अंडा थाना के अंतर्गत ग्राम जजंगिरी में आत्महत्या का मामला
किसान संजय बंजारे निवासी जजंगिरी की पउवारा स्थित जमीन एक एकड़ 12 डिसमिल जमीन को एक व्यक्ति को 3 अलग अलग व्यक्तियों को बिक्री करने से परेशान होकर आत्म हत्या किया था उक्त प्रकरण में अब तक 7 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है,जिसमे किसी को न्यायालय से ज़मानत तक नहीं मिली है,इसी प्रकरण में लंबे समय से तलाश पार्षद संजू साहू पिता प्रभु लाल साहू उम्र 34 वर्ष निवासी डुडेरा वार्ड 41 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में धारा 306,120,420,467,468 के तहत कर्यवाही की गई है। इस प्रकरण में निर्भय जैन निवासी नेहरू नगर भिलाई अभी भी फरार है।जिनके ऊपर पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने 2000 रुपये का इनाम भी रखा गया है।
किसान संजय बंजारे निवासी जजंगिरी की पउवारा स्थित जमीन एक एकड़ 12 डिसमिल जमीन को एक व्यक्ति को 3 अलग अलग व्यक्तियों को बिक्री करने से परेशान होकर आत्म हत्या किया था उक्त प्रकरण में अब तक 7 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है,जिसमे किसी को न्यायालय से ज़मानत तक नहीं मिली है,इसी प्रकरण में लंबे समय से तलाश पार्षद संजू साहू पिता प्रभु लाल साहू उम्र 34 वर्ष निवासी डुडेरा वार्ड 41 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में धारा 306,120,420,467,468 के तहत कर्यवाही की गई है। इस प्रकरण में निर्भय जैन निवासी नेहरू नगर भिलाई अभी भी फरार है।जिनके ऊपर पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने 2000 रुपये का इनाम भी रखा गया है।

No comments:
Post a Comment