Sunday, 16 December 2018

विश्व के अकेले महान संत गुरुघासीदास बाबा,जिसके जयन्ती पर होती है, पूरे भारत मे आधे महीने तक त्योहार, जानिये **सतनाम तिहार**के बारे मे

राजधानी में गुरुघासीदास जी की सिलवर जुबली शोभायात्रा कल , आप सभी सादर आमंत्रित है 🙏🙏🙏💐💐💐💐💐
गुरुघासीदास जी की 262 वी. जंयती की पूर्व संध्या पर परम्परानुसार राजधानी में कल 16 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे आमापारा प्लाजा से " सात श्वेत ध्वज वाहक संतो " की अगुवाई में  भव्य शोभायात्रा निकलेगी ।
💐🙏 शोभायात्रा में अनेकों बडी- बडी आकर्षक झांकियां, पंथी, मंगलभजन, डीजे, बैड, धुमाल, लोक कलाकारों की सांस्कृतिक झलकियाँ, अखाडा दलों का शौर्य प्रदर्शन आकर्षण के केंद्र होगे ।
🙏💐 रायपुर में शोभायात्रा का इस साल 25 वां वर्ष है जिसे सिलवर जुबली वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में सतनामी समाज के अनुयायी हजारों की संख्या में सपरिवार शामिल होगें ।
💐🙏शोभायात्रा में बाईक रैली  व आतिशबाजी प्रतिबंध रहेगा ।
💐🙏शोभायात्रा आमापारा प्लाजा से प्रारंभ होकर कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, बुढा तालाब, इंडोर स्टेडियम, नगर निगम व्हाइट हाउस, महिला थाना, मोतीबाग होते हुए गुरुघासीदास चौक पहुंचकर समाप्त होगी ।
🙏💐  समापन स्थल पर
सात श्वेत ध्वज वाहक संतो की पूजा अर्चना कर आरती की जायेगी तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण होगा ।
 💐🙏 शोभायात्रा में शामिल  सर्वश्रेष्ठ पांच झाकियो को जैतखंभ का माडल भेटकर सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसका निर्णय सर्वमान्य होगा ।
🙏🙏🙏💐💐💐💐
आप सभी से अपील है कि शोभायात्रा में श्वेत वस्त्र धारण कर सपरिवार सम्मिलित होने का कष्ट करें ।
जय सतनाम .. . . . .
विनीत - के पी. खण्डे
( अध्यक्ष )
डॉ. जे. आर. सोनी
( महासचिव )
चेतन चंदेल ( प्रवक्ता )
कार्यक्रम आयोजन समिति रायपुर मो _ 9111184000

1 comment:

  1. अब बाबा घासीदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जाना चाहिए क्योंकि अब छत्तीशगाडियो की सरकार बनी है, जोकि दील से अपने लोगों की जयंती मनाई जाएगी, पहले सिर्फ हम chattishgadeon को खुश करने के लिए मनाया जाता था क्योंकि उनको हमारे वोट और cgके के पैसे की लूटमार करनी होती थी।मुझे गर्व है कि अब छत्तीशगरियो की सरकार बनी है... जय छत्तीशगड़

    ReplyDelete