Sunday, 10 February 2019

लोकमहोत्सव से मिलता है कलाकार, बी एल कुर्रे के प्रयास बेकार नही जाएगा - पद्म विभूषण तीजन बाई ,, * कलाकारों का सम्मान ही मेरा सम्मान है अंतरराष्ट्रीय पंथी नर्तक डॉ आर एस बारले के सहयोग से संभव हो पाया* - बी एल कूर्रे

नवयुवक सतनाम समिति एवम् एम जे आर सेवा संस्थान लहंगा के संयुक्त तत्वाधान मे लोककला महोत्सव, समाजिक समरसता एवम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यअथिति सतनामी समाज के आराध्य गुरु प्रियंका माता थी, अध्यक्षता पद्मविभूषण तिजन बाई थी। विशेषअतिथि मे पूर्व वन संरक्षक के के खेलवार, डिई ओ महासमुंद बी एल् कुर्रे, मनिष् बंजारे, एस आर बांधे, त्रिलोक बंजारे, सरपंच अरुण मढ़रिया थे। कार्यक्रम के शुरुवात पंथि के नृत्य से हु इस अवसर पर प्रदेश भर के कलाकारों सहित विभूतियों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि प्रियंका माता ने कहा की ऐसे ऐतिहासिक आयोजनों के लिए मैं बी एल कूर्रे को धन्यवाद देती हु, जिससे समाज के भंडारी, सटीदार, व् गुरु परंपरा वाले समाज को अवश्य ही आने वाली पीढी को फायदा होगा। अध्यक्षता कर रही पद्म विभूषण से सम्मानित तिजन् बाई ने कलाकारों को महत्व देते हुए बताया की समाज व गाँव मे ऐसे लोककला से गाँव मे छुपे हूये कलाकारो को सामने आने का मौका मिलता है, और वही कलाकार आगे बढ़ता है। इस कार्यक्रम को अंतराष्ट्रीय पंथी नर्तक डॉ आर एस बारले ने मार्गदर्शन किया, इस कार्यक्रम का आभार बी एल कुर्रे ने की। संचालन भूपेंद्र कुमार चाणक्य ने की। इस कार्यक्रम मे पी डी बेर्रे, आर के महिलांग, बुधलाल बर्रे, पंचम दिवाकर, महेश दिवाकर, कमलेश महिलांग, रूपेन्द्र दिवाकर, आशीष, यूमेंद्र रत्रे, प्रदीप देशलाहरे, आशाराम बार्रे, प्रमोद मारकंडे,  धरमदास बर्रे,  संनत्  बंजारे, बीरेंद्र बंजारे, तुम्मान जांगड़े। ___________________________इनका हुआ सांस्कृतिक मंचन  ---------------- सतनाम चौका पार्टी लहंगा, पंडवानी गायक शांतिबाई चेलक, रामधुनि, जय छतीसगढ़ बालक रामधुनी मंडली, भाखारा, जय गरियाँ बाबा आदिवासी मान्दरी, एवम गेढि नृत्य, सत के प्रचार पंथि दल पिटोरा, मनमोहना फाग मंडली, धमतरी, आरूग् फूल लोकमंच, भिलाई, भरथरी अमृता बारले, लोकसरगम्, पप्पू चंद्राकर, मशाल  के अंजोर खड़े साज, मोर मयारु, गुरुर, पीतांबर साहू, जिम्मि कांदा ___________________________इन कलाकारों एवम हस्तियों को मिला सम्मान    ------ प्रभा यादव - को हब्बीब तनवीर सम्मान, मिलापदास बंजारे को देवदास बंजारे सम्मान, शांतिबाइ चेलक को झाडुराम देवांगन सम्मान, उदय कोसरे व तारण कोसरे को लाल जी बर्रे सम्मान, भूपेंद्र चानक्या, संजु यादव, तुम्मन् जांगड़े को सामूहिक रूप से आर एस बारले सम्मान  से नवाजा गया।

Friday, 8 February 2019

भूपेश बघेल का पहला छतीसगढ़िया बजट, अब होगा युवाओ, गरुआ, नरुआ, बारी, घुरवा के दिन बहुरेंगे

बजट की प्रमुख घोषणाएं, मिलेगा लाभ

० 400 यूनिट का घरेलू बिजली बिल होगा आधा।
० मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसाईयों का मानदेय बढाय़ा। मानदेय 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपए किया।
० पांच नए फूड पार्क, 50 करोड़ का प्रावधान
० विधायक निधि बढ़ाकर 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपए किया, 182 करोड़ का प्रावधान
० गरीब परिवारों को प्रतिमाह 35 किलो चावल
० 30 लाख किसानों को मिलेगा कर्जमाफी का लाभ
० 21 हजार 500 करोड़ का कृषि बजट
० किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया
० कृषि वृद्धि दर 6.9
० पुलिस भत्ता के लिए 45 करोड़ का प्रावधान
० दुर्ग जिला, ग्राम मर्रा व बेमेतरा में नवीन कृषि महाविद्यालय
० नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ के तहत हर गांव में दुग्ध संग्रहण केंद्र, हर गांव में तीन एकड़ में बनेगा गौठान।
० गोबर गैस प्लांट के लिए हर गांव में १० युवाओं को प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के बाद २ लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
० मनरेगा को जोड़ा जाएगा कृषि से।
० एससी, एसटी छात्रों के भोजन की राशि 500 से बढ़ाकर 700 किया।
० प्री मैट्रिक छात्रावास, आश्रम में रहने वाले छात्रों का स्कॉलशिप 900 से बढ़ाकर 1000 रुपए किया।
० शिक्षा- 25 हाई स्कूलों का हाई सेकंडरी में उन्नयन।
० जिला बालोद में महिला विद्यालय की स्थापना।
० हर संभाग में बनेगा कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल।
० खेल कूद के विकास के लिए प्रत्येक संभाग में 55 खेल प्रशिक्षकों का पद स्वीकृत
० दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया।
० बालोद में रिसर्च पुनर्वास की स्थापना।
० स्वास्थ्य- गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगी 242 नर्सों की भर्ती ।
० यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम होगा लागू।
० अस्पतालों की सफाई के लिए 15 करोड़ रुपए।
० जगदलपुर में बनेगा मल्टी स्पेशयिलिटी

Wednesday, 6 February 2019

पाटन ब्रेकिंग - लापता ज्वेलर्स पैसे के लालच मे कुछ अपराधियो के शिकार हुये, ज्वेलर्स पैसा ही बना कारण


भिलाई उतई।बिग ब्रेकिंग न्यूज। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से लापता कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक रिसाली निवासी हरिप्रसाद देवांगन की अपहरणकर्ताओं ने हित्या कर दी है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपियों ने ज्वेलर्स संचालक की हत्याकर शव को जलाना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर बुधवार को पाटन क्षेत्र के एक खेत में पहुंच कर शव को अपने कब्जा में लिया। पुलिस के विरष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हरिप्रसाद की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को जला दिया था। चोरी के इरादें से आरोपियों ने ज्वेल्र्स का अपहरण किया था। आरोपियों ने बतया कि हरिप्रसाद की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने को लेकर लम्बे समय से रेकी कर रहे थे। उसे मरोदा शीतला तालाब के पास से कार से उसे अगवा किया था।
उसे दुकान ले जाकर आरोपियों ने बाकायदा दुकान का ताला खेला और उसी स्थान पर चाबी लटका दिया जहां पर हरिप्रसाद रखता था। बड़ी बात यह है कि लकड़ी की आलमारी में छोटा सा ताला लगा था, लेकिन आरोपी उसमें रखे 800 ग्राम सोना और 46 किली चांदी को नहीं ले गए।
अपहरण के दूसरे दिन 19 जनवरी को हरिप्रसाद की साइकिल रिसाली शीतला मंदिर के पास टूट-फूटी हालत में मिली थी। यह वही रास्ता है जहां से हरिप्रसाद रोज पाटन से आने के बाद मरोदा में बस से उतरकर साइकिल से घर जाते थे।

: ⚡हरिप्रसाद देवांगन  पाटन भिलाई  की जली लाश के पास अपराधी व पुलिस जाँच कर रही है ⚡ कृष्णा जेवलर्स पाटन के संचालक  हरिप्रसाद देवा़ँगन को देमार के 4 लड़के उम्र 20 से 25 वर्ष सुनियोजित ढंग से योजना बनाकर  घटना को अंजाम दिया 18 जनवरी 19 को चारो लड़के घटना की तैयारी किये पिछले कई दिनो से नजर रखे थे।  उसी दिन फुण्डा मे बड़े चोरी करने का षडयंत्र किये   दुर्ग से  लाल रंग की महिन्द्रा S U V  100 गाड़ी बुकिंग किए उतई भट्ठी मे शराब पीये सेलूद पहुँच कर गाड़ी का दोनो नंबर प्लेट बदले पाटन पहुचे हरिप्रसाद देवान्गन दुकान बंद किए वापस निकले बस से चारो  कार से बस का पीछे किये टंकी मडोदा  से सायकल लेकर हरिप्रसाद निकले  चारो पीछे किये बी आर पी चौक के आगे रिसाली रोड मे जानबूझ कर पीछे से सायकल को ठोके हरिप्रसाद को उठकर हस्पील ले जने के बहाने चारो गाड़ी मे बिठाकर धनोंरा होते हुऐ उतई मे  पहुचे दारू पी के गाड़ी मे गला दवा के हरिप्रसाद का हत्या कर दिए गाड़ी का रीजनल नंबर प्लेट गोड्पेण्ड्रि मे बदले  साक्षय छुपाने मटिया रोड गए  बोतल टिफिन  वेग को जला दिए वापस रानीतरई रोड गए जगह न मिलने पर फिर अभनपुर रोड मे सोनपुर नाला के पास खेत मे गढ्ढा ख़न कर डेड  बाडी रख दिए पैरा ढक कर आग लगा कर जला दिये  वापस पाटन पहुचे  चंडी मंदिर के पास बजाज सो रूम के पीछे गाड़ी खड़ी कर पैदल बुद्दू तलाब होते हुऐ आजाद चौक ज्वेलर्स पहुचे ताला खोल कर गहना निकाले 1 किलो चांदी आर्टिफिशियल गहने रात्रि गश्त मे 102 की आवाज सुन कडरा पारा होते हुऐ कालेज के पास पहुचे  चांदी और 30000 रुपये आपस मे बाट कर आर्टिफिशियल जेव्लरी टोंलाघाट मे  फेक दिए चारो अपराधी आदतन चोर है 50 से ज्यादा चोरी कीये है  एस डी ओ पी पाटन पुलिस थाना पाटन के पुलिश अधिकारियो के सामने दिए अपने  बयान  दिये है ।⚡

Tuesday, 5 February 2019

दुर्ग जिले का चौथा निगम होगा, रिसाली उतई नगर निगम, अप्रैल से लेगा आकर, ताम्रध्वज साहू ने दिये अधिकारियो को निर्देश


 दुर्ग जिले मे होगा चौथा नगर निगम रिसाली,अप्रैल से लेगा आकर   - ताम्रध्वज साहू                                                पवन बंजारे,उतई।गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने पूर्व घोषणा अनुसार भिलाई निगम से रिसाली जोन को अलग कर रिसाली नगर निगम बनाने की बात कहीं गयी थी जिस पर महाकोशल से बात करते हुयें कहा की  इस दिशा मे अधिकारियो का निर्देश दे दिया गया है अप्रैल से रिसाली नगर निगम आकार लेने की शुरुवात हो जाएगी,                                          इस घोषणा से दुर्ग ग्रामिण की स्थिति अलग हो जाएगा जिसमे कई ग्राम पंचायत विकास की बाट जो रहे थे उनका विकास तीव्र गति से जाएगा। इस घोषणा के उपरांत भिलाई नगर निगम से 12 वार्ड जिसमे रिसाली, मरोड़ा, नेवई, डुण्डेरा, जोरातराई शामिल है वे रिसाली निगम मे शामिल हो जायेंगे उसी प्रकार कई ग्राम पंचायत जैसे खोपली, डुमरडिह, उमरपोटि, करगाडीह, बोरिगारका, पुराई, पौउवारा, घुंघसीडीह, मचादुर्, धनौरा, खम्हरिया जैसे 15 ग्राम पंचायत भी नए नगर निगम का हिस्सा बन सकेंगे।   _______________________ _____________________15 ग्राम पंचायत सहित उतई नगर पंचायत होगी मर्ज-   गृहमंत्री घोषणा अनुरूप रिसाली नगर निगम मे अब ग्राम पंचायत और उतई नगर पंचायत हो सकेगा शामिल,-------------------------------------------- जिसमे नियमानुसार 40 वार्ड से अधिक बनाना की आवश्यकता होती। जिससे स्पष्ट है बड़े ग्राम पंचायत को दो वार्ड मे जबकि छोटे पंचायत जो 1 वार्ड मे रखा जाएगा। _________________________________नगर पंचायत  उतई होगा अब रिसाली नगर निगम का अहम हिस्सा ------ रिसाली नगर निगम की परिकल्पना करे तो उतई नगर पंचायत ही बडा हिस्सा जो रिसाली के बाद आएगा, जिससे यहा के लोग उतई मे मुख्यालय की मांग करेंगे।   ________________________________उतई बसस्टैंड का मामला भी सुलझेगा  --- वर्षो से अपेक्षित रहे बसस्टैंड का मामला का भी हल निकल जाएगा जिससे क्षेत्र वाशियो को एक नए बहुप्रक्षित मांग पूरी हो जाएगी।
___________________________ विकास की गति होगी तीव्र--- वर्षो से सुस्त गति से चल रहे विकास के गति को मिलेगा रफ्तार, कम राजस्व वाले पंचायत मे भी होगा विकास। छोटे पंचायत जैसे डुमरडीह,खम्हरिया, खोपली मे राजस्व बहुत कम प्राप्त होता है, जिससे यहा भी विकास के लिए पैसे की कमी नही आयेगी।
_____________________________ गृहमंत्री की पहल का स्वागत करते है जिससे हमारे क्षेत्र मे विकास की गति और बढ़ेगी।                    कुलदीप सैनी     , उपाध्यक्ष नगर पंचायत उतई
_______________________________हमारे ग्राम पंचायत का सौभाग्य होगा की हमारी गाँव शहर के बराबर भागीदारी बने।                झमित् गायकवाड   , सरपंच,  उमरपोटि
_____________________________ भिलाई नगर निगम मे हमारा वार्ड जरूर आता है मगर मुख्यालय दूर होने से निगम का लाभ पूरी तरह नही मिल पाता,, रिसाली निगम होने से पर्याप्त सुविधाये मिल सकेगी ______ सतीश यादव,  जोरतरई
_______________________________अच्छा पहल है माननीय मंत्री जी का, हम स्वागत करते है                   चंद्रशेखर बंजारे,  धनोरा
_______________________________नगर पंचायत उतई मे कुछ काम होता भी नही है, बस स्टैंड का मामला अभी भी लंबित है, नगर निगम का तमगा मिलने से क्षेत्र विकास जरूर कदम चूमेगी           -    भीषम हिरवानी,  पूर्व जनपद सदस्य उतई
________________________________गृहमंत्री का यह महत्वकांक्षी प्लान है। रिसाली जोन् के पार्षदों के मांग पर भिलाई आयुक्त को निर्देश दिया गया है। इसका हम सम्मान करते है                 केशव बन्छोर, एमआई सी मेंबर, नगर निगम भिलाई
________________________________मंत्री का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसका नक्शा बनाना है, प्लान मे देरी  हो सकती है क्योंकि कितना वार्ड होगा, कितना हिस्से शामिल होंगे अभी कह पाना मुश्किल है                     एस के सुन्दरानी, आयुक्त नगर निगम भिलाई

Friday, 1 February 2019

समाज मे 24 घंटे धार्मिक आयोजन, उसके बाद भी अपराध् मे बढ़ोतरी, *न हो ऐसे दिखावा व लालची आयोजन, क्योंकि बदलनी है छतीसगढ़ को* ताम्रध्वज साहू

। उतई। शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई अवम् दाउ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय, मचादुर्, के संयुक्त रूप से वार्षिक स्नेह अवम पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यअतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी थे। अध्यक्षा संस्था के प्राचार्य महेशचंद्र शर्मा थे।, विशेष अतिथि के रूप मे भीषम हिरवानी जी थे,  । मुख्यअथिति  के आसंदी से  कैबिनेट मंत्री ने कहा की इस क्षेत्र मे विकास की कोई कमी नही आएगी, छतीसगढ़ शासन की योजना गड़बो नावा छतीसगढ़  के तहत काम कर रही है  छतीसगढ़ सरकार बच्चो के विकास के लिए हमेशा से तत्पर है, भीषम हिरवानी के निवेदन पर मंत्री जी ने कहा की इस कॉलेज के निर्माण जिसने मेहनत की उसके नाम होगा उतई महाविद्यालय का नाम का आसवासन भी दिया,, आगे मंत्री जी ने कहा की   इस कार्यक्रम  की बधाई देते हैं छात्र छात्राओ से कहा की  टीवी और मोबाइल से दूर रहकर ही आगे बढ़ा जा सकता है,जिससे हमारा समाज साथ दिशा मे जा सके,मोजुदा शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हूये      कहा की अब की शिक्षा सिर्फ़ कागज की डिग्रिया तक सीमित हो गयी है। इस कार्यक्राम को भीषम हिरवानी,  गौरी चंद्राकर  ,केशव हरमुख्  जितेंद्र साहू ने भी संबोधित किया।उनके साथ केशव हरमुख्, जितेंद्र साहूजी, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी चंद्राकर थे। इस कार्यक्रम मे खुमान साहू,  पुरेन्द्र वर्मा  रूपनारायन शर्मा, डिकेंद्र हिरवानी, महेंद्र सिन्हा,जनपद उपाध्यक्ष,दुर्ग,रवींद्र वर्मा, बहादुर सिंह नेताम्,संजय गोस्वामी,दिवाकर गायकवाड,तरूण बंजारे,किशोर साहू,जामवंत गजपाल, प्रवीन यदु,तोरण ठाकुर, गुलशन शर्मा, खुबीराम साहू,शत्रुहन साहू सहित महाविद्यालय  समस्त स्टाफ अवम् छात्रों की उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय का प्रस्तावना प्राचार्य महेशचंद्र शर्मा ने पढा, संचालन पी बसंत कला ने की।                       _________________________हमारी समिति ने दिया पैसा तब चालू हो पाया, उतई का महाविद्यालय   -- कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू -- अपने पुराने दिनों की याद ताजा करते हैं कहा की महाविद्यालय के लिए जगह भी नही थी भिलाई इस्पात संयंत्र के जगह को लेने के लिए पैसे नही थे, मगर हमारे समिति ने कर्ज करके पैसे जुटाये तब यह महाविद्यालय उतई को मिल पाया  _______                     _____________ समाज् मे 24 घंटे धार्मिक आयोजन फिर भी बढ़ता अपराध, न हो दिखावे या लालच मे धार्मिक आयोजन,- ताम्रध्वज साहू ---- साहू जी ने समाज सुधार के दिशा मे बोलते हूये कहा की हमारे आसपास, टीवी से लेकर हर जगह धार्मिक आयोजन होता है पर भी समाज को फायदा नही होता है तो यैसे आयोजन से क्या फायदा,,  मै कहता हु दिखावे की या लालच मे न हो धार्मिक आयोजन