिला थाना, मोतीबाग होते हुए गुरुघासीदास चौक पहुंचकर समाप्त होगी ।
🙏💐  समापन स्थल पर
सात श्वेत ध्वज वाहक संतो की पूजा अर्चना कर आरती की जायेगी तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण होगा ।
 💐🙏 शोभायात्रा में शामिल  सर्वश्रेष्ठ पांच झाकियो को जैतखंभ का माडल भेटकर सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसका निर्णय सर्वमान्य होगा ।
🙏🙏🙏💐💐💐💐
आप सभी से अपील है कि शोभायात्रा में श्वेत वस्त्र धारण कर सपरिवार सम्मिलित होने का कष्ट करें ।
जय सतनाम .. . . . .
विनीत - के पी. खण्डे
( अध्यक्ष )
डॉ. जे. आर. सोनी
( महासचिव )
चेतन चंदेल ( प्रवक्ता )
कार्यक्रम आयोजन समिति रायपुर मो _ 9111184000

Saturday, 15 December 2018

अंतत् किसान आत्महत्या मामले मे गिरफ्तार हुआ आरोपी पार्षद, नगर निगम भिलाई का है पार्षद, कई मामले पहले का भी

अंडा थाना के अंतर्गत ग्राम जजंगिरी में आत्महत्या का मामला
किसान संजय बंजारे निवासी जजंगिरी की पउवारा स्थित जमीन एक एकड़ 12 डिसमिल जमीन को एक व्यक्ति को 3 अलग अलग व्यक्तियों को बिक्री करने से परेशान होकर आत्म हत्या किया था उक्त प्रकरण में अब तक 7 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है,जिसमे किसी को  न्यायालय से ज़मानत तक नहीं मिली है,इसी प्रकरण में लंबे समय से तलाश पार्षद संजू साहू पिता प्रभु लाल साहू उम्र 34 वर्ष निवासी डुडेरा वार्ड 41 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में धारा 306,120,420,467,468 के तहत कर्यवाही की गई है। इस प्रकरण में  निर्भय जैन निवासी नेहरू नगर भिलाई अभी भी फरार है।जिनके ऊपर पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने 2000 रुपये का इनाम भी रखा गया है।

Thursday, 13 December 2018

मोदी लहर मे भी मजबूत था ये नेता, अब बन सकेगा छतीसगढ़ का सीएम

Title:

Date: 14 Dec 2018

Note:
रोशन सिंह बम्भोले दैनिक भास्कर उतई।  मोदी लहर में भी नहीं डिगा था ये नेता, अब बन सकता है छत्तीसगढ़ का सीएम।
छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत के साथ 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस अब मुख्यमंत्री तय करने में जुटी है. कांग्रेस मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी अनुभव को तवज्जो दे सकती है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ताम्रध्वज साहू
मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फैसला ले लिया है. राजस्थान की कमान अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश की कमान कमलनाथ को मिली है. अब सभी की नजरें छत्तीसगढ़ पर हैं, सूत्रों की मानें तो ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उनके अलावा भूपेश बघेल, टीएस सिंघदेव के नाम भी रेस में हैं.

रेस में सबसे आगे क्यों साहू?

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ में अपना गढ़ बचा पाए थे. दुर्ग लोकसभा से ताम्रध्वज साहू सांसद चुने गए थे और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से इकलौते सांसद चुने गए. ताम्रध्वज को उनके सरल स्वभाव और अनुभव का फायदा मिला है.

ओबीसी वोट पाने में बड़ी अहमियत

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अनुभवी नेताओं को मौका देने के बाद छत्तीसगढ़ में भी अनुभव को तवज्जो मिलती दिख रही है. ताम्रध्वज साहू राज्य में चुनाव के दौरान ओबीसी वोट पाने में कामयाब रहे. छत्तीसगढ़ में साहू समाज काफी अधिक मात्रा में हैं, ऐसे में उनका नाम नजरअंदाज करना इतना आसान नहीं है. साफ है कि जातिगत समीकरण को साधते हुए और 2019 को ध्यान में रखते हुए ताम्रध्वज साहू कांग्रेस के लिए सबसे सटीक च्वाइस होंगे.

दुर्ग से सांसद रहे साहू ने इस विधानसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उनके कंधों पर अभी तक OBC-SC-ST वोट लाने की जिम्मेदारी थी. वह प्रदेश कांग्रेस के �

ताम्रध्वज साहू हो सकते है अगले मुख्यमंत्री, साहू चेहरे मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय

तामृध्वज् साहू हो सकते है नए  मुख्यमंत्री ,  कांग्रेस के अंद्ररुणी मामले  मे जबरदस्त चर्चा,,,  साहू चेहरे को महत्व देगी राहुल,,,, ऐसी धारना हो गया है की पूरे छतीसगढ़ मे  साहू चेहरे को मिलेगी तव्वज्जे