भिलाई उतई।बिग ब्रेकिंग न्यूज। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से लापता कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक रिसाली निवासी हरिप्रसाद देवांगन की अपहरणकर्ताओं ने हित्या कर दी है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपियों ने ज्वेलर्स संचालक की हत्याकर शव को जलाना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर बुधवार को पाटन क्षेत्र के एक खेत में पहुंच कर शव को अपने कब्जा में लिया। पुलिस के विरष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हरिप्रसाद की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को जला दिया था। चोरी के इरादें से आरोपियों ने ज्वेल्र्स का अपहरण किया था। आरोपियों ने बतया कि हरिप्रसाद की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने को लेकर लम्बे समय से रेकी कर रहे थे। उसे मरोदा शीतला तालाब के पास से कार से उसे अगवा किया था।
उसे दुकान ले जाकर आरोपियों ने बाकायदा दुकान का ताला खेला और उसी स्थान पर चाबी लटका दिया जहां पर हरिप्रसाद रखता था। बड़ी बात यह है कि लकड़ी की आलमारी में छोटा सा ताला लगा था, लेकिन आरोपी उसमें रखे 800 ग्राम सोना और 46 किली चांदी को नहीं ले गए।
अपहरण के दूसरे दिन 19 जनवरी को हरिप्रसाद की साइकिल रिसाली शीतला मंदिर के पास टूट-फूटी हालत में मिली थी। यह वही रास्ता है जहां से हरिप्रसाद रोज पाटन से आने के बाद मरोदा में बस से उतरकर साइकिल से घर जाते थे।
: ⚡हरिप्रसाद देवांगन पाटन भिलाई की जली लाश के पास अपराधी व पुलिस जाँच कर रही है ⚡ कृष्णा जेवलर्स पाटन के संचालक हरिप्रसाद देवा़ँगन को देमार के 4 लड़के उम्र 20 से 25 वर्ष सुनियोजित ढंग से योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया 18 जनवरी 19 को चारो लड़के घटना की तैयारी किये पिछले कई दिनो से नजर रखे थे। उसी दिन फुण्डा मे बड़े चोरी करने का षडयंत्र किये दुर्ग से लाल रंग की महिन्द्रा S U V 100 गाड़ी बुकिंग किए उतई भट्ठी मे शराब पीये सेलूद पहुँच कर गाड़ी का दोनो नंबर प्लेट बदले पाटन पहुचे हरिप्रसाद देवान्गन दुकान बंद किए वापस निकले बस से चारो कार से बस का पीछे किये टंकी मडोदा से सायकल लेकर हरिप्रसाद निकले चारो पीछे किये बी आर पी चौक के आगे रिसाली रोड मे जानबूझ कर पीछे से सायकल को ठोके हरिप्रसाद को उठकर हस्पील ले जने के बहाने चारो गाड़ी मे बिठाकर धनोंरा होते हुऐ उतई मे पहुचे दारू पी के गाड़ी मे गला दवा के हरिप्रसाद का हत्या कर दिए गाड़ी का रीजनल नंबर प्लेट गोड्पेण्ड्रि मे बदले साक्षय छुपाने मटिया रोड गए बोतल टिफिन वेग को जला दिए वापस रानीतरई रोड गए जगह न मिलने पर फिर अभनपुर रोड मे सोनपुर नाला के पास खेत मे गढ्ढा ख़न कर डेड बाडी रख दिए पैरा ढक कर आग लगा कर जला दिये वापस पाटन पहुचे चंडी मंदिर के पास बजाज सो रूम के पीछे गाड़ी खड़ी कर पैदल बुद्दू तलाब होते हुऐ आजाद चौक ज्वेलर्स पहुचे ताला खोल कर गहना निकाले 1 किलो चांदी आर्टिफिशियल गहने रात्रि गश्त मे 102 की आवाज सुन कडरा पारा होते हुऐ कालेज के पास पहुचे चांदी और 30000 रुपये आपस मे बाट कर आर्टिफिशियल जेव्लरी टोंलाघाट मे फेक दिए चारो अपराधी आदतन चोर है 50 से ज्यादा चोरी कीये है एस डी ओ पी पाटन पुलिस थाना पाटन के पुलिश अधिकारियो के सामने दिए अपने बयान दिये है ।⚡


No comments:
Post a Comment