एक नई पहल की शुरुवात पत्रकारो अवम् जनप्रतिनिधियो ने लिया अपने जन्मदिन पर पौधरोपण का संकल्प, ऐसी पहल के रूप मे आज पत्रकार पवन बंजारे ने अपने जन्मदिन पर लगाया 10 पौधे मुक्तिधाम पर लगा कर अपना जन्मदिन को यादगार बनाया, और अपने साथियो सहित शपथ भी दिलाया की सब अपने जन्मदिन के दिन पर्यावरण को सुरक्षित रखने संकल्प लिये, आज के दिन दुर्ग ग्रामीण पत्रकार संघ उतई अंडा के सक्रिय सदस्य पवन बंजारे के जन्मदिवस पर हरा भरा नगर हो हमारा के तहत मुक्तिधाम उतई में फलदार बादाम का पौधा रोपण किया गया। इस तरह के संकल्प लेने वाले मे दुर्ग ग्रामीण पत्रकार संघ अध्यक्ष रोशन सिंह बम्भोले महासचिव सुरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष संजय साहू डोमन साहू सचिव राजेन्द्र साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी गुरु घासीदास गुरुद्वारा समिति उतई अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ पार्षद नरेंद्र साहू प्रहलाद वर्मा शिक्षक श्रवण यादव किशोर साहू ,सतीश बौध्द ,महासचिव , जॉर्नलिस्ट यूनियन ,सतीश पारख, भागवत बंजारे समाजिक कार्यकर्ता ,धनेश बंजारे, स्वाति पटेल, प्रभा निर्मलकर, लता सोनवानी तोरण ठाकुर चुरामन पेंदारिया इंद्रजीत सोनी पवन केशवानी संपादक राष्ट्रबोध्, दिलीप कुमार, घनश्याम गजपाल, डोमन् हिरवानी, ओमप्रकाश बंजारे, तरूण बंजारे, पुरेन्द्र जांगड़े, विजय साहू, माखन साहू, हिमानी गायकवाड, मिथलेश गायकवाड संकल्प लेते हैं प्रतिज्ञा किये, । इस अवसर पर राष्ट्रबोध के प्रधान संपादक पवन केशवानी ने कहा की इस तरह के कार्य से मानव समाज सहित पूरी दुनिया को फायदा होता है जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है, इसे हम सब इसे प्रतिज्ञा स्वरूप लेंगे, इसीप्रकार दुर्ग ग्रामिण पत्रकार अध्यक्ष रोशन बमभोले ने भी अपने जन्मदिन पर पौधरोपण की प्रतिज्ञा लेते हुए कहा की ऐसे नेक् पहल हर सदस्य करेंगे।

No comments:
Post a Comment